नाॅटी ने सिसोदिया को सौंपी ब्लूप्रिंट विजन 2030 डॉक्यूमेंट की प्रतिलिपि ddnewsportal.com
नाॅटी ने सिसोदिया को सौंपी ब्लूप्रिंट विजन 2030 डॉक्यूमेंट की प्रतिलिपि
शिक्षा के स्तर को सुधारने के दिये हैं सुझाव, केजरीवाल का शिक्षा माॅडल की हिमाचल को जरूरत।
हाल ही में आम आदमी पार्टी में मिले हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव अनिन्द्र सिंह नौटी ने मंगलवार को शिमला में दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से शिमला में शिक्षा पर आयोजित कॉन्क्लेव में खास मुलाकात के दौरान ब्लूप्रिंट विजन 2030 डॉक्यूमेंट की प्रतिलिपि भेंट की। जिसमे हिमाचल में स्कूल और शिक्षा का
स्तर कैसे सुधारा जाए इस पर बहुत से क्रांतिकारी सुझाव एक लंबी रिसर्च के बाद दर्ज किए गए हैं। नाॅटी ने कहा कि पहले भी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ भी ऐसे विषयों पर सार्थक चर्चा की गई थी और आज हिमाचल में भी इन सुझाव पर अमल हो सके इसकी हमें पूरी उम्मीद है। आज
के इस कॉन्क्लेव में प्रदेश के प्रख्यात शिक्षाविद, शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि अभिवावक छात्र आदि ने शामिल होकर अपनी समस्या और सुझाव प्रेषित किए। सभी ने एकमत होकर यह कहा कि हिमाचल में भी केजरीवाल जी का शिक्षा मॉडल लागू करने की सख्त आवश्यकता है। इसलिए आप को एक मौका देना चाहिए।