HP School News: सरकारी विद्यालय सियालकड़ के दो बच्चों को चार वर्ष तक मिलेगी एक-एक हजार रुपए स्कॉलरशिप, जानिए कारण... ddnewsportal.com
HP School News: सरकारी विद्यालय सियालकड़ के दो बच्चों को चार वर्ष तक मिलेगी एक-एक हजार रुपए स्कॉलरशिप, जानिए कारण...
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कांगड़ा के खुंडिया क्षेत्र की पाठशाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियालकड़ के दो बच्चों बेबी ठाकुर और साहिल ने एससीईआरटी सोलन द्वारा आयोजित की जाने वाली एन० एम० एम०एस० (National Means cum Merit Scholarship) परीक्षा पास की है। हर वर्ष आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है तथा मेरिट के
आधार पर जिलावार पात्र बच्चों को 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक प्रतिमाह 1000 रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। विद्यालय के ये दो बच्चे अब स्कालरशिप प्राप्त करेंगे।
विद्यालय के संस्कृत अध्यापक विनोद शर्मा ने बताया कि वे इन बच्चों की तैयारी हेतु अतिरिक्त कक्षा लेते थे और बच्चे भी इस परीक्षा को पास करने के लिए काफी उत्सुक थे। चार बच्चों में से दो बच्चों ने ये परीक्षा पास करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। पूूर्व प्रधानाचार्य अरुण शर्मा व अध्यापकों ने इस उपलब्धि पर सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित की है।