हिमाचल- लगेंगी कोरोना बंदिशें....... 20 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- लगेंगी कोरोना बंदिशें.......  20 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

हिमाचल- लगेंगी कोरोना बंदिशें.......

20 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

पुलिस कांस्टेबल की बल्ले-बल्ले
शिमला में मास्क होगा अनिवार्य 
सरिया के बाद अब सीमेंट उछला 
मंहगाई पर कांग्रेस ने घेरी सरकार 
हवा में ही रहते हैं मुख्यमंत्री: हर्ष
शिक्षक महासंघ ने उठाई ये मांगे 
900 रुपये प्रति क्विंटल बोनस मांगा
10 हजार स्कूलों में ये आयोजन
कर्ज तले डूबोए हिमाचली: मनीष 
सिरमौर- सैंकड़ों बीघा पर गेहूं खाक

सिरमौर कोरोना मुक्त और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- भारतीय किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांग...

भारतीय किसान यूनियन द्वारा हिमाचल के किसानों की गेहूं की कम पैदावार से उपजे हालात में सरकार द्वारा मदद जारी करने हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया है। एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब के माध्यम से भेजे गये इस ज्ञापन में यूनियन ने कहा है कि इस साल सर्दियों में अधिक बरसात और बाद में एकाएक गर्मी आने और नमी समाप्त होने से किसानो की गेहूं की पैदावार आधी रह गयी है। हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश सभी जगह किसान सरकार से आपदा राहत कोष से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसी तरह हिमाचल के किसान भी आपको यह ज्ञापन भेज कर किसानों को राहत देने की अपील करते हैं। आज प्रदेश में सबसे अधिक गेहूं

पैदा करने वाले पाँवटा साहिब के किसान मौसम की इस मार से बुरी तरह त्रस्त हैं और बहुत के पास तो अगली फसल के लिए खाद बीज खरीदने तक की हिम्मत नहीं बची है। इस साल खाद बीज़ दवाई के दामों में हुई बढ़ोतरी पहले ही किसानो के कमर तोड़ चुकी है और अब इस मौसम की मार और आगजनी ने बाकी हौसला भी खत्म कर दिया है। पिछले दिनों प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यूक्रेन संकट के चलते पूरे विश्व को गेहूं उपलब्ध करवाने की बात की गयी थी। जिसके लिए हिमाचल के किसान भी अपना सहयोग करेंगे, अगर उनको इस समय कोई राहत पैकेज केंद्र सरकार या राज्य सरकार घोषणा करे और तब तक 900 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देकर किसानो को तत्काल सहायता की जाये। इस मौके पर राज्य अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी, ब्लॉक अध्यक्ष जसविंदर बिलिंग, चरणजीत जैलदार, गुरजीत नंबरदार, अर्जुन वनवैत , भूपिंदर सिंह, परविंदर सिंह ,लियाकत अली, रंजीत सिंह आदि शामिल रहे। 

2- सिरमौर में 27 अप्रैल को होगा मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत साक्षात्कार।

मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की छंटनी के बाद 27 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे साक्षात्कार का आयोजन उपायुक्त, सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में होगा। यह जानकारी महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र ज्ञान चन्द चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उद्योग या सेवा क्षेत्र में उपक्रम स्थापित किये

जा सकते हैं। इस स्कीम में 1 करोड़ रुपये तक के प्रोजेक्ट मंजूर किये जा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत 60 लाख तक के मशीनरी, उपकरणों, विनिर्माण पर 25 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन हिमाचल उद्योग विभाग के वेबसाइट www.mmsy.hp.gov.in पर कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। 

3- हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मे स्पोर्टस वीक शुरू, चार दिनों तक होगा आयोजन।

हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह पांवटा साहिब के हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मे चार दिवसीय स्पोर्टस मीट का आयोजन शुरू हो गया है। इस मीट का शुभारंभ खेल शपथ लेकर किया गया जिसमे सभी विद्यार्थियो ने खेल भावना बनाए रखने की शपथ ली। उसके बाद विगत वर्ष के चैंपियन ने

मशाल जलाकर खेल प्रांगण का चक्कर लगाया। उसके बाद राष्ट्र गान हुआ। संस्थान की डायरेक्टर डाॅ प्रीति गुप्ता ने सभी विद्यार्थियो का मनोबल बढ़ाया और सभी से खेल भावना बनाए रखने का आह्वान किया। काॅलेज की प्रधानाचार्या डाॅ उज्जवल नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी। जिसमे खिलाड़ी क्रिकेट सहित फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, शतरंज और कैरम सहित रेस की स्पर्धाएं आयोजित होंगी। 

4- हिमाचल प्रदेश के 10 हजार स्कूलों में ये काम करेगा महासंघ। 

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से संबद्ध एवं प्रबद्ध हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हिमाचल प्रदेश के दस हजार विद्यालयों में जाकर भारत मां का चित्र भेंट कर स्वातंत्र्य समर के अमर बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। स्वतंत्रता के संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले असंख्य ज्ञात और अज्ञात नायकों के बारे में शिक्षकों, विद्यार्थियों और समाज के लोगों को गोष्ठियों,चर्चाओं और उद्बोधन के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रमों का आयोजन एक अगस्त को एक साथ सभी विद्यालयों में किया जाएगा। आयोजन समितियों के माध्यम से भारत माता के जयकारों के साथ विद्यालय परिसर तक रैली के माध्यम से जाकर वहां पर स्थानीय स्तर के स्वतंत्रता सेनानियों और युद्धों में भाग लेने

वाले सैनिकों को या उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। महासंघ के जिला सिरमौर के अध्यक्ष विजय कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता अमृत महोत्सव आयोजन समिति के गठन के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की विशेष बैठक सरस्वती विद्या मंदिर पांवटा साहिब में 22 अप्रैल,2022 को 1 बजे अपराह्न से लेकर 3 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी। जिसमें सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी, खंड कार्यकारिणी और मंडल कार्यकारिणी भाग लेगी। इस बैठक में उक्त कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। 

5- हिमाचल पर हो चुका है करोड़ों का कर्जा, सरकार फिर ऋण की तैयारी में: मनीष

हिमाचल प्रदेश पर पहले ही करोडों रूपये का कर्ज हो चुका है और सरकार फिर से ऋण लेने की तैयारी कर रही है। यह बात पांवटा साहिब मे आयोजित पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश पर इतना कर्जा पहले ही हो चुका है कि इसका मतलब सीधे तौर पर हिमाचल का बच्चा बच्चा कर्ज में डूब जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल पर कर्ज 65 हजार करोड़ पहुंच गया है, ये पैसा आखिर गया कहां, ना हिमाचल में बेरोजगारी कम हुई, बल्कि बढ़ गई, ना नए स्कूल बने, ना नए अस्पताल बने, अस्पतालों में दवाएं नहीं मिल रही, ना टूरिज्म सेक्टर में

सरकार ने पैसा लगाया । कहां गया ये पैसा, क्या ये सारा पैसा बीजेपी के विधायक, नेता व मंत्री खा गए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी तो दिल्ली सरकार पर भी करोड़ों का कर्जा पिछली दोनों सरकारों ने छोड़ा था। आज 6 साल में अरविंद केजरीवाल ने सब खत्म ही नहीं किया बल्कि दिल्ली देश की पहली ऐसी सरकार है जिसका बजट सरप्लस है। हिमाचल में बीजेपी सरकार के फिर कर्जा लेने का मतलब है कि पिछले साढ़े चार साल में ये सब खा गए, नेताओं ने सारा पैसा डकार लिया। इससे साफ होता है  कि इस सरकार में दबा कर भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी जांच होनी चाहिए। आम आदमी पार्टी मांग करती है इसकी जांच हो। इस दौरान अतर सिंह कपूर और जगदीप ठाकुर भी मौजूद रहे। 

6- मुख्यमंत्री हवा में और जमीन पर कुछ नही: हर्ष वर्धन

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोला है। बुधवार को क्षेत्र के लोजा मानल में जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हवा में ही घूम रहे हैं और जमीन पर घोषणा के अलावा कुछ नही हुआ। महगाई चरम सीमा पर है मुख्यमंत्री के पास ही महंगाई रोकने का कोई प्लान नही है। मुख्यमंत्री फ्लॉप साबित हो चुके है। चुनाव नजदीक आते ही झूठी घोषणा का अंबार लगा दिया है, चुनाव नजदीक आते ही  फ्री की ओर

घोषणा की कर रहे है इससे पहले 4 साल सौये रहे और हिमाचल को हजारों करोड़ रूपये के कर्जे में डूबो गये। इस दौरान कंवर सिंह ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस का दावा है कि कंवर सिंह क्षेत्र के पूर्व विधायक के मामा है। इस मौके पर उनके साथ शिलाई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीता राम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष एमआर पराशर, पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र राणा, जिला परिषद सदस्य विद्या देवी, महासचिव अतर राणा, जगत सिंह पूर्व प्रधान, जगत सिंह वर्तमान प्रधान नैनीधार, नैन सिंह पूर्व  प्रधान, यशपाल ठाकुर प्रधान, मदन ठाकुर सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।  

7- पांवटा साहिब मे आगजनी से सैंकड़ों बीघा में खड़ी गेंहू खाक। 

पांवटा साहिब के बहराल गांव में खड़ी फसल में आग लगने से सतनाम सिंह, महिमा सिंह, जगजीत सिंह, रघुविंदर सिंह, राकेश, सज्जन सिंह, करनैल सिंह और जसविंदर सिंह आदि किसानों की कम से कम 300 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है। आगजनी का कारण खेतों के उपर से गुजर रही

बिजली की लाईन बताई जा रही है। किसानों का कहना है कि लाइन की तारों के आपस मे टकराने से स्पार्क हुआ और खेतों मे आग लग गई। देखते ही देखते ये आग सैंकड़ों बीघा गेंहू के खेतों को अपनी चपेट में ले गई। इसके इलावा कई किसानों का पशु चारा और फलदार पौधे पॉपुलर के पेड़ भी आग की चपेट में आ गए हैं। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन की टीम भी पहुंच कर किसानों की मदद में जुटी रही।

8- ट्रक की चपेट में आने से तेंदुए की मौत। 

पांवटा साहिब-नाहन एनएच पर एक तेंदूआ ट्रक की चपेट मे आ गया। टक्कर लगने से तेंदुए की मौत हो गई है। पुलिस ने आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 9:20 बजे एक Tata- 407, HR नम्बर के ट्रक चालक ने सडक NH-07 करोंदा वाली घाटी नजद सुखचैनपुर के पास तेज रफ्तारी से अपने ट्रक को चलाते हुए सडक पार कर

रहे एक तेंदुए को टक्कर मार दी और ट्रक चालक अपने ट्रक को लेकर मौका से फरार हो गया। उक्त हादसे में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना  के सम्बन्ध में मामला दर्ज करके मृतक तेंदुए को आगामी कार्यवाही हेत वन विभाग के सुपुर्द किया है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है। 

(हिमाचल)

1- जरूरत पड़ी तो फिर लगायेंगे पाबंदी: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि यदि ज़रूरत पड़ी तो फिर से कोविड बंदिशों को लागू किया जाएगा। बढ़ती गर्मी के चलते बाहरी राज्यों से हिमाचल में सैलानियों के जमावड़े में लगातार इजाफा होने से कोविड की चौथी लहर की आशंका के बीच मुख्यमंत्री का रह बयान आया है। पड़ोसी राज्यों में कोरोना कि चौथी लहर ने दस्तक देनी शुरू कर दी हैं। जिसके चलते पड़ोसी राज्यों में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहने व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर एडवाइजरी जारी की हैं। हिमाचल सरकार भी

सख्ती करने पर विचार कर रही है। देश के उत्तर भारत में कोरोना की चौथी लहर की दस्तक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अभी बढ़े नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से पड़ोसी राज्यों में कोविड की चौथी लहर ने दस्तक दी है। इसे को मद्देनजर रखते और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल्द बैठक कर प्रदेश में भी एहतियातन कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी हो चुकी है। कुछ चीजों को लेकर पाबंदी की भी जरूरत होगी तो उसे भी लागू किया जाएगा।

2- यहां मास्क पहनना किया जाएगा अनिवार्य।

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण हिमाचल प्रदेश में भी मास्‍क पहनना अनिवार्य किया जाएगा। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते रहे तो प्रदेश में पाबंदियां लागू हो सकती हैं। शिमला जिला प्रशासन ने इस संबंध में संज्ञान लिया है। जिला प्रशासन इस संबंध में बैठक कर जल्‍द ही आदेश जारी करेगा। दरअसल, शिमला में रोजाना अन्‍य राज्‍यों से हजारों पर्यटकों की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने संज्ञान लिया है। ऐसे में जल्‍द ही कोविड नियमों का पालन सुनिश्‍चित करवाने का आदेश जारी होगा। प्रशासन मास्‍क पहनना अनिवार्य करने पर विचार कर रहा है। इसके तहत मास्‍क न पहनने वाले पर्यटकों व स्‍थानीय लोगों पर कार्रवाई का प्रावधान भी किया जाएगा। जिला प्रशासन ने पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखने के बाद यह फैसला लिया है कि आने वाले दिनों में मास्‍क की अनिवार्यता को फिर से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही शारीरिक दूरी और लोगों को कोरोना के सभी नियमों का पूरी तरह से पालन करने की हिदायत भी जारी की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से इसका पूरा खाका तैयार किया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली से लेकर देश के अन्य राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए पहले से ही एहतियातन इन कदमों को उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन की ओर से शीघ्र ही मसले पर एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से लेकर अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाया जाएगा। बैठक में इसका खाका तैयार किया जाएगा कि किस किस तरह से कैसे कैसे नियमों को लागू किया जाए।

3- मंहगाई की मार- सरिया के बाद अब बढ़ गये सीमेंट के भी दाम। 

देश पर मंहगाई की मार जारी है। सरिया के दाम बढ़ने के बाद अब सीमेंट भी पीछे नही रह रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी मंहगाई चरम पर है। प्रदेश में पिछले चार माह के भीतर सीमेंट के दाम दूसरी बार बढ़ गए। सीमेंट कंपनियों ने अब मंगलवार को प्रदेश भर में सीमेंट के रेट 25 से 30 रुपये रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं। 25 से 30 रुपये वृद्धि के बाद बाजार में परचून विक्रेताओं के पास 455 से 460 रुपये प्रति बैग पहुंच रहा है। इस दाम पर परचून विक्रेताओं का लाभ अतिरिक्त रहेगा। निचले हिमाचल में पूर्व में सीमेंट के दाम

435 रुपये प्रति बैग, जबकि ऊपरी हिमाचल में 440 रुपये प्रति बैग था। एसीसी और अंबुजा समेत अन्य सीमेंट कंपनियों ने इसी साल जनवरी में भी प्रति बैग दाम में 10 रुपये की वृद्धि की थी। यदि बात अक्तूबर 2017 की करें तो उस समय हिमाचल प्रदेश में सीमेंट का दाम 350 रुपये प्रति बैग था। तब से लेकर अब तक 105 रुपये से 110 रुपये तक दाम बढ़ चुके हैं। अब निचले हिमाचल में करीब 455 और ऊपरी हिमाचल में 460 रुपये तक सीमेंट का बैग मिलेगा। एसीसी सीमेंट के अधिकारियों अमिताभ सिंह और सुनील चंदेल ने कहा कि कोयला और डीजल के दाम में वृद्धि के कारण सीमेंट के दाम बढ़े हैं। 

4- मंहगाई पर कांग्रेस ने आड़े हाथों ली सरकार, राठौर बोले...

पेट्रोल डीजल के बाद सीमेंट और सरिया के दामों में हर रोज बढ़ोत्तरी पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। सीमेंट कंपनियों ने 35 रूपये प्रति बैग तक दाम बढ़ा दिए हैं जिस पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस ने सरकार पर सीमेंट कंपनियों को जनता को लूटने की खुली छूट देने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में सीमेंट तैयार होता है, लेकिन प्रदेश की जनता को ही सीमेंट महंगा दिया जाता है ओर पड़ोसी राज्यों को सस्ते दामों पर सीमेंट मुहैया करवा जा करवाया जा रहा है। सीमेंट कंपनियों पर सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है। कंपनी मनमर्जी तरीके से दाम बढ़ा देती हैं प्रदेश में सीमेंट के दामों में 35 रुपए की वृद्धि कर दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सीमेंट कंपनियों से पहले वार्ता करने की बात कही थी और दाम ना बढ़ाने को कहा था लेकिन कंपनियां आए दिन सीमेंट के दामों में वृद्धि कर रही है जिसस जिसे आम व्यक्ति को अब अपना आशियाना बनाना मुश्किल हो गया है। राठौर ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री मुफ्त देने की घोषणाए कर रही हैं वही दूसरी तरह जो जरूरत की वस्तुएं हैं उनके दाम हर रोज बढ़ाकर आम लोगों की कमर तोड़ी जा रही है। प्रदेश में

सब्जियां खाद्य वस्तुओं के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं और लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ मकान बनाने वाले वस्तुएं के दामो में  वृद्धि की जा रही है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 4 महीनों में सीमेंट के दामों में 50 रुपए तक की वृद्धि हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सीमेंट कंपनियों के साथ जल्द वार्ता कर सीमेंट के दामों में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की। वहीं, परिवहन निगम की बसों को लेकर भी  कुलदीप राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने निगम को पंगु बना कर रख दिया है। सरकार एक तरफ परिवहन निगम के चालकों परिचालकों को वेतन नहीं दे पा रही है और आए दिन बसें सड़को पर खराब हो रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार महिलाओं को बसों में आधा किराया देने का की घोषणा कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पहले परिवहन निगम की बसों को दुरुस्त करना चाहिए सरकार नई बसें खरीदी लेकिन जो पहले से बसे हैं उनका सही से रखरखाव भी करें।

5- शिक्षक महासंघ ने शिक्षा निदेशक के समक्ष उठाई शिक्षकों की मांगे।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशक डॉ पंकज ललित से मिला और दो वर्ष पूरे कर चुके टीजीटी को नियमित तुरंत नियमित करने, जेबीटी से टीजीटी प्रोमोशन की तिथि को 15 मई से बढ़ा कर 31 मई तक बढ़ाने, SMC अध्यापको को क्लॉज़ 9 हटाने ओर आकस्मिक अवकाश देने, अंतर जिला ट्रांसफर में फंसे शिक्षकों को संशोधन के बाद नियमित करने, प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मेडिकल अदायगी के स्थान पर  कैशलेस सुविधा का प्रावधान करने की मांग उठाई। इससे सरकार की आर्थिक बचत के साथ साथ फ्रॉड मेडिकल बिलों पर भी रोक लगेगी। महासंघ ने मांग को है कि  प्रदेश के कर्मचारियों को मैटरनिटी अवकाश के दौरान नियमितीकरण होने पर ज्वाइन

करने के बाद मिलने वाली छुट्टियों को यथावत रखा जाये। क्योकि जब छुट्टियों के नियम बनाये थे तब प्रदेश में अनुबंध निति नही होती थी।  प्रदेश के कर्मचारियों को मिलने वाली अर्जित अवकाश में लीव इन केश्मेंट 300 तक सिमित है और उसके बाद कर्मचारियों द्वारा छुट्टियाँ न लेने पर खुद लैप्स हो जाती है, जो सरासर गलत है। कर्मचारियों को 300 के उपर छुट्टियों को लेप्स न करे और उन्हे मेडिकल इमरजेंसी/ जरूरत पड़ने पर उपयोग में लाने के लिए सुविधा प्रदान की जाये। डाॅ पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हमेशा शिक्षको के विषयों को समय समय पर सरकार के समक्ष उठाता रहा है। निदेशक ने कहा कि टीजीटी अध्यापको का डाटा चेक हो रहा है। अभी 930 शिक्षको का रिकॉर्ड पहुंचा है। बाकी सारी औपचारिकता को पूरा कर मंगलवार तक टीजीटी के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। अंतर जिला ट्रांसफर में फंसे शिक्षकों के आदेश जिले को दे दिए जाएंगे ताकि सभी शिक्षको को नियमितीकरण का लाभ प्रदान हो सके।

6- पुलिस कांस्टेबल को मिला तोहफा- आठ साल की शर्त हटाकर रिवाइज्ड पे बैंड ओर ग्रेड पे किया लागू। 

हिमाचल प्रदेश में जय राम सरकार द्वारा पुलिस के कांस्टेबल को बड़ा तोहफा दे दिया है। पे बैंड को लेकर लंबे समय से चली आ रही मांग को सरकार ने मान लिया है। इस बाबत सरकार की और से अधिसूचना भी जारी हो गई है। इसके मुताबिक कर्मचारियों पर लगायी आठ साल की शर्त को हटा कर रिवाइज्ड पे बैंड ओर ग्रेड पे को लागू करने की बात कही गई है। 
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबलों को क्लर्कों और अन्य समकक्ष श्रेणियों की तर्ज पर ही पे बैंड और ग्रेड पे के वित्तीय लाभ मिलेंगे। राज्य सरकार के वित्त विभाग ने बुधवार को पुलिस कांस्टेबलों की संशोधित पे बैंड देने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। पुलिस कांस्टेबलों को पे बैंड व ग्रेड पे दो साल अनुबंध पर रहने के साथ दो साल का नियमित सेवाकाल पूरा करने पर दिया जाएगा। इससे पूर्व पुलिस कांस्टेबल यह लाभ आठ साल बाद दिए जाने से परेशान थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना की ओर

से जारी अधिसूचना के अनुसार कांस्टेबलों को प्रवेश स्तर पर 5910-20200 रुपये का पे बैंड और 1900 रुपये के ग्रेड पे का लाभ मिलेगा। इन्हें 7,810 रुपये का प्रारंभिक वेतन मिलेगा। एक जनवरी 2015 के बाद इन्हें 10,300-34,800 रुपये का पे बैंड मिलेगा, जबकि 3200 रुपये की ग्रेड पे मिलेगी। यह पे बैंड और ग्रेड पे उस अवधि के पूरा करने पर मिलेगी, जो अनुबंध सेवा प्लस दो साल की नियमित सेवा के बराबर होगी। उधर, इस निर्णय पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने भी सरकार का आभार व्यक्त किया है। प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, संगठन मंत्री विनोद सूद, मीडिया प्रमुख शशि शर्मा, रविन्द्र ओर राजेन्द्र, तथा प्रदेश कार्यकारिणी ओर जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जय राम सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को जो आर्थिक लाभ दिए हैं वह आज तक कभी नही मिले थे। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि पूर्व सरकार ने किस प्रकार कर्मचारियों का शोषण होता था इसका पुलिस कर्मचारी जीता जागता उदाहरण है। डॉ मामराज पुंडीर ने जय राम ठाकुर को कर्मचारियों के हितैषी, कर्मचारियों की पीड़ा को समझने वाले मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता है और सभी पुलिस के साथियो को बधाई देता है। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-