माजरा में उप-तहसील खुलने से जनता की दिक्कतें हुई दूर- बिंदल ddnewsportal.com

माजरा में उप-तहसील खुलने से जनता की दिक्कतें हुई दूर- बिंदल  ddnewsportal.com

माजरा में उप-तहसील खुलने से जनता की दिक्कतें हुई दूर

सैनवाला मुबारिकपुर में भाजपा ओबीसी मोर्चा सम्मेलन में बोले डाॅ राजीव बिंदल, करीब 1000 कार्यकर्ताओं ने लिया भाग।

शनिवार को नाहन भाजपा मंडल का ओबीसी मोर्चा सम्मेलन सैनवाला मुबारिकपुर में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में लगभग एक हजार लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सम्मेलन में ओबीसी नेता मलकीयत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रत्न सिंह, सुभाष चौधरी, पुष्पा चौधरी, श्रवण खटटा, राम मूर्ति, गीता राम, अमर सिंह, सतीश कुमार, साधु राम, हेमराज चौधरी, तरसेम चौधरी, आदि व भाजपा नेता उपस्थित रहे।
प्रताप ठाकुर मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर पूर्व मंडल अध्यक्ष, विजेश गोयल, जालम सिंह, रघुबीर सिंह, रजनीश प्रधन, अमित गुप्ता, कमल शर्मा, सतपाल शर्मा आदि महत्वपूर्ण लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि माजरा क्षेत्र के 12 पंचायतों के विकास के लिए वर्तमान भाजपा सरकार दिन रात प्रयास कर रही है। हाल ही में नौ पंचायतों का विस्तार कर 12 पंचायतें किया गया अर्थात तीन नई पंचायतों का गठन कर जनता को बड़ा तोहफा दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्व सम्बन्धी कार्य से जनता का प्रतिदिन का वास्ता रहता है। इस इलाके के लोग तहसील का काम कराने के लिए पांवटा जाते थे। उनके लिए माजरा में उप तहसील की

सुविधा दे कर बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया गया। इसी प्रकार माजरा एरिया में मिश्रवाला, सैनवाला-मुबारिकपुर और कोलर तीन नये पटवार सर्कल बना कर आम जन मानस को बड़ी राहत प्रदान की गई। डा. बिन्दल ने कहा कि धौलाकुुंआ से पड़दूणी के मध्य तीन बड़े पुल लगा कर इलाको को विकास की ओर अग्रसर किया गया है। धौलाकुंआ, गढ़ीवाला सूदावाला इलाका सदा सड़क से महरूम था वहां पर 10 करोड रुपये लगाकर सड़के बनाई जा रही हैं। परदुनी के इलाके को नई सड़कों से जोड़ा जा रहा है, क्यारदा में रिंग रोड़ बनाकर हरिजन बस्ति को सड़क से जोड़ा जा रहा है, माजरा मिश्रवाला की रिंग रोड़ बनाकर लोगों का जीवन बदला गया है। माजरा सैनवाला टोकियो, खैरी, सड़क का निर्माण करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।

डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि हरिपुर से झील की सड़क को बनाना, झील के पुल को बनाना, कोदेवाला में 3-3 पुलों का बनाना, ढाकड़वाला भक्तावाला के 3 पुलों का बनाना, लोह गढ़ के पुल का बनाना बड़ी उपलब्धि है। रामपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में 12 करोड़ रुपये के नये भवन बनना, 400 करोड़ रुपये का इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, धौलाकुंआ में नई सीएचसी बनाना, कोलर में नई पीएचसी बनाना, सैनवाला में नई पीएचसी की घोषणा करना, मिश्रवाला में जमा दो बनना, हरिपुर में जमा दो बनाना, कोदेवाला में मैट्रिक स्कूल बनाना, रामपुर स्कूल में नया भवन बनाना, धौलाकुंआ, रामपुर के हैल्थ सब सेंटरों के नये भवन चिन्हित करना, रामपुर बहरामपुर टोकियो हरिजन बस्ति नई सड़क का बनाना आदि-आदि कार्य केवल 4 वर्षों के भाजपा शासन की देन है। इसी प्रकार पेयजल योजना कोलर, पेयजल योजना हरिपुर, पेयजल योजना रामपुर, पेयजल योजना परदूणी, पेयजल योजना माजरा, पेयजल योजना क्यारदा, पेयजल योजना धौलाकुंआ, पेयजल योजना सैनवाला, पेयजल योजना पलहोड़ी सभी पर लगातार चार वर्षों से कार्य चल रहा है। 50 कि.मी. से ज्यादा

पाइप लाईन इन 4 वर्षों से बिछाई जा चुकी है। सिंचाई योजना कोलर, माजरा, फतेहपुर सभी सिंचाई योजनाओं में निरंतर सुधार किया जा रहा है।
डा. बिन्दल ने कहा कि बिजली के सुधार में 50 ट्रांसफारमर बदले जा चुके हैं, सैंकड़ों खम्बे व कई किलो मीटर तारें लगाई जा चुकी हैं। सिंचाई योजना, विद्युत योजना, व पेयजल योजनाओं में निरंतर कार्य चल रहा है।
इलाके को नई पहचान, मान सम्मान, नया विकास देने का काम भाजपा सरकार ने मोदी सरकार ने और जयराम ठाकुर सरकार ने किया है।