Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में संयुक्त ट्रेड यूनियन की रैली, एसडीएम के मार्फत राष्ट्रपति को भेजी ये मुख्य मांगे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में संयुक्त ट्रेड यूनियन की रैली, एसडीएम के मार्फत राष्ट्रपति को भेजी ये मुख्य मांगे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में संयुक्त ट्रेड यूनियन की रैली, एसडीएम के मार्फत राष्ट्रपति को भेजी ये मुख्य मांगे...

राष्ट्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर पांँवटा साहिब में इंटक और किसान सभा पाँवटा साहिब ने एक रैली निकाली। साथ ही अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति दिल्ली को भेजा गया। जिसमें अपनी मांगे रखी गई। इन मांगों में किसानों की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य

घोषित करना, श्रम कानून को खत्म करके बनाए गए श्रम कोड जो बनाए हैं को रद्द करने, मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26000 रूपये करने, सरकारी मल्टीपर्पज, मल्टी टास्क कैजुअल, ठेकेदारी प्रथा, आउटसोर्स प्रणाली खत्म करके स्थाई रोजगार देने, बैंक बीमा बीएसएनएल पोस्ट रक्षा बिजली रेलवे बंदरगाह एनटीपीसी एसजेवीएन, एनएचपीसी, शिक्षा, स्वास्थ्य अधिकारी सार्वजनिक क्षेत्र के उपकरणों का निवेश और निजीकरण बंद करने, महंगाई को रोकने के लिए तुरंत फोर्स कदम उठाने, पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी क करने, आंगनवाड़ी वर्कर, मिड डे मील कर्मी, आशा वर्कर को सरकारी कर्मचारी घोषित करने और उन्हे हरियाणा की तर्ज पर वेतन देने की मांग शामिल है। साथ ही

मनरेगा मजदूरों को 200 दिन का काम दिया जाए। उन्हे सरकार द्वारा घोषित 375 रूपये का दैनिक वेतन दिया जाए। और भवन निर्माण कामगार बोर्ड में मजदूरों का पंजीकरण बहाल किया जाए। बिजली बोर्ड अन्य बोर्ड व निगम कर्मचारियों को ओ. पी. एस लागू किया जाए। किसानों को उनकी फसल का समर्थन मूल्य दिया जाए। देश दिनेश को मिली जानकारी के मुताबिक संयुक्त रैली में जो लोग शामिल हुए उनमे इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, रमजान मोहम्मद, शौकत अली, किसान सभा के तरसेम सिंह सगी, गुरविंदर सिंह गोपी, हरदेव सिंह, दारा सिंह फौजी, कमलजीत सिंह, सतविंदर सिंह, जोगा सिंह, गुरमीत सिंह, कौशर रहमान, रीना, कमला, निर्मला, दयावंती, सीमा, कमलेश, रामपाल, सरवन कुमार, राजकुमार, बिजलानी, रोशन लाल, मेघ सिंह, रामकिशन सुरजन सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।