Paonta Sahib: सेवानिवृत्त अध्यापक संघ सम्मानित करेगा 75-80 वर्ष पूरी करने वाले सदस्य ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सेवानिवृत्त अध्यापक संघ सम्मानित करेगा 75-80 वर्ष पूरी करने वाले सदस्य
हि.प्र. राजकीय सेवा निवृत अध्यापक संघ पाँवटा साहिब की बैठक का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाँवटा साहिब में वरिष्ठ उप प्रधान चौधरी ओम प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सर्वप्रथम स्वर्ग वास होने वाले दो अध्यापकों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में 75 वर्ष व 80 वर्ष की आयु पूरी करने वाले अध्यापकों की सूची तैयार की गई, जिन्हें दिसम्बर 2023 में सम्मानित किया जाना है।
75 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले अध्यापकों की सूचि में श्याम चन्द्र शर्मा, भूषण कुमार शर्मा, गुरदयाल सैनी, देवेन्द्र सिंह सैनी, सत्य नारायण कौशिक, सुख देवी शर्मा, बस्तीराम चौहान शत्रुघन सिंह, एस. एस. बैंस, रानी कौर, खत्री राम चौहान, तुफेल मोहम्मद, कृष्ण चन्द, सुन्दरकांता, राधा शर्मा और सरोज बाला अग्रवाल के नाम शामिल है। इसी तरह 80 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले अध्यापक देव कृष्ण शर्मा, प्रकाश चन्द, बक्सी राम, श्रीमति रमेश खोसला के नाम शामिल है।
संघ के महासचिव सुरजीत सिंह सैनी ने सदन में बताया कि संघ द्वारा 14 अगस्त को आपदा सहायता के रूप में 21000 रूपये सिरमौरी ताल में दिये गये। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि मंहगाई भत्ते की दो किस्तें जो 8% हैं सरकार शीघ्र इस को जारी करे। देश दिनेश को मिली जानकारी के मुताबिक मांग उठी कि इसके इलावा चिकित्सा बिल जो पिछले एक वर्ष से कार्यालय में पड़े हैं उन के लिए भी शीघ्र राशि जारी की जाए ताकि इन वरिष्ठ अध्यापकों को कुछ राहत मिल सके। सभा में सेवा निवृत अध्यापक संघ पे सरकार से मांग की है कि मोटर साईकिल सवारों पर शीघ्र कार्यवाही की जाए जो भिन्न-भिन्न प्रकार की आवाजों से वरिष्ठ नागरिको को परेशान करते हैं। बैठक में ओम प्रकाश, भूषण शर्मा, सुरजीत सिंह, राजिन्द्र गुप्ता, सरवन सिंह, बालक सिंह सैनी, सुरजीत, जसवीर कौर, रमेश खौसला
प्रकाश चन्द, खेमचन्द, बक्सी राम, तरसेन सैनी, मोहन सैनी आदि मौजूद रहे।