हिमाचल- फीस बढ़ाने वाले निजी स्कूलों को जारी हुई चेतावनी ddnewsportal.com

हिमाचल- फीस बढ़ाने वाले निजी स्कूलों को जारी हुई चेतावनी ddnewsportal.com

हिमाचल- फीस बढ़ाने वाले निजी स्कूलों को जारी हुई चेतावनी 

शिक्षा निदेशालय ने पत्र भेजकर दिये ये निर्देश, फीस स्ट्रक्चर का ब्योरा भी तलब

हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशालय ने मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने वाले कई निजी स्कूलों को चेतावनी पत्र जारी किए हैं। इन स्कूलों को बढ़ाई गई फीस को जल्द से जल्द कम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा

सभी निजी स्कूलों से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए तय फीस स्ट्रक्चर का ब्योरा भी तलब किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा है कि बिना पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन (पीटीए) की सहमति के निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकते हैं। आम सभा के माध्यम से ही फीस को तय करने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों का पालन नहीं करने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, राजधानी

शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही निजी स्कूलों ने फीस में भारी भरकम बढ़ोतरी कर दी है। सोलन, मंडी, कांगड़ा सहित शिमला के निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी की अधिक शिकायतें आई हैं। शिमला में अभिभावकों ने इसको लेकर मोर्चा भी खोला हुआ है। शिक्षा विभाग और सरकार की ओर से कोरोना संकट के दौरान तय किए गए नियमों का पालन नहीं होने का आरोप लगाया जा रहा है। अप्रैल में अधिकांश निजी

स्कूलों की ओर से फीस जमा करवाने को लेकर अभिभावकों को मेसेज भेजे गए हैं। फीस बढ़ोतरी का विरोध होने पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने कड़ी कार्रवाई की तैयारी की है। इसी कड़ी में निजी स्कूलों को मनमाने तरीके से बढ़ाई गई फीस को कम करने के चेतावनी पत्र के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं। यदि फिर भी ये स्कूल नही मानें तो आगामी कड़ी कार्रवाई अमल मे लाई जा सकती है।