Paonta Sahib: सब्जी-फल विक्रेताओं को धूप-बारिश से बचाएगी रोटरी की सौगात ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सब्जी-फल विक्रेताओं को धूप-बारिश से बचाएगी रोटरी की सौगात ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सब्जी-फल विक्रेताओं को धूप-बारिश से बचाएगी रोटरी की सौगात 

रेहड़ी फड़ी वालों को वितरित किए बरसाती छाते, ये पदाधिकारी रहे मौजूद...

समाजसेवा में अग्रणी रोटरी क्लब पाँवटा साहिब ने अब रेहड़ी फड़ी वालों को राहत प्रदान की है। रोटरी क्लब पाँवटा साहिब ने सब्जी एवं फल विक्रेताओ को बरसाती छाते वितरित किए। जिसके तहत सब्जी वाले एवं फल विक्रेताओं ने रोटरी क्लब का आभार प्रकट किया।


रोटरी क्लब की प्रधान रोटेरियन कविता गर्ग को यह महसूस हुआ कि अभी भी हमारे पाँवटा साहिब में बहुत सारे फल और सब्जी विक्रेता हैं जिनको कि बरसात एवं बहुत तेज गर्मी का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से वह अपनी रेडी  नहीं लगा पा रहे थे, जिसकी वजह से उनका परिवार बहुत ज्यादा आर्थिक कठिनाईयो से गुजर रहा था तो इसके चलते इसके मद्देनजर चलते रोटेरियन कविता गर्ग ने यह निर्णय लिया कि क्लब के द्वारा इन लोगों को बरसाती बड़ी छतरियां वितरित किए जाएं।


इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन रामलाल एवं उनकी धर्मपत्नी रहे। इस प्रोजेक्ट के दौरान रोटेरियन असिस्टेंट गवर्नर अनिल सैनी, अरुण शर्मा, सुनीता शर्मा, अरुण गोयल एवं उनकी धर्मपत्नी कविता गोयल, एनपीएस नारंग , गुरमीत कौर नारंग, डॉक्टर प्रवेश सबलोक, शांति स्वरूप गुप्ता, हिमांशु भाटिया म, राकेश गर्ग, महेश खुराना एवं क्लब की प्रधान कविता गर्ग मौजूद रहे। 


प्रधान कविता गर्ग ने बताया कि क्लब द्वारा जो मोची बस स्टैंड के पास बैठते हैं, उनको की बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इतनी तेज धूप में वह बिना छतरी के या बिना छत के वह जो वहां बैठ कर लोगो की जूतों चप्पलों को मरम्मत करते हैं एवं और भी जो लोग गली-गली में फेरी लगाते हैं। इतनी गर्मी में उन लोगों को भी और छतरियां वितरित की जाएगी।