Paonta Sahib: खनन से स्थानीय लोग परेशान, सीएम तक पंहुचाया जाएगा मामला: प्रदीप चौहान  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: खनन से स्थानीय लोग परेशान, सीएम तक पंहुचाया जाएगा मामला: प्रदीप चौहान  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: खनन से स्थानीय लोग परेशान, सीएम तक पंहुचाया जाएगा मामला: प्रदीप चौहान 

पाँवटा साहिब के भंगानी क्षेत्र में यमुना नदी पर खनन को लेकर स्थानीय ग्रामीण लामबंद हो गए है। कारण स्थानीय लोगों को रोजगार न मिलना है। जिस कारण अब ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन और बड़े टिप्पर रोकने शुरु कर दिए है। 


इस मामले में मजदूर कांग्रेस नेता व पूर्व में भंगानी कांग्रेस जोन अध्यक्ष रहे प्रदीप चौहान भी ग्रामीणों के पक्ष में उतर गये हैं। जारी प्रेस बयान में प्रदीप चौहान ने कहा कि भंगानी के स्थानीय ग्रामीणों को जब तक न्याय न मिलेगा तब तक वह उनके साथ खड़े हैं। 

उन्होंने कहा कि यहां खनन इतना जोरों पर चल रहा है कि दिन हो या रात क्रशर मालिक अपने लोगों को फायदा पहुंचाने में इतने व्यस्त हैं कि आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सोचने की बात है कि भंगानी के इस क्रशर में 170 के क़रीब ट्रैक्टर लगते हैं, जिससे लोकल लोगों की रोजी रोटी चलती है। 


लेकिन माइनिंग विभाग को कई बार सतर्क करने के बावजूद भी कोई करवाई नहीं की गई है। जिससे लोकल जनता बहुत ही परेशान है आखिर जाए तो जाए कहां, बड़े बड़े टिप्पर मलिको एवं माइनिंग विभाग के मिलजुल रवैये से जनता ने परेशान होकर कई बार इसकी लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि पूरे भंगानी के गरीब लोगों की तरफ से माइनिंग विभाग से आग्रह है कि जल्द से जल्द इस मामले पर कोई कारवाही नहीं की गई तो बहुत जल्द इन लोगों की आवाज को प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी।