कर्मचारियों की ग्रेच्युटी डबल....... 21 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कर्मचारियों की ग्रेच्युटी डबल.......  21 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश।

कर्मचारियों की ग्रेच्युटी डबल.......

21 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

हिमाचल में मेडिकल डिवाइस पार्क 
विस उपाध्यक्ष को जारी हुआ समन 
मनीष ठाकुर AAP में शामिल 
राज्यसभा के लिए नामांकन 
सभी स्वास्थ्य केंद्र पर डाॅक्टर 
तमिलनाडु में सिरमौरी नाटी
विधायक हर्षवर्धन देंगे 2 लाख
10 अप्रैल से मांगी गेंहू खरीद 
शराब नही राशन करो सस्ता
हादसा- 2 की मौत 40 घायल

सिरमौर में आज 00 मामले और कोविड बुलेटिन।


आज की तस्वीर) भूतपूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री पंजाब।


स्थानीय (सिरमौर)

1- इस बार 10 अप्रैल से गेंहू खरीद हो शुरू: भाकियु 

भारतीय किसान युनियन ने एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन से मुलाकात करके उनकी गेहूं की फसल की 10 अप्रैल से खरीद शुरू करने और 25 मार्च से रजिस्ट्रेशन पोर्टल को चालू करवाने बारे आग्रह किया है। सोमवार को अनिंदर सिंह नॉटी, अध्यक्ष बीकेयू हिमाचल, संयोजक एसकेएम सहित गुरजीत सिंह नंबरदार, जसविंदर बिलिंग (ब्लॉक अध्यक्ष),
भूपिंदर सिंह, प्रदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, राणा सहोता आदि इस बाबत एसडीएम से मिले और किसानों की मांग रखी। जिसके बाद एसडीएम द्वारा होला मोहल्ला की समाप्ति के बाद इस मसले पर जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिया गया। इस बार दो की जगह तीन खरीद केंद्र रखने का प्रावधान किया जा रहा। इसके साथ ही यूनियन द्वारा राष्ट्रपति को एक ज्ञापन एसडीएम पांवटा साहिब के द्वारा भेजा गया जिसमे सरकार द्वारा दिल्ली से धरना

समाप्त करने हेतु जो वायदे किसानों से किए गए थे उनको शीघ्र पूरा करने बारे ध्यान दिलाया गया है। सरकार ने अभी तक ना एमएसपी को लेकर कोई कमेटी का गठन किया है ना ही लखीमपुर खेरी हत्याकांड को लेकर अपने मंत्री अजय मिश्र टेनी पर कोई कार्यवाही की है और ना ही किसानों पर दर्ज मुकदमे ज्यादातर जगह वापिस हुए। विगत 31 जनवरी को पूरे देश में इस बारे किसान संगठनों ने विश्वासघात दिवस मनाया था और आगामी 7 अप्रैल से एमएसपी गारंटी सप्ताह मनाया जायेगा। अगर सरकार का यही रुख रहा तो किसानों के पास दोबारा आंदोलन और धरने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा।

2- शराब से अच्छा राशन सस्ता करते तो गरीबों का होता भला: प्रदीप 

हिमाचल प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति के तहत 16 फीसदी देशी शराब सस्ती करने के सरकार के निर्णय को पांवटा साहिब के मजदूर कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पांवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में प्रदीप चौहान ने कहा कि एक ओर जनता महंगाई से त्रस्त है घरेलू उत्पाद महंगे है, रोजमर्रा की चीजो के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार शराब पर ध्यान केंद्रित करते हुए दाम कम कर युवाओं को नशे की ओर धकेल रही है। इससे तो अच्छा होता कि राशन के दाम कम किये जाते ताकि गरीब व जरूरतमंद भूखा न मरता, लेकिन सरकार के ऐसे निर्णय

नशाखोरी को बढ़ावा दे रही है। प्रदीप चौहान ने कहा कि सरकार को सरसों के तेल, रिफाइंड आदि के दाम कम करने चाहिए थे जबकि सरकार ऐसा न करते हुए शराब सस्ती कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रही है। शराब के दाम कम होने से शराब की बिक्री बढ़ेगी जिससे घरेलू हिंसा, समाज मे दुर्घटनाओं में इजाफा होगा जबकि राशन व सरसो का तेल, रिफाइंड, घी आदि के दाम करने से जनता को राहत मिलती। लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार आम जनता को राहत ही नही देना चाहती बल्कि उन्हें मंहगाई तले पीसना चाहती है। सरकार को अपने इस फैसले पर पुनः ध्यान देना चाहिए एवं शराबबंदी की ओर कदम बढ़ाने चाहिए जिससे समाज मे सुधार की रूप रेखा तय हो सके। वरना आने वाला समय बड़ा खराब होगा। 

3- तमिलनाडु में सिरमौर की नाटी का जलवा।

सिरमौर के हाटी क्षेत्र के लोक कलाकार तमिलनाडु के तंजावुर में किए जा रहे 5 दिवसीय राष्ट्रीय लोक एवं जनजातीय नृत्य महोत्सव में जिला सिरमौर के पारंपरिक लोकगीतों व लोक नृत्यों का प्रदर्शन कर रहे हैं। आसरा संस्था के मीडिया प्रभारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक एवं जनजातीय नृत्य महोत्सव का आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के दक्षिण क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र के सौजन्य से तमिलनाडु के तंजावुर में किया जा रहा है। सिरमौर के आसरा संस्था के कलाकारों द्वारा सिरमौरी नाटी के प्रदर्शन के अंतर्गत संस्था के वरिष्ठ गुरु पद्मश्री विद्यानंद सरैक व जोगेंद्र हाब्बी द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से गुरु-शिष्य परंपरा के अंतर्गत प्रशिक्षण में कलाकारों से तैयार करवाए गए लोक नृत्य के पारंपरिक अंदाज में हाटी क्षेत्र का ठोडा नृत्य,

देव आराधना तथा स्वांगटी गी आदि लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। कई राज्यों से आए लोक कलाकारों व तंजावुर के कला रसिकों ने आसरा के कलाकारों की प्रशंसा की। तमिलनाडु के प्रसिद्ध शहर कुम्बाकोनाम के बानी बिलास सभागार में हुए सांस्कृतिक आयोजन में आसरा संस्था के कलाकारों ने सिरमौरी नाटी की कई लोक विधाओं का प्रदर्शन किया। आसरा के लोक कलाकारों में लोक नर्तक जोगेंद्र, चमन, अमी चंद, अनिल, सरोज, भानुप्रिया, शिवानी व अनु की नृत्य अदाओं ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। लोक गायक रामलाल व गोपाल हाब्बी और महिला गायक लक्ष्मी व सुनपति की लोक गायकी और मधुर स्वरों ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। संदीप व रमेश की ढोलक की थाप और मुकेश की करनाल व रणसिंगा की धुन व बांसुरी पर कृष्ण लाल की स्वर लहरियों ने पंडाल में बैठे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

4- होली मेले में नियम कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर एसडीएम ने कसा शिकंजा।

पांवटा साहिब में होली मेले के दौरान झूलों के फिटनेस सर्टिफिकेट सहित अन्य अनियमितताओं को लेकर एसडीएम पांवटा साहिब और मेला अधिकारी विवेक महाजन ने कड़ा संज्ञान लिया है। एसडीएम ने संबंधित विभागों को नोटिस जारी कर कड़ी कारवाई के निर्देश दिए, और सभी जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये। जिसके बाद सोमवार को सभी ज़रूरी प्रमाण एसडीएम कार्यालय में जमा हो गये हैं। दरअसल, एसडीएम ने 17 से 19 मार्च के बीच झूलों की फिटनेस सर्टिफिकेट, पोल्यूशन और अन्य अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा करवाने के नोटिस जारी किये जिसमे कहा गया कि मेले में झूले बिना तकनीकी परीक्षण अथवा अनुमति के चलाए जा रहे है। जिससे लोगों की जान को खतरा हो सकता है। इसे संबंधित दस्तावेज एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत किए जाएं। अन्यथा इस बारे में कड़ी कारवाई अम्ल में लाई जाएगी। एक अन्य नोटिस में एसडीएम ने कहा है कि मेले ने धूल से बचने के लिए पानी का छिड़काव

करवाना निश्चित हुआ था। लेकिन देखने ने आया है कि मौके पर कोई छिड़काव नही हुआ है। कार्यालय को सूचित किया जाए की कहां कहां पानी के टैंकर स्थापित किए गए हैं और उनके द्वारा अभी तक कितना पानी छिड़काव किया गया है। एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने अधिशाषी अभियंता प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जारी नोटिस में निर्देश दिए हैं कि मेले के दौरान निरीक्षण कर किसी भी प्रकार के प्रदूषण पाए जाने पर उसे रोका जाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त एसडीएम पांवटा साहिब ने निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग को भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि मेले के दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग न होना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि खाद्य वस्तुओं की बिक्री निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर न हो। एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने मेला सेक्टर अधिकारियों को भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के सर्टिफिकेट उनके पास पंहुच गये हैं। 

5- पांवटा रोवर इकाई ने स्टेट लेवल पेट्रोल लीडर कार्यशाला में लिया भाग। 

पांवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय की रोवर इकाई ने भारत स्काउट गाइड हिमाचल प्रदेश की स्टेट हेडक्वार्टर रिवालसर में 15 मार्च से 19 मार्च, 2022 तक आयोजित स्टेट लेवल पेट्रोल लीडर कार्यशाला में भाग लिया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के 8 रोवर ने भाग लिया। इस कार्यशाला में रोवर

ने पेट्रोल सिस्टम, सामूहिक संघ कार्य, झंडा गीत, विशेष तालियां, ग्रुप अनुशासन इत्यादि सीखे। आज महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० वीना राठौर ने रोवर इकाई के लीडर प्रो० कल्याण राणा तथा रेंजर इकाई के लीडर डॉ पुष्पा यादव व सभी प्रतिभागियों से मिले। प्राचार्या ने उन्हें बधाई दी तथा इस कार्यशाला में सीखे गए पाठ से महाविद्यालय के रोवर रेंजर इकाई को और आगे ले जाने का सुझाव भी दिया।

6- विधायक हर्ष वर्धन चौहान देंगे हिमाचल कबड्डी टीम को दो लाख रूपये, कफोटा में स्वागत के दौरान घोषणा। 

हाल ही में नेशनल लेवल पर गोल्ड मैडल जीतकर लाने वाली हिमाचल महिला कबड्डी टीम सोमवार को शिलाई पंहुची। इस दौरान सतौन से लेकर शिलाई तक टीम की खिलाडियों का स्थानीय लोगों द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। सतौन और कमरऊ के बाद जब टीम कब्बडी एसोसिएशन सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा की अगुवाई में कफोटा पंहुची तो वहां पर स्थानीय लोगों के साथ साथ शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक

हर्ष वर्धन चौहान भी टीम के स्वागत को खड़े मिले। इस दौरान उन्होंने टीम का स्वागत किया और सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन को दो लाख रूपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए यह गौरव का क्षण है कि क्षेत्र की लडकियां खेलों में देश विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कब्बडी एसोसिएशन के प्रयासों की भी सराहना की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान महिलाएं भी खिलाडियों के स्वागत को बड़ी तादात में पंहुची।

7- मनीष ठाकुर का आप में शामिल होना उनका निजी स्वार्थ: युकां 

कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह कर आम आदमी पार्टी में पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का शामिल होना उनका निजी स्वार्थ दर्शाता है जो अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बात युवा कांग्रेस पांवटा साहिब मण्डल उपाध्यक्ष मोहब्बत अली एवम भंगानी जोन कांग्रेस अध्यक्ष एवम मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने जारी बयान में कही। साथ ही कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में इन्होंने ही पांवटा साहिब के कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कार्य कर पांवटा साहिब में कांग्रेस को कमजोर किया। हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनावों हेतु इनकी जिम्मेदारी पंजाब के कई क्षेत्रों में लगी थी वहाँ भी इनके जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों से कांग्रेस प्रत्याशी बुरी तरह से हारे क्योंकि इनकी नीति व नियति कांग्रेस को कमजोर करने की हमेशा से रही है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मजबूत है एवं पांवटा साहिब में आगामी विधानसभा चुनावों में युवा कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में अहम योगदान देने जा रहे हैं। अपितु सभी युवा कांग्रेस के साथियों से निवेदन है स्वार्थी नेताओं के पीछे न लग कर एकजुट रह कर कांग्रेस को मजबूत करें।

8- कल 12 से 14 आयु वर्ग के लिए इन 08 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 12 से 14 आयु वर्ग के लिए भी 22 मार्च 2022 को 08 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 22 मार्च 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के एस वी एम स्कूल पांवटा साहिब, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बातामण्डी, राजकीय

उच्च विद्यालय सेनवाला, डी वी एस एस एस राजबन, एम एस एस टी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चाँदनी, के वी एन चाँदनी में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।


(हिमाचल)

1- हिमाचल मे स्थापित होगा मेडिकल डिवाइस पार्क, 810 करोड़ निवेश।

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करने के लिए सरकार ने सोमवार को चंडीगढ़ में निवेशकों के साथ 810 करोड़ के 15 समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किए। उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति और अतिरिक्त निदेशक तिलक शर्मा की मौजूदगी में ये एमओयू साइन हुए। राकेश प्रजापति ने बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क 350 करोड़ की लागत से स्थापित किया जा रहा है। इसमें केंद्र सरकार 100 करोड़ की ग्रांट इन एड देगी। पार्क में सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड बायो

डिजाइन भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए उद्योग विभाग जल्द पीजीआई चंडीगढ़ के साथ एमओयू करेगा। उन्होंने बताया कि मोहाली के कुछ कारोबारियों ने मेडिकल डिवाइस पार्क में यूनिट लगाने की इच्छा जताई है। सोमवार को मैसर्ज एएनजी लाइफ साइंस ने कंदरौड़ी औद्योगिक क्षेत्र में नॉट्रास्यूटिकल यूनिट लगाने के लिए 70 करोड़ का निवेश करने का एमओयू साइन किया है। इस यूनिट में 300 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस यूनिट में मेडिकल फूड, डाइटरी सप्लीमेंट और न्यूट्रीएंट का उत्पादन किया जाएगा। जल्द देश के अन्य बड़े शहरों के निवेश को आकर्षित करने के लिए बड़े कारोबारियों के साथ बैठकें की जाएंगी। मेडिकल डिवाइस पार्क में डिस्पोजेबल सिरिंज, एक्स-रे मशीन, स्पाइरोमीटर, ऑडियोलॉजी उत्पाद, आईसीयू वेंटिलेटर, एनेस्थीसिया मशीन, बायो सिग्नल रिकॉर्डर सहित अन्य उत्पाद बनाए जाने हैं।

2- हिमाचल के विधानसभा उपाध्यक्ष को जारी हुआ समन।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चंबा की अदालत ने समन जारी कर 9 मई 2022 को अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी मल्होत्रा ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने 10 अक्तूबर 2020 को चंबा में एक जनसभा में अधिवक्ताओं पर टिप्पणी की थी। इस जिला बार एसोसिएशन चंबा ने बैठक कर अदालत का दरवाजा खटखटाया। जिस कारण अब उन्हें समन जारी किया गया है। अब उन्हें अदालत में पेश होना पड़ेगा।

3- मनीष ठाकुर ने छोड़ी कांग्रेस, थामा झाड़ू, राजनैतिक हलचल तेज

युवा कांग्रेस के पूर्व हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस छोड़ी और साथ ही साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। दिल्ली में अपने समर्थकों के साथ उन्होंने पार्टी ज्वायन की। उन्होंने दिल्ली में आप के हिमाचल प्रभारी और दिल्ली में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में आप की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में आप नेता सत्येंद्र जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल में होने जा रहे नगर निगम के चुनावों में भाग लेने जा रही है। इसके साथ ही

आने वाले विधान सभा चुनावों में सभी 68 सीटों पर चुनाव लडेगी। आप की इस घोषणा के बाद से हिमाचल की जनता में काफी उत्साह है। लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल की नीतियों में विश्वास जता रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सक्रिय नेता मनीष ठाकुर अपने सैंकड़ों साथियों के साथ आप में शामिल हो रहे है।
इस मौके पर अपने संबोधन में मनीष ठाकुर ने कहा कि वे जिस सोच को लेकर 25 साल पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। तब से लेकर आज तक बड़ा परिवर्तन आ गया है। इसलिए उन्होंने अपने सभी साथियों के साथ विमर्श कर आप में शामिल होने का निर्णय लिया।

4- राज्यसभा में तीसरी सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार का नामांकन।

हिमाचल प्रदेश से राज्य सभा के लिए प्रो. सिकंदर कुमार ने प्रदेश विधानसभा सचिवालय में सोमवार को नामांकन भरा। सिकंदर कुमार के नामांकन के दौरान मुख्ममंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री और विधायक मौजूद रहे। राज्य सभा सांसद आनंद शर्मा की सीट खाली हो रही है। भाजपा ने सिकंदर कुमार को उम्मीदवार बनाया है। डॉ. सिकंदर पुत्र पिता स्वर्गीय रौंफी राम हमीरपुर जिले

के विधानसभा क्षेत्र नादौन की ग्राम पंचायत भटेरा के तहत आते गांव ढगोह के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा राजकीय पाठशाला कांगू और स्नातक की पढ़ाई हमीरपुर कॉलेज से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा शिमला विवि से पूरी की। पहली बार है कि एचपीयू का कोई वीसी राज्यसभा सदस्य बनेगा। डॉ. सिकंदर ने 2 अगस्त को वीसी के पद से सेवानिवृत्त होना था। गोर हो कि हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए तीन सीटें है। इनमे से दो सीटों पर क्रमशः जेपी नड्डा और इंदु गोस्वामी है। तीसरी सीट पर कांग्रेस के आनंद शर्मा सदस्य है जो अब खाली हो रही है।

5- सभी स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात होंगे डाक्टर और स्टाफ़।

हिमाचल प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर समेत तीन कर्मचारियों का स्टाफ उपलब्ध रहेगा। इसमें एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट और एक नर्स की तैनाती की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजा है। हिमाचल की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के लिए यह फैसला लिया गया है। प्रदेश में कई ऐसे सामुदायिक और सिविल अस्पताल हैं, जहां डॉक्टरों और फार्मासिस्टों का अतिरिक्त स्टाफ बैठा है। कई कर्मचारियों ने नेताओं से जुगाड़ कराकर घर के नजदीक अपनी तैनाती करवा रखी है, जबकि कई ने बीमारी का बहाना बनाकर नजदीकी स्टेशन पर प्रतिनियुक्ति ली है। प्रदेश सरकार ने ऐसे स्वास्थ्य कर्मचारियों की सूची मांगी है। सरकार के पास लगातार पंचायत प्रतिनिधि औषधालयों में स्टाफ की कमी को पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव हिमाचल प्रदेश अमिताभ अवस्थी ने बताया कि हर स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर समेत अन्य कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। विभाग से स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ न होने की सूची मांगी गई है। जो कर्मचारी डेपुटेशन में इधर-उधर हैं, उनका भी रिकॉर्ड मांगा गया है।

6- श्रद्धालुओं से भरा ट्रक लुढका, दो की मौत 40 घायल।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब उपमंडल के पंजोआ गांव में मैड़ी मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रक सोमवार दोपहर एक खाई में गिर गया। इस हादसे में एक महिला समेत दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 40 से अधिक घायल हो गए। घायलों में से दो को क्षेत्रिय अस्पताल ऊना रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु पंजाब के तरनतारन जिला के मुरादपुरा

गांव से हैं और मैड़ी मेला समाप्त होने के बाद सोमवार को घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनका ट्रक पंजोआ में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घटना के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई। घायलों को तुरंत अंब अस्पताल पहुंचाया गया। डीसी ऊना राघव शर्मा हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और घटना के कारणों का भी जायजा लिया। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

7- कर्मचारियों की ग्रेच्युटी 10 से बढ़कर हुई 20 लाख रूपये।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों की  ग्रेच्युटी को 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक जो कर्मचारी 15 मार्च 2003 को या उसके बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को जो एनपीएस के तहत भी आते है,  उनकी रिटायरमेंट ओर डेथ पर मिलने वाली ग्रेच्युटी को डबल करके प्रदेश के लाखों कर्मचारियों का लाभ देकर जहाँ पूर्व सरकार पेंशन को बंद करने वाली पहली सरकार बनी थी वही प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मचारियों को ग्रेच्युटी लागू करने वाली जय राम सरकार पहली सरकार बनी है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद, सभी ज़िलों के अध्यक्ष, महामंत्री, सहित सभी प्रान्त कार्यकारिणी ने सरकार का आभार व्यक्त किया है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को जय राम ठाकुर अपना परिवार मानते हैं। प्रदेश में कभी इतने लाभ कर्मचारियों को नही मिले। प्रदेश में पेंशन को बंद करने का काम पूर्व सरकार ने किया है। प्रदेश का कर्मचारी उन सरकारों के नुमाइंदों से पूछना चाहते हैं कि आज आपको प्रदेश के कर्मचारियों की पेंशन की चिंता है। जब बन्द की तो कर्मचारियों को

राजनीति अखाड़ा बनाने वाले कुछ नेता उस समय मंत्री थे और आज मुख्यमंत्री पर बयान बाजी करने वाले कुछ लोग उनके घुटने दबाते थे और वह इनको मक़डझण्डू कहते थे। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के हितों को सुरक्षित करने का काम मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया है। धरने प्रदर्शन से कोई भी समाधान नही मिलता। मुख्यमंत्री ने उस दिन प्रदर्शनकारियों को चर्चा के लिए बुलाया ओर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री को उनके पास वार्तालाप के लिए भेजा। परन्तु हैरानी कि राजनीतिक रोटियां सेकने वाले नेताओं ने वार्तालाप न होने दी और टकराव का रास्ता अपनाया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राष्ट्रीय स्तर पर ओल्ड पेंशन को लागू करने के लिए प्रयास कर रहा है। देश और प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए। उसके लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार से वार्तालाप कर रहा है। 

8- चालक परिचालक संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुख्यमंत्री से भेंट।

सरकारी, अर्ध सरकारी चालक एवं परिचालक संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज प्रधान अनिल गौतम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने संघ की विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम यादव, बलदेव ठाकुर, महासचिव बुद्धि सिंह और अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-