क्या नवम्बर में खत्म हो जाएगी गरीबों की ये योजना... ddnewsportal.com

क्या नवम्बर में खत्म हो जाएगी गरीबों की ये योजना... ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

क्या नवम्बर में खत्म हो जाएगी गरीबों की ये योजना...

कोरोना काल मे जरूरतमंद लोगों को मिला था बड़ा सहारा, आपदा से उभरने को अभी जारी रहनी चाहिए स्कीम।

कोरोना काल मे जरूरतमंद गरीबों को राहत देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण अन्न योजना नवंबर में खत्म होने जा रही है। कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने यह योजना शुरू की थी। योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल 25 सितंबर को हिमाचल आ रहे है। पीटरहॉफ में एक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें वह 5 लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। इस दौरान प्रदेश सरकार केंद्रीय मंत्री से योजना को आगे बढ़ाने की मांग कर सकती है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से 7 लाख बैग तैयार किए गए हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का फोटो प्रकाशित किया गया है। योजना की जानकारी बैग में दर्शाई गई है। निगम को यह बैग करीब 18 रुपये में पड़ा है। गरीब लोगों को यह बैग निशुल्क किया जाएगा। खाद्य आपूर्ति सचिव सी पालरासू ने बताया कि 25 नवंबर को केंद्रीय खाद्य आपूर्ति शिमला आ रहे हैं।

वह लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे।  गोर हो इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम सस्ता राशन मिलता है। हिमाचल में गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसमें 3 किलोग्राम आटा और दो किलोमीटर चावल शामिल है। हर महीने यह मुफ्त राशन गरीब परिवारों को दिया जा रहा है। जिससे उन्हें काफी राहत मिल जाती थी। बुद्धिजीवियों की माने तो अभी गरीब वर्ग कोरोना की मार से नही उभर पाया है। ऐसे मे यह योजना अभी कुछ समय तक जारी रहनी चाहिए ताकि गरीब जरूरतमंद दो वक्त की रोटी खा सके। इस योजना को प्रदेश मे कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया जाना चाहिए।