चुनाव प्रचार खत्म- बंदिशों मे सख्ती शुरू- ddnewsportal.com

चुनाव प्रचार खत्म- बंदिशों मे सख्ती शुरू- ddnewsportal.com
फाईल फोटो

चुनाव प्रचार खत्म- बंदिशों मे सख्ती शुरू 

कोरोना के बढते मामलों को देखते स्वर्णिम रथ यात्रा पर रोक सहित कई अहम निर्णय...... 

प्रदेश के चार नगर निगमों के चुनाव की समाप्ति पर जैसा कि लोगों ने सोंचा था वैसा ही हो रहा है। अब चुनाव प्रचार खत्म होता ही बंदिशों मे सख्ती शुरू हो गई है। हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोरोना को

लेकर गहन चर्चा की गई। इस बैठक में हिमाचल की स्थापना के 50 साल पूरा होने पर 15 अप्रैल से शुरू होने वाली स्वर्णिम रथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। आगामी आदेशों तक यह रोक जारी रहेगी। वहीं, शादी सहित अन्य सामाजिक व धार्मिक समारोह में भी लोगों की भीड़ को लेकर पांबदी लगाई गई है। अब इंडोर में 50 और खुले में 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं। वहीं, अंतिम संस्कार में भी 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग को सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए, ताकि कोरोना के मामलों में वृद्धि होने की स्थिति में संक्रमित लोगों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान की जा सके। भंडारों के आयोजन पर भी रोक रहेगी। हिमाचल मे यूके स्ट्रेन के कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है जिसे देखते हुए चुनाव प्रचार खत्म होते ही सही सरकार ने बंदिशों मे सख्ती कर दी है।