तबादलों पर लगी रोक....... 10 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

तबादलों पर लगी रोक.......  10 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

तबादलों पर लगी रोक.......

10 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

ज्वालामुखी-बगुलामुखी को सौगातें
कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 
भाजयुमो कार्यसमिति धर्मशाला में 
पन्नू की हिमाचल को फिर धमकी
चार दिन मौसम मेहरबान
पांवटा में माफिया की गुंडागर्दी 
तुड़ी को पंजाब जाएगी टीम
सिरमौर में 12वीं पास को नौकरी 
ऊर्जा मंत्री सुनेंगे जन समस्याएं

सिरमौर में आज 00 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा साहिब में खनन माफिया की सरेआम गुंडागर्दी, वन रक्षक पर जानलेवा हमला।

पांवटा साहिब में अवैध खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि आब विभाग के कर्मचारियों पर भी जानलेवा हमले किये जा रहे है। यहां पर  अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पर खनन एक दर्जन माफिया ने वन रक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। वन विभाग ने खनन माफिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे खनन करने वाले लोग वन रक्षक को गंदी गंदी गालियां भी दे रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। दो दिन पहले वन विभाग ने अवैध खनन के मामले में पांच ट्रैक्टर संचालकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। जिसके बाद से वन विभाग के कर्मचारी खनन माफिया के निशाने पर हैं। मंगलवार सुबह वन विभाग के वन रक्षक दीप राम शर्मा रामपुर वैली में गश्त करने गया हुआ था की देखा की यमुना नदी में कुछ ट्रैक्टर अवैध खनन की गतिविधियों

में लगे हुए थे। जब वन रक्षक दीप राम शर्मा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने लग गए तो खनन गतिविधियों में लगे हुए लोगों ने अन्य लोगों को फोन किया जिसके बाद करीब एक दर्जन माफिया हाथ में डंडे वह पत्थर लेकर वन रक्षक की तरफ भागे व डंडे से वार गाली गलौज करने लगे वनरक्षक ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद वन विभाग ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए वन रक्षक के उपर कुछ लोगों ने डंडों के साथ हमला करने का प्रयास किया है। जिनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवाई गई है। वहीं डीएसपी ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 

2- बलदेव तोमर की अगुवाई में सीएम से मिलेंगे SMC अध्यापक।

SMC अध्यापक संघ शिलाई ब्लाॅक का एक प्रतिनिधि मंडल सुरेन्द्र लिंगटा, बदलेव ठाकुर एवं (पूर्व जिला अध्यक्ष) एवं कुलदीप राणा की अध्यक्षता में खाद्य एवं आपूर्ति निगम बोर्ड के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर से उनके कार्यालय पांवटा साहिब में मिला। समस्त अध्यापक साथियों ने बलदेव तोमर को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जिसमें स्थायी पॉलिसी बनाने के विषय में विचार विमर्श किया गया। बलदेव तोमर ने SMC अध्यापकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले के समाप्त SMC

अध्यापकों का डेलीगेशन मुख्यमंत्री जी से मिलवाया जाएगा ताकि आपकी समस्याओं का समाधान हो सकें। सिरमौर जिले के समस्त एसएमसी अध्यापकों का डेलीगेशन खाद्य एवं आपूर्ति निगम बोर्ड के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर की अध्यक्षता में शीघ्र अतिशीघ्र मुख्यमंत्री से मिलेगा जिसमें सिरमौर में कार्यरत समस्त SMC अध्यापक भाग लेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में नेत्र सिंह पुंडीर, संदीप तोमर, किरण राणा, सुनीता पुंडीर, समता, जगपाल, विरेन्द्र सिंह, राजेश चौहान, कपिल छिन्टा, देवेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, लीमा चौहान, कुलदीप चौहान, नीलम तोमर, रेखा चौहान, रूपा चौहान, जयदीप, अनुराधा शर्मा, गीता राम इत्यादि मौजूद रहे। 

3- सिरमौर में तूडी की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के लिए अधिकारियों की टीम जाएगी पंजाब: गौतम

जिला सिरमौर में तूडी की कोई कमी नहीं है और इसकी उपलब्धता को आने वाले दिनों में भी सुनिश्चित बनाए रखने के लिए ज़िला से अधिकारियों की एक टीम कल पंजाब जाएगी और वहाँ से तूडी का प्रबंध करवाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य से बाहर पशु चारे के निर्यात पर प्रतिबंध के मददेनजर, जिला सिरमौर में तूडी व पशु चारे की उपलब्ध्ता सुनिश्चित बनाए रखने के लिए कृषि, पशुपालन और राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक टीम कल पंजाब जाएगी और वहाँ से तूडी का प्रबंध करवाएगी। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर किसी के पास तूडी व पशु चारे की कमी है तो वह 1077 टॉल फ्री नम्बर पर अपनी माँग दर्ज करवा सकता है जिस पर प्रशासन द्वारा उसे बाज़ार मूल्य पर तूडी व पशु चारा उपलब्ध करवाया जाएगा।

4- वीरेंद्र कश्यप कल नाहन में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक - उपायुक्त

हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में 11 मई 2022 को प्रातः 11 बजे नाहन के बचत भवन में जिला

प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी।

5- जिला सिरमौर के 12वीं पास युवा डिग्री सहित नौकरी हेतू करवाए पंजीकरण।

जिला सिरमौर के वर्ष 2021 में गणित विषय के साथ 12वीं पास या वर्ष 2022 में 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी आईटीआई कम्पनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के सहयोग से बिट्स पिलानी यूनिवर्सिटी और एमिटी यूनिवर्सिटी से नियमित डिग्री व नौकरी पाने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर स्थित नाहन अक्षय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए युवाओं को एचसीएल की अधिकारिक बेवसाइट www.hcltechbee.com के लिंक https://registrations.hcltechbee.com पर पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने बताया कि पंजीकृत आभार्थियों का कैम्पस इंटरव्यू राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन तथा राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा सहिब में करवाया जायेगा जिसके लिए उन्हें अलग से सूचित

किया जाएगा। अक्षय शर्मा ने बताया कि एचसीएल टेकबी प्रोग्राम 12वीं कक्षा के उन छात्र छात्राओं के लिए एक प्रारंभिक कैरियर प्रोग्राम है जो टेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाना चाहते हैं। टेकबी प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद एचसीएल में फुल-टाइम नौकरी मिलेगी। इस प्रोग्राम के दो भाग है क्लास रूम ट्रेनिंग और इंटर्नशिप जिसकी कुल अवधि 6-12 महीने है। इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को 10,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। ट्रेनिंग और इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर उम्मीदवार 2.2 लाख तक प्रति वर्ष प्रारंभिक वेतन कमाना शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि नौकरियों में सॉफ्टवेयर डवेलपर, डिजाइन इंजिनियर, टेक एनालिस्ट, डाटा इंजिनियर, स्पोर्ट एण्ड प्रासेस एसोसिएट। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार एचसीएल में नौकरी के दौरान बिटस पिलानी युनीवर्सिटी व एमिटी युनीवर्सिटी से नियमित डिग्री की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठायें तथा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के हैल्पलाइन न0-7018386074 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

6- ऊर्जा मंत्री 11 से 13 मई तक होंगे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर।

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुख राम चौधरी 11 से 13 मई तक पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ व उद्धघाटन करेंगे तथा जन समस्याएँ सुनेंगे। इसके अतिरिक्त, ऊर्जा मंत्री विभिन्न स्थानों पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 11 मई को पांवटा साहिब में जन

समस्याएँ सुनेंगे। उन्होंने बताया कि 12 मई को पूर्वाह्न 10:00 बजे ऊर्जा मंत्री भूपपुर में पशु औषधालय का शुभारंभ करेंगे व जनसभा को संबोधित करेंगे तथा 12 बजे हीरपुर पशु औषधालय का शुभारंभ करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री अपराह्न 4:00 बजे खोदरी माजरी पशु औषधालय का शुभारंभ करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। ऊर्जा मंत्री 13 मई को पूर्वाह्न 10:00 बजे नवनिर्मित 33 के० वी० सब स्टेशन, जगतपुर जोहड़ो के कार्य का निरिक्षण करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे । ऊर्जा मंत्री पूर्वाह्न 11:00 बजे सूरजपुर खाले के ऊपर नाबार्ड के अंतर्गत नवनिर्मित पुल का उद्घाटन एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री 12:00 बजे कोठेवाला खाले घुतनपुर पर बने नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे।

(हिमाचल)

1- हिमाचल प्रदेश में तबादलों पर लगा प्रतिबंध।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। बहुत अधिक आवश्यकता होने पर सिर्फ मुख्यमंत्री की मंजूरी पर ही अफसरों और कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे। 22 मार्च 2022 को कार्मिक विभाग ने जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में तबादलों के लिए रोक दी थी। मंगलवार को कार्मिक विभाग ने दोबारा सभी तरह के तबादलों पर रोक लगा दी है। सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और जिला उपायुक्तों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना संकट के चलते जुलाई 2020 से सरकार ने तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। मार्च 2022 में हालात सामान्य होते ही सरकार ने शर्तों के आधार पर तबादलों पर लगी रोक हटाई थी। इस दौरान कार्मिक विभाग ने स्पष्ट किया था कि प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए तबादले हो सकेंगे। इसके अलावा जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए तबादले हो सकेंगे। सेवानिवृत्ति और पदोन्नति से रिक्त होने वाले पदों को भी तबादलों से भरने में छूट दी गई थी। अब सभी तरह के तबादलों पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है।

2- ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में 105 करोड़ रुपये के लोकार्पण व शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के भडोली कटियारा में लगभग 105 करोड़ रुपये की लागत की 19 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। ज्वालामुखी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग का मण्डल और मझीन में जल शक्ति विभाग का उप-मण्डल खोलने की घोषणा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि मन्दिर न्यास के माध्यम से नर्सिंग कॉलेज खोलने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से विश्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम और कुशल नेतृत्व में न केवल देश में इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए समय पर निर्णय लिए, बल्कि इस घातक वायरस के खिलाफ स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र को विकास के मामले में उचित महत्व मिले तथा उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए, जो किसी न किसी कारण से विकास के मामले में उपेक्षित रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस ने हमेशा अपनी पार्टी का विकास तथा गरीबों और दलितों की उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए एक भी योजना शुरू नहीं की गई, वहीं वर्तमान राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग

का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारा योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर जैसी योजनाएं समाज के लगभग सभी वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष बल दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क जल उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रदेश में हो रहे विकास को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न पैरा वर्करों के मानदेय में रिकॉर्ड वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में भी 50 रुपये प्रति दिन की वृद्धि की गई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

3- नई मंजिलें नई राहें योजना के तहत विकसित होगा बगलामुखी मंदिर परिसरः जय राम

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान आज कोटला में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, जोल में नया स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने, जंगल, सियूनी, सालदा और भटोली पंचायतों के लिए नए पटवार वृत्त और कोटला के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कोटला में नया राजकीय महाविद्यालय खोलने, भाली और सोल्डा में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने, त्रिलोकपुर और अमनी में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने, भाली और थेडू में नए आयुर्वेद औषधालय खोलने और विभिन्न मानकों को पूरा करने के पश्चात राजकीय उच्च पाठशाला हरनोट व नन्हर को स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने संबंधित विभागों को सभी प्रक्रियाएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटला में प्रसिद्ध और प्राचीन बगलामुखी मंदिर परिसर को नई राहें-नई मंजिलें योजना के तहत विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांगड़ा घाटी मेें आने वाले पर्यटकों के लिए यह धार्मिक पर्यटन गंतव्य साबित होगा। उन्होंने ईसीएचएस भवन के निर्माण के संबंध में औपचारिकताएं पूरी करने के भी निर्देश दिए, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों पूर्व सैनिकों को लाभ होगा।
जय राम ठाकुर ने वन अधिकारियों को कोटला में 1998 से बंद वन प्रशिक्षण केंद्र के उपयोग के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने पटियार में पशु औषधालय भवन के निर्माण, सियूनी और भाली पंचायतों में व्यायामशालाओं के निर्माण के लिए बजट प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रेलवे ओवर हेड ब्रिज के निर्माण का मामला रेलवे के समक्ष उठाया जाएगा। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने 69.44 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए। उन्होंने कांगड़ा जिले के जवाली विधानसभा क्षेत्र में 4.42 करोड़ रुपये से कोटला-सोला-

सियूनी सड़क के उन्नयन,   3.21 करोड़ रुपये से धामिन-वाहिन सड़क के उन्नयन, वुहाल नाले पर 3.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल, 4.05 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वाडा-चिचाड-भाली सड़क और विल्पुर नाले पर पुल तथा बारी भनियारी में 1.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि विकास की गति निरंतर चलती रहे। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय लोगों के सक्रिय सहयोग, विभिन्न विभागों के समन्वय और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय पर उठाए गए कदमों को जाता है, जिसके परिणामस्वरूप देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। जय राम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोविड महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की और जरूरतमंद लोगों को लाखों मास्क, सेनिटाइजर, फूड किट इत्यादि निःशुल्क प्रदान की गईं। 

4- कुल्लू में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन।

हिमाचल प्रदेश के जिला अस्पताल कुल्लू में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया। अस्पताल के गेट के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। प्रदर्शन के समर्थन में कुल्लू और भुंतर बाजार भी बंद रहे। बड़ी संख्या में

ग्रामीण महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल हुईं। सीटू के अलावा कुल्लू और बंजार व्यापार मंडल ने धरना-प्रदर्शन का समर्थन किया है। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने शहर में वनवे व्यवस्था को भी हटा दी है। सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर की अगवाई में हो रहे इस धरने में सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं भी शामिल हुईं।

5-  भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति धर्मशाला में।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 12 से 15 मई तक धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने समाचार एजेंसी एएनआई को दी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में भाजपा का राष्ट्रीय और हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व शामिल होगा। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। वहीं, भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) के अभ्यास वर्ग में धर्मशाला आने के लिए राहुल द्रविड़ ने मना किया है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक एजेंसी को स्पष्ट किया है कि इस तरह की सूचना गलत है। इस अभ्यास वर्ग में देश भर के 139 प्रतिनिधि अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। यह कार्यक्रम लगातार तीन दिन चल चलेगा। इसी पर राहुल द्रविड़ ने समाचार एजेंसी एएनआई के माध्यम से अपनी स्थिति स्पष्ट की है। इस एजेंसी के ट्वीट पर एक री-ट्वीट में लिखा है- राहुल द्रविड़ ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन राहुल द्रविड़ ऐसा कभी नहीं कर सकते हैं। एक अन्य री-ट्वीट है - हर कोई राहुल द्रविड़ नहीं हो सकता। एक अन्य ट्वीट है कि राहुल जल्दी ही नौकरी से बाहर हो जाएंगे। 

6- हिमाचल सरकार को पन्नू की फिर नई धमकी।

अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिमाचल प्रदेश सरकार के लिए फिर धमकी भरा ऑडियो संदेश जारी किया। इसमें पन्नू चेतावनी देते हुए कह रहा है कि मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर में किए गए रॉकेट हमले से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सबक लें। यह हमला शिमला मुख्यालय में भी हो सकता था। पन्नू ने सिख समुदाय को न भड़कने की सीएम को सलाह दी है। गौर हो कि पन्नू ने हिमाचल प्रदेश में 6 जून को खालिस्तान जनमत संग्रह मतदान की घोषणा कर रखी है। सरकार को इसमें बाधा न पहुंचाने के लिए भी चेताया है। गत रविवार को धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाने और धमकी भरे ऑडियो संदेश की जांच-पड़ताल करने के लिए प्रदेश पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) दिल्ली और पंजाब गया है। प्रदेश पुलिस ने रविवार को उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धारा 13 और आईपीसी की धारा 153ए और 153बी के अलावा धारा 3 के तहत मामला भी दर्ज किया है। अब सरकार शीघ्र कानूनी प्रक्रिया के अनुसार पन्नू के खिलाफ आरोप पत्र तैयार करके अदालत में पेश करेगी। राज्य पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को इंटरपोल को पत्र लिखकर भी पन्नू के बारे में जानकारी मांगी है। जुन्गा लैब में की गई जांच में भी धमकी भरे ऑडियो संदेश में आवाज पन्नू की पाई गई है। यह तथ्य भी सामने आया है कि संदेश यूएसए से एक वेब एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए प्रेषित किए गए थे। 

7- पन्नू के खिलाफ इंटरपोल के जरिए जारी होगा रेड कार्नर नोटिस।

खालीस्तान समर्थक गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ इंटरपोल के जरिए रेड कार्नर नोटिस जारी होगा ताकि वह कानून के शिकंजे मे आ सके। इस बाबत साइबर सेल शिमला ने आगामी कारवाई शुरू कर दी है  मामले की जांच कर रहे सेल के एडिशनल एसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि पन्नू द्वारा विदेश में बैठकर सोशल मीडिया एंवम आधुनिक संचार तकनीकों के माध्यम से आम जनता, पत्रकारों एंवम जनप्रतिनिधियों के मोबाईल नम्बरों एंवम उनके सोशल मीडिया खातों पर भ्रामक एंवम धमकी भरे संदेश पूर्व में प्राप्त हुए थे। जुलाई 2021 के आखिरी सप्ताह में उसने प्रदेश के कुछ लोगों, पत्रकारों

एंवम जनप्रतिनिधियों को एक मिनट का रिकार्ड किया हुआ संदेश उनके मोबाईल नम्बर पर प्रेषित किया था, जिसमें उसने 15 अगस्त को भारतीय तिरंगा न फहराने देेंगे की धमकी दी थी व खालिस्थान समर्थक सिखों को प्रलोभन देकर इस कार्य को करने के लिए उकसाया था। इसी प्रकार के एक अन्य संदेश में सरकार को किसान विरोधी कानून के लिए जिम्मेवार ठहराया था एंवम हिमाचल प्रदेष के लोगों को 15 अगस्त के दिन घर पर ही रहने की धमकी दी थी। इस संदर्भ में प्रदेश पुलिस द्वारा राज्य गुप्तचर विभाग के साईबर अपराध थाना शिमला में अभियोग संख्या 04/21 दिनांक 31.07.2021 जेर धारा 124,153ए, 506, 120बी आईपीसी 13 Umlawfull Activities (Prevention) Act व 66 IT Act के अंतर्गत पंजीकृत किया गया था। इस मामले की जांच के दौरान गुरुपतवंत सिंह पन्नू के द्वारा भेजे गये आडियो संदेश की आवाज का सपेक्ट्रम राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा द्वारा विष्लेषण किया गया, जिसमें संदिग्ध आवाज उपरोक्त गुरुपतवंत सिंह पन्नू की ही पाई गई। अन्वेषण के दौरान इन्टरनेट प्रोटोकाल का विशलेषण करने पर यह तथ्य भी सामने आया है कि ये संदेश USA से एक वैब एपलीकेशन का उपयोग करते हुये प्रेषित किये गये थे। पुलिस द्वारा आरोपी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ इंटरपोल की मदद से रेड कार्नर नोटिस जारी किया जा रहा है तथा शीघ्र ही उपरोक्त अभियोग में कानूनी प्रक्रिया के अनुसार उसके खिलाफ आरोप पत्र तैयार करके अदालत में पेश किया जायेगा। गुरपतवंत सिंह पन्नू विदेश में बेठा भारत का एक वान्टेड आतंकवादी है। वह खालिस्तान समर्थक संगठन ‘सिख्स फाॅर जस्टिस‘ का स्वयंभू सरगना है। वह सोशल मीडिया के जरिए भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा वार चलाता रहा है। 1 जुलाई 2020 को भारत सरकार ने गुरपतवंत सिंह पन्नू को संशोधित UAPA कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया है। हिमाचल प्रदेष पुलिस इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक कानून के अनुसार प्रक्रिया अम्ल में ला रही है।

8- अगले चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार।

हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 11 से 14 मई तक मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। आज भी मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश,ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। शिमला में भी हल्के बादल छाए हुए हैं। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-