सरकार ने निजी बस ऑपरेटर्स को दी बड़ी राहत ddnewsportal.com

सरकार ने निजी बस ऑपरेटर्स को दी बड़ी राहत ddnewsportal.com
फोटो: मामराज शर्मा मामू, प्रधान, निजी बस ऑपरेटर सोसाइटी सिरमौर।

सरकार ने निजी बस ऑपरेटर्स को दी बड़ी राहत 

एक वर्ष सात माह का एसआरटी और टोकन टैक्स हुआ माफ, निजी स्कूलों की बसों सहित टैक्सी आदि को भी राहत, सिरमौर निजी बस ऑपरेटर सोसाइटी के प्रधान मामराज शर्मा मामू ने जताया आभार।

प्रदेश सरकार निजी बस ऑपरेटर्स पर मेहरबान हो गई है। सरकार ने बस ऑपरेटर्स का एक वर्ष सात माह का एसआरटी और टोकन टैक्स माफ कर दिया है। इससे निजी बस ऑपरेटर्स को बड़ी राहत मिली है। सिरमौर निजी बस ऑपरेटर सोसाइटी के प्रधान मामराज शर्मा मामू ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाकायदा पत्रकार वार्ता कर

इस निर्णय की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह समझते हैं कि कोविड काल मे निजी बस ऑपरेटर्स पर बड़ी आर्थिक मार पड़ी है। और इस मार से उबरने के लिए ऑपरेटर्स एसआरटी और टोकन टैक्स माफ करने की मांग कर रहे थे। सरकार ने निर्णय लिया है कि पहली अप्रैल 2020 से 30 नवम्बर 2021 तक का उक्त टैक्स माफ कर ऑपरेटर्स को राहत दी है। गोर हो कि प्रदेश मे करीब 3600 निजी बसें संचालन में है जो कोविड काल से नुकसान

पर चल रही है। सरकार के इस निर्णय से ऑपरेटर्स को औसतन एक बस का दो लाख 28 हजार रूपये टैक्स माफ हुआ है जो ऑपरेटर्स को बड़ी राहत दे गया है। सिरमौर निजी बस ऑपरेटर सोसाइटी के प्रधान मामराज शर्मा मामू ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया है। इसके अलावा स्कूलों की बसों सहित टैक्सी आदि को भी टैक्स मे राहत दी गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी मे पत्रकार वार्ता मे बताया कि कोरोना काल से अब तक निजी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट को सरकार ने एसआरटी और टोकन टैक्स माफ कर करीब 164 करोड़ रुपये से अधिक की राहत दी है।