Paonta Sahib: उत्तर भारत स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता इस तारीख से होगी शुरु ddnewsportal.com

Paonta Sahib: उत्तर भारत स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता इस तारीख से होगी शुरु ddnewsportal.com
Demo Pic

Paonta Sahib: उत्तर भारत स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता इस तारीख से होगी शुरु

वीर शिवाजी स्पोर्टस एण्ड कल्चरल क्लब 26 वर्ष से करवा रहा नॉर्थ लेवल का आयोजन, इस बार 27वीं...

पाँवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए तैयारियां जोरों पर है। शिवाजी स्पोर्टस एण्ड कल्चरल क्लब के सोजन्य से आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता आगामी 04 फरवरी से आरंभ होने जा रही है। यह पाँवटा मे क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता होती है। इस बार

क्लब 27वीं वीर शिवाजी उत्तर भारत क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन करने जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने बताया कि क्लब पिछले 26 सालों से उक्त प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस बार 27वीं प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की बदौलत पाँवटा साहिब से कईं लड़के आगे बढ़ें है तथा कईं युवा रणजी ट्राफी भी खेल चुके है। पाँवटा के ही एक

क्रिकेट खिलाड़ी गुरविन्द्र सिंह रणजी खेल रहे है और बेहतरीन प्रर्दशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता मे पूरे उत्तर भारत से क्रिकेट की बेहतरीन टीमें आती हैं। प्रतियोगिता के लिए नप मैदान मे पिच का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों मे होती है। एक चरण मे उत्तर भारत स्तर की 16 टीमे आपस मे भिड़ेंगी तथा दूसरे चरण मे जिला सिरमौर की 16 टीमें आपस मे जोर आजमाईश करेगी। दोनों वर्ग की विजैता टीमें फाइनल खेलेगी। इसमे प्रथम आने वाली टीम को ट्राफी व नकद इनाम तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को भी नकद इनाम व ट्राफी प्रदान की जाएगी। यह प्रतियोगिता करीब एक माह तक चलती रहेगी।