Paonta Sahib: वाह! नेशनल में भी चमक बिखेर गई गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की बालाएं, कांस्य पदक जीत बढ़ाया प्रदेश का मान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: वाह! नेशनल में भी चमक बिखेर गई गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की बालाएं, कांस्य पदक जीत बढ़ाया प्रदेश का मान  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: वाह! नेशनल में भी चमक बिखेर गई गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की बालाएं, कांस्य पदक जीत बढ़ाया प्रदेश का मान

पाँवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने नेशनल में भी प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्कूलशकी बालाएं देशभर के 50 स्कूलों में से तीसरे स्थान पर रही है। सीबीएसई अंडर 14 नेशनल लेवल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एसएस इंटरनेशनल स्कूल ,करनाल हरियाणा में 22 अक्तूबर से

26 अक्तूबर तक किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 50 विद्यालयों ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस प्रतियोगिता में मैच के विभिन्न स्तरों को पार करते हुए गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, देवी नगर की छात्राएं तीसरे स्थान पर रहीं।

उन्होंने प्रत्येक मैच पूरी लगन और निष्ठा से खेला। जब गर्ल्स वॉलीबॉल टीम कांस्य पदक के साथ विद्यालय परिसर में आई तो सभी छात्रों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या ने सभी छात्राओं की पीठ थपथपाकर प्रशंसा की तथा भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की ।टीम की कोच सुश्री नीतू ठाकुर तथा किरण जस्सल के प्रयासों तथा उनके मार्गदर्शन की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की।