गुड न्यूज़- यहां साढ़े चार महिने मे कोरोना से नही हुई कोई मौत- ddnewsportal.com

गुड न्यूज़- यहां साढ़े चार महिने मे कोरोना से नही हुई कोई मौत- ddnewsportal.com

गुड न्यूज़- यहां साढ़े चार महिने मे कोरोना से नही हुई कोई मौत

एक्टिव मामले भी सिर्फ 389, महामारी को मात देने मे अव्वल।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र और बर्फ से लकदक रोहतांग दर्रे के इस ओर बसे जिला लाहौल-स्पीति में पिछले 131 दिनों यानि साढ़े चार महिनों में एक भी जिले के बाशिंदे की मौत नहीं हुई है। यह सुखद खबर उस बीच आ रही हैं जब प्रदेश समेत देश में कोरोना से मौतों और मामलों के आंकड़े तेजी

से बढ़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लाहौल जिले में 26 दिसंबर 2020 से पहले कोरोना से अब तक मात्र 12 लोगों की मौत हुई है। 13वीं मौत 16 अप्रैल को जिला कांगड़ा के निवासी की मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में जरूर हुई है। लेकिन वह व्यक्ति कुछ दिन पहले ही लाहौल आया था। कोरोना महामारी को मात देने में जनजातीय जिला प्रदेशभर में अव्वल चल रहा है। इस कारण जिले के लोगों की जागरूकता और सख्ती से नियमों का पालन करवाना है। जिला में स्वास्थ्य विभाग ने 24246 लोगों के कोरोना के टेस्ट किए हैं। 2118 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जिसमें 1729 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।