Shillai: पनौग पंचायत में श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर ग्रामीणों ने लिया गौशाला बनाने का संकल्प ddnewsportal.com
Shillai: पनौग पंचायत में श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर ग्रामीणों ने लिया गौशाला बनाने का संकल्प
गिरिपार क्षेत्र के शिलाई के पनौग पंचायत में 7 से 14 अक्तूबर तक चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर ग्रामीणों ने बड़ा ही नेक संकल्प लिया है। समापन के मौके पर आयोजित यज्ञ व पूर्णाहुति के मौके पर ग्रामीणों ने पंचायत में गौशाला बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में गौ-ऋषि प्रकाश चेतन्य जी ने कथा वाचन किया। जिसमें पूरी पंचायत के ग्रामवासी सहित आस-पास
के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें श्रीमद्भागवत कथा के साथ साथ लोगों को स्नातक धर्म के प्रति जागरुकता के साथ-साथ गौ शाला बनाने का संकल्प भी लिया गया। सभी ग्राम पंचायत के लोगों और क्षेत्र के सभी लोगों ने संकल्प लेते हुए निर्धारित किया गया कि गौ माँ की सड़कों पर बढ़ती संख्या के मध्य नजर गौशाला जल्द से जल्द बनाई जाएगी। पितृ पक्ष के अंतिम दिन सभी ग्राम पंचायत के और बाहरी क्षेत्र से आए लोगों ने हवन किया और पितृ शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।