यह वर्ष भी समाज सेवा के लिए रहेगा समर्पित: रहल ddnewsportal.com
यह वर्ष भी समाज सेवा के लिए रहेगा समर्पित: रहल
रोटरी पांवटा ने यमुना घाट पर मनाया दूसरा अन्नपूर्णा दिवस, 400 लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद।
रोटरी पांवटा की टीम ने अपने प्रधान राकेश रहल के कुशल नेतृत्व में समाज सेवा का एक और उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रोजैक्ट चेयरमैन रोटेरियन शांति स्वरुप गुप्ता व अन्य रोटरी मेंबर्स ने यमुना मंदिर घाट पर अपना दूसरा
अनापूर्णा दिवस मनाया। यहां 400 से अधिक लोगों ने प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया। भारी भीड़ के बावजूद लोगों ने बड़े प्रेम से भोजन का आनंद लिया व रोटरी मेंबर्स की सराहना की। प्रधान राकेश रहल ने बताया कि रोटरी हर साल की भांति इस वर्ष भी समाज के लिए समर्पित रहेगा। इस साल
रेगुलर प्रोजेक्ट्स के साथ कुछ विशेष प्रोजेक्ट्स ग्रामीण क्षेत्र के लिए होंगे। "सम्मान से सेवा" को सार्थक करते रोटरी पांवटा 22-23 की टीम बधाई की पात्र है।