Kafota: लाणी विद्यालय के नवनिर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य से एसएमसी संतुष्ट, अजय कुमार करेंगे आर ओ फिल्टर दान ddnewsportal.com

Kafota: लाणी विद्यालय के नवनिर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य से एसएमसी संतुष्ट, अजय कुमार करेंगे आर ओ फिल्टर दान ddnewsportal.com

Kafota: लाणी विद्यालय के नवनिर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य से एसएमसी संतुष्ट, अजय कुमार करेंगे आर ओ फिल्टर दान

नागरिक उपमंडल कफोटा के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय लाणी की विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक समिति की अध्यक्षा मलको देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें विद्यालय का समस्त स्टाफ व समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में विद्यालय के नवनिर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य की प्रगति की जांच की गई और अब तक हुए निर्माण कार्य की समीक्षा की जो बेहतरीन पाया गया। भवन निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है जिसकी सूचना कनिष्ठ अभियंता समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से विभाग को दे दी गई है। भवन के औपचारिक लोकार्पण के बारे में भी बैठक में चर्चा की गई जिसमें स्थानीय लोगों से विचार विमर्श करने के बाद लोकार्पण हेतु शासन, प्रशासन व विभाग से बात करने का निर्णय लिया गया।

विद्यालय में सेवारत टीजीटी नॉन मेडिकल कुमारी अनुपम के पति अजय कुमार का आना हुआ, जिन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के आग्रह पर विद्यांजलि योजना के अन्तर्गत विद्यालय के लिए एक आर ओ फिल्टर दान करने की इच्छा व्यक्त की। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा उनके इस नेक कार्य के आभार व्यक्त्त किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य सचिव एवं प्रभारी विजय कंवर टीजीटी, ज्ञान चंद शास्त्री, कुमारी अनुपम टीजीटी नॉन मेडिकल, एस एम सी सदस्य विनता देवी, सुनीता देवी, लीला देवी, रैनो देवी, अनिल कुमार, हुकमी राम, गुमानी देवी, सतपाल, कुलदीप आदि उपस्थित रहे।