कोटड़ी व्यास स्कूल को इस औद्योगिक ग्रुप ने दी सौगात ddnewsportal.com
कोटड़ी व्यास स्कूल को इस औद्योगिक ग्रुप ने दी सौगात
स्कूल को दान किये सीलिंग फैन, प्रबंधन ने जताया आभार।
पांवटा साहिब के राजकीय उच्च विद्यालय कोटडी ब्यास को तिरुपति मेडिकेयर ग्रुप के द्वारा ग्रामीण स्कूली बच्चों के लिए 6 सीलिंग फैन दान किए गए। तिरुपति मेडिकेयर ग्रुप की तरफ से एचआर मोहित मेहता व उनके साथ उनके टीम सदस्य स्कूल आए। इस मौके पर स्थानीय स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह, शिक्षक गण नीलम, ज्योति, किरण बाला, पवन कुमार, अमरीक सिंह, रवि कांत कला अध्यापक, धर्मेंद्र सिंह पीईटी उपस्थित रहे। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने तिरुपति ग्रुप का धन्यवाद किया तथा उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा परम पिता परमेश्वर से दिन दुगुनी और रात चौगुनी उन्नति के लिए परमेश्वर को प्रार्थना की। साथ ही भविष्य में सीएसआर कमेटी से आग्रह किया कि ग्राम पंचायत कोटडी व्यास क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई भी औद्योगिक इकाई
नहीं है जो इस ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल की मदद करें। इस पर कंपनी की ओर से आए हुए प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में वह स्कूल प्रबंधन की बात तिरुपति मेडिकेयर ग्रुप के अध्यक्ष के समक्ष रखेंगे। ताकि वह भविष्य में किए जाने वाले सामाजिक कार्यों में ग्राम पंचायत के स्कूल राजकीय उच्च विद्यालय कोटड़ी ब्यास की मदद करें।