Paonta Sahib: गर्मियों में बेसहारा गौवंश को बचाने की भारतीय किसान यूनियन ने की ये भावुक अपील... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गर्मियों में बेसहारा गौवंश को बचाने की भारतीय किसान यूनियन ने की ये भावुक अपील... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गर्मियों में बेसहारा गौवंश को बचाने की भारतीय किसान यूनियन ने की ये भावुक अपील...

भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) इकाई पाँवटा साहिब ने गर्मी के मौसम में बेसहारा गौवंश को बचाने की भावुक अपील की है। जारी प्रेस बयान में इकाई अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग ने कहा कि हम किसान यूनियन के सभी सदस्यों और पाँवटा साहिब के किसान, हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी, शिवसेना के पदाधिकारी और भी सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील करते हैं कि अब हम सब को एक होकर एक नेक काम करना चाहिए।

गर्मी के इस मौसम में पारा 40 डिग्री से लेकर 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा और हमारे बेसहारा गौवंश बाजार की सड़को और गांवो गलियों में पानी से प्यासे, चारे से भूखे पेट और तपती धूप में बेसहारा घूम रहे है। कई गौवंश बाजार के कचरे में पड़े हुए चारे को भी खा रहे है जिससे कई गोवंशों की जान भी चली जाती हैं। क्या यही हमारा कल्चर है, जिसे हम गौमाता कहते है उन्हें हम ऐसे बेसहारा नहीं छोड़ सकते।

भारतीय किसान यूनियन ने सब संगठनों से निवेदन किया है कि प्रशासन और वेटनरी चिकित्सा विभाग की मदद से जल्द ही इस नेक कार्य को शुरू किया जाए और इन सभी गौवंशों को नजदीकी गोशाला में भिजवाया जाए। इसमें हमारे सभी पदाधिकारी व सभी किसान भाई हमारे साथ है और हम सभी को मिलकर इस कार्य को करना है।