Paonta Sahib: माजरा में जिला स्तरीय ज्ञान मेला तथा संस्कृति महोत्सव का आयोजन, छात्रों ने विभिन्न स्पर्धाओं में दिखाई प्रतिभा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: माजरा में जिला स्तरीय ज्ञान मेला तथा संस्कृति महोत्सव का आयोजन, छात्रों ने विभिन्न स्पर्धाओं में दिखाई प्रतिभा
हिमाचल शिक्षा समिति जिला सिरमौर ने अपने वार्षिक कार्यक्रमों के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला का
आयोजन गुरुवार को सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च विद्यालय माजरा में किया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन के अध्यक्ष डॉ. अशोक सुखीजा, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग रहे। इस जिला स्तरीय विज्ञान मेले और संस्कृति महोत्सव में शिलाई, कमरऊ,
सतौन, पांवटा साहिब, माजरा आदि विद्यालयों के 111 प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
हिमाचल शिक्षा समिति जिला सिरमौर के जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज ने मुख्य वक्ता के रूप में विज्ञान के विविध पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित किया।
हिमाचल शिक्षा समिति जिला सिरमौर के महामंत्री रणदेव शर्मा और प्रांतीय सदस्य आरती पराशर ने भी विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
■ प्रतियोगिता के परिणाम:
बाल वर्ग के विज्ञान प्रश्न मंच में प्रथम स्थान पर कमरऊ के वंश तोमर, महक ठाकुर व देवांक्ष तोमर रहे। द्वितीय स्थान पर सतौन की सुनिधि, संस्कृति, जाह्नवी रही।
किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पर कमरऊ के निवेदिता चौहान, वेदिका ठाकुर व रिद्धि तोमर रही। द्वितीय स्थान पर सतौन की नेहा व पलक रही।
■ संस्कृत प्रश्न मंच:
शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पर सतोन के आरुषि, रिधिमा, दक्ष व द्वितीय स्थान पर पांवटा साहिब के बच्चे रहे।
बाल वर्ग में प्रथम स्थान पर कमरऊ के समक्ष ठाकुर, स्नाया ठाकुर व तनवी तोमर रहे और द्वितीय स्थान पर पांवटा साहिब के विद्यार्थी रहे।
वहीं किशोर वर्ग में भी प्रथम स्थान कमरऊ की निवेदिता चौहान, वेदिका ठाकुर और कनिष्का शर्मा रही। द्वितीय स्थान पर पांवटा साहिब के बच्चे रहे।
■ गणित प्रतियोगिता:
शिशु वर्ग में प्रथम स्थान: माजरा और द्वितीय स्थान: पांवटा साहिब ने हासिल किया।
बाल वर्ग में प्रथम स्थान: पांवटा साहिब और द्वितीय स्थान: माजरा ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर माजरा विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, प्रबन्धक अनिल गुप्ता तथा माजरा स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा, पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य संतन
नेगी, सतौन स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम शर्मा, कमरऊ स्कूल के प्रधानाचार्य पूरन चौहान, शिलाई स्कूल के प्रधानाचार्य तोताराम
और सभी स्कूलों से आए हुए अध्यापक गण उपस्थित रहे।
इस भव्य आयोजन ने विद्यार्थियों में विज्ञान और संस्कृत के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा का भी विकास हुआ।