Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में होगा मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन, रोटरी क्लब इस दिन लगा रहा कैंप... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में होगा मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन, रोटरी क्लब इस दिन लगा रहा कैंप... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में होगा मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन, रोटरी क्लब इस दिन लगा रहा कैंप...

रोटरी क्लब पाँवटा साहिब और श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से पाँवटा साहिब में निःशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक ज्ञान चंद गोयल धर्मार्थ भवन, तारूवाला रोड, पाँवटा साहिब में लगाया जाएगा। शिविर में मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। सभी रोगियों को निःशुल्क दवा वितरित की जाएगी।

विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा परामर्श: कैंसर विशेषज्ञ फिजीशियन (जनरल) सर्जन (जनरल) शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ मनोरोग विशेषज्ञ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ नाक‑कान‑गला रोग विशेषज्ञ। रोटरी पाँवटा साहिब अक्सर स्वास्थ्य‑सेवा कैंप और सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, जिससे स्थानीय जनता को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिलती है।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रोटरी क्लब ने एक बैठक बुलाई जिसमें अंशुल गोयल अध्यक्ष, शांति स्वरूप गुप्ता महासचिव, डॉक्टर प्रवेश सबलोक अध्यक्ष प्रोजेक्ट, आनंद किशोर कैशियर, राहुल गर्ग, राखी डांग, एनपीएस सहोता, अरुण शर्मा और के एल चौधरी आदि मौजूद रहे।