Paonta Sahib: पाँवटा डीग्री कॉलेज में इंटरव्यू स्किल्स एंड आर्ट ऑफ पब्लिक स्पीकिंग लेक्चर ddnewsportal.com
Paonta Sahib: पाँवटा डीग्री कॉलेज में इंटरव्यू स्किल्स एंड आर्ट ऑफ पब्लिक स्पीकिंग लेक्चर
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कला /वाणिज्य/विज्ञान तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब के सौजन्य से “इंटरव्यू स्किल्स एंड आर्ट ऑफ पब्लिक स्पीकिंग” लेक्चर का आयोजन कार्यवाहक प्राचार्य सुलक्षणा शर्मा की उपस्थिति में किया गया। करियर काउन्सलिंग एंड प्लेसमेंट
सेल की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर दीपा चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया तथा सेल के उद्देश्यों के बारे में बताया जिसमे विद्यार्थिओं को भविष्य के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कराना तथा उन्हें करियर के प्रति जागरूक करना है। प्रमुख वक्ता चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब के स्ट्रेटजी इनिशिएटिव निदेशक मनदीप सेहंबी ने छात्रों को स्नातक के बाद कैरियर ऑप्शंस के बारे जानकारी दी और विस्तार से विभिन्न पदों के लिए होने वाले
साक्षात्कार के बारे में बताया। साक्षात्कार में बेहतर करने के लिए इंटरव्यू स्किल्स को जानना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया की हमे पब्लिक स्पीकिंग, सॉफ्ट स्किल्स, बॉडी लैंगुएज जैसे स्किल्स को जानना बेहद आवश्यक है क्यूंकि लिखित परीक्षा में बहुत अच्छा करने के बाबजूद यदि हम इंटरव्यू के दौरान आत्मविश्वास से अपना जवाब और अपने विचार नहीं रख पाएंगे तो निश्चित ही इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक हरदेई, चितकारा यूनिवर्सिटी के शुभम सूद, सुश्री रवीना और महाविद्यालय के छात्र मौजूद रहे।