हिमाचल में फिर बढ़ सकती है कोरोना बंदिशें ddnewsportal.com

हिमाचल में फिर बढ़ सकती है कोरोना बंदिशें ddnewsportal.com
फाइल फोटो: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश।

हिमाचल में फिर बढ़ सकती है कोरोना बंदिशें 

कैबिनेट की कल होने वाली बैठक में चौथी लहर से बचाव को लेकर होगी चर्चा, सूखे पर भी मंथन संभव...

हिमाचल प्रदेश में कोरोना बंदिशें फिर से बढ़ सकती है। कल यानि बुधवार को होने वाली हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना की चौथी लहर से बचाव को लेकर चर्चा होगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट प्रधान सचिव सुभाषीश पांडा के पास पहुंचेगी और मंत्रिमंडल की बैठक में कोविड-19 की वर्तमान

स्थिति को लेकर प्रेजेंटेशन होगी। कोरोना बंदिशों पर सख्‍ती कर सकती है। वैसे तो प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए मास्‍क पहनना अनिवार्य किया गया है। लेकिन अब चालान का आदेश भी जारी हो सकता है।
इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल की बैठक में नौकरियों का पिटारा खुलना तय माना जा रहा है। सभी सरकारी विभागों में रिक्त पड़े क्रियाशील पदों को भरने का विषय आएगा। प्रदेश के लोगों को 125 यूनिट बिजली नि:शुल्क दिए जाने

की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा का प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक में आएगा। अभी तक सरकार ने 60 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की थी और यह लागू भी हो चुकी थी।
प्रदेश में सूखे की स्थिति पर चर्चा हो सकती है। पहला मौका है कि राज्य में मार्च महीने के अंत में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए थे और अप्रैल में गर्मी

बढ़ने से स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। भले ही अभी तक राज्य में पेयजल संकट गहराने के उतने ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन शिमला शहर सहित प्रदेश के शहरी और कई स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी दूसरे-तीसरे दिन आ रहा है। इसके साथ ही फसलें भी सूखे से प्रभावित हुई है।