Paonta Sahib: आईटीआई में कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: आईटीआई में कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन
तीन कंपनियों को 250 अभ्यर्थियों की है जरूरत, इस दिन पंहुचे पाँवटा साहिब...
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब में आगामी 2 जून को प्रातः 10 बजे कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मैसर्ज एजीस प्रिसिजन प्रा0लि0 काला अंब, जिला सिरमौर, मैसर्ज बीएमसी सपीन कामिल बद्दी जिला सोलन तथा मैसर्ज सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लि0 शाहतलाई जिला बिलासपुर तीन कंपनियों को विभिन्न वर्गो के लगभग 250 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है।
यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि मैसर्ज एजीस प्रिसिजन प्रा0लि0 बद्दी में आईटीआई पास फिटर के 28, इलेक्ट्रीशियन के 12 तथा पलम्बर के 10 पद भरे जाने है। मैसर्ज सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लि0 को सिक्योरिटी गार्ड हेतु 12वीं पास 150 युवाओं की आवश्यकताहैं। मैसर्ज बीएमसी स्पिनिंग मिल में 8वीं से 12वीं तक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 50 युवक/युवतियों की आवश्यकता है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए तथा वह अपने साथ दो (2) पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ लेकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब में 2 जून को प्रातः 10बजे उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं।