पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष करते हैं मदद- मनमीत ddnewsportal.com

पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष करते हैं मदद- मनमीत ddnewsportal.com

पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष करते हैं मदद- मनमीत 

रोटरी पांवटा साहिब का मैगा ट्री प्लांटेशन कार्यक्रम समपन्न, क्षेत्र मे रौपे लाखों पौधे।

रोटरी क्लब पांवटा साहिब का 'मैगा ट्री प्लांटेशन' कार्यक्रम समपन्न हो गया है। पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए किये गये इस पुनीत कार्य को पांवटा क्षेत्र मे क्लब गत दो महीनो से अपने लक्ष्य के प्रति प्रयासरत रहा। गत दिनों तक करीब डेढ़ लाख पौधे रोपकर इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन

किया गया। रोटरी पांवटा साहिब के प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मलहोत्रा व अन्य सदस्यों ने 'मैगा ट्री प्लांटेशन' के कार्यक्रम के लिए मानपुर देवड़ा गांव का चयन किया और अपनी पहला कार्यक्रम 21 जुलाई को बांस के पौधों का पौधारोपण कर किया। अपने इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए रोटरी के सदस्यों ने 25 जुलाई और पहली अगस्त को फिर से बांस के पौधों का रोपण

किया गया। इसी प्रकार रोटरी के सदस्यों अपनी-अपनी भूमिका निभाते हुए लगभग 7-8 किलोग्राम बांस के पौधे रोपे। रोटरी, प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मलहोत्रा ने पौधारोपण के महत्व को समझते हुए कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी

को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं। इस मोके पर रोटरी प्रेजिडेंट के साथ रोटरी सचिव इंदरदीप भटिया, राकाश रहल, एनपीएस सहोता, सुरेश गर्ग, अनिल सैनी, हिमांशु भाटिया, डॉक्टर परवेश सबलोक व शांति स्वरूप गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।