बीजेपी सरकार की विदाई का वक्त नजदीक: हरप्रीत सिंह ddnewsportal.com
बीजेपी सरकार की विदाई का वक्त नजदीक
कांग्रेस नेता हरप्रीत रतन बोले; प्रदेश में रिवाज नही बदलेगा निज़ाम, महंगाई-बेरोजगारी पर घेरी सरकार
पाँवटा साहिब में जनसंपर्क अभियान पर निकले कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह रतन ने कहा कि हिमाचल में रिवाज नही बल्कि निज़ाम बदलेगा। जिला कांग्रेस महासचिव यहां विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के बरोटीवाला में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से भाजपा सरकार की विदाई का वक्त आ गया है। प्रदेश की जनता राज्य का निज़ाम बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बार बार रिवाज बदलने की बात कर रहे हैं जबकि हालत ये हैं कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से आहत प्रदेश की जनता राज्य का निज़ाम बदलने के लिए बेचैन है। मंहगाई से जनता त्रस्त है, बेरोजगार युवा परेशान है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में इलाके के विकास की जगह अपने चहेतों के विकास को तरजीह दी। इसके परिणाम स्वरूप इलाके के जनता का बड़ा वर्ग विकास से उपेक्षित रहा।
इससे पहले ग्राम पंचायत शिवपुर के पूर्व प्रधान सरदार मंजीत सिंह और बीडीसी के पूर्व सदस्य परविंदर सिंह बिट्टू सहित वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया। इस मौके पर सरदार कमलजीत सिंह, इकबाल सिंह, गुरविंदर सिंह, हरदीप सिंह, मोहन सिंह, इकबाल सिंह, दलजीत सिंह आदि कांग्रेस नेता उपस्थित थे।