हिमाचल- यहाँ अब एटीएम से मिलेगी ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट ddnewsportal.com

हिमाचल- यहाँ अब एटीएम से मिलेगी ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट ddnewsportal.com

हिमाचल- यहाँ अब एटीएम से मिलेगी ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट

इस जिला मे शुरू हुई सुविधा, ईसीजी से लेकर कई बीमारियों के टेस्ट की फेसिलिटी।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले में सरकार ने नई सुविधा शुरू की है। प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति में अब एटीएम से ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट मिलेगी। हिमाचल प्रदेश में पहली बार सरकार ने जनजातीय जिले में चार मेडिकल एटीएम की स्वीकृति दी है। इनमें ईसीजी से लेकर लोगों को कई बीमारियों के टेस्ट की सुविधा मिलेगी। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल

मारकंडा ने इसकी पुष्टि की है। घाटी में स्वास्थ्य की नई तकनीक शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह वैद्य ने बताया कि मेडिकल एटीएम एक एकीकृत कंप्यूटर बायो मेडिकल डायग्नोस्टिक सिस्टम है, जो टेली हेल्थ क्लीनिक को डॉक्टरों के साथ जोड़ने वाला इंटरनेट आधारित नेटवर्क है। अभी तक लाहौल-स्पीति जिले में

मेडिकल सुविधा को लेकर कोई ऐसी प्रयोगशाला नहीं है। लोगों को टेस्ट करवाने कुल्लू-मनाली जाना पड़ता है। मेडिकल एटीएम स्थापित होने से दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को घर-द्वार स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। ये एटीएम जिले में कहां स्थापित होने हैं, इसको लेकर अभी जगह चिह्नित नहीं की गई है।
बड़ी बात ये है कि मेडिकल एटीएम से 58 तरह के टेस्ट होंगे। इनमें बेसिक

कार्डियोलॉजी, ईसीजी, हार्ट बीट, शुगर लेवल, ब्लड टेस्ट के अलावा डेंगू, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, चिकनगुनिया, टायफायड, एचआईवी, मूत्र परीक्षण, कान का परीक्षण और त्वचा का परीक्षण शामिल हैं।