Paonta Sahib: BKD स्कूल के बच्चों के दांतो की हुई जांच, कैंप में जांचे 500 विद्यार्थियों के दांत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: BKD स्कूल के बच्चों के दांतो की हुई जांच, कैंप में जांचे 500 विद्यार्थियों के दांत  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: BKD स्कूल के बच्चों के दांतो की हुई जांच, कैंप में जांचे 500 विद्यार्थियों के दांत

पाँवटा साहिब के देवीनगर स्थित बी. के. डी. सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल में SAF इंटरनेशनल इंडिया के सौजन्य से हिमाचल ग्रुप ऑफ डेंटल साइंसेज पाँवटा साहिब द्वारा मुफ्त दंत चैकअप

कैंप लगाया गया। इसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा दसवीं तक के (500) विद्यार्थियों के दाँतों की जाँच की गई। दाँतो की सही देखभाल किस तरह से की जाए इसके बारे में डॉक्टरों द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों के दाँतों की जाँच
के बाद उन्हें टूथ ब्रश तथा टूथ पेस्ट दिए गए तथा आगामी चैकअप के लिए उन्हें हिमाचल डेंटल काॅलेज में बुलाया गया है।