Good News- गुरू नानक मिशन स्कूल का अक्षत प्रदेश में टाॅप  ddnewsportal.com

Good News- गुरू नानक मिशन स्कूल का अक्षत प्रदेश में टाॅप  ddnewsportal.com

Good News- गुरू नानक मिशन स्कूल का अक्षत प्रदेश में टाॅप 

जमा दो विज्ञान संकाय में 98.6% अंक हासिल कर कायम किया कीर्तिमान, स्कूल प्रबंधन भी उत्साहित।

सीबीएसई के गत दिवस घोषित हुए बारहवीं कक्षा के परिणाम में विज्ञान संकाय में 98.6 फीसदी अंक लेकर पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के अक्षत सिंघल ने प्रदेश भर में टाॅप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। स्टेट टाॅपर्स में वाणिज्य संकाय में 97.6 फीसदी अंक लेकर सोलन के गुरुकुल स्कूल के प्रणव और कला संकाय में 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर

पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू जिला सोलन की श्रेया बंसल ने टॉप किया है। वहीं, दसवीं कक्षा के नतीजों में 99.2 फीसदी अंक लेकर सोलन के सेंट ल्यूक्स स्कूल के सत्यम अग्रवाल प्रदेश भर में टॉपर रहे हैं। 
उधर, जैसे ही गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल के प्रबंधन को अक्षत सिंघल के स्टेट टाॅपर बनने की सूचना मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। स्कूल के निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या दविंदर कौर साहनी ने अक्षत और उसके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।