Himachal News: यहाँ विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर हुआ कार्यक्रम, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा... ddnewsportal.com

Himachal News: यहाँ विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर हुआ कार्यक्रम, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा...
विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर 22 अप्रैल 2025 को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली और प्रयास सोसाइटी सिरमौर हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुपवी विकास खंड कुपवी जिला शिमला हिमाचल प्रदेश में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्था की ओर से धीरज रमौल ने
जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को "विश्व पृथ्वी दिवस 2025" के रूप में मनाया जाता है और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (भारत सरकार) नई दिल्ली ने स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के लिए "विश्व पृथ्वी दिवस 2025" शीर्षक से एक कार्यशाला आयोजित करने के लिए प्रायोजित किया है, जिसमें प्रकृति की सैर, मानव श्रृंखला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगता और स्वच्छता अभियान शामिल है।
इस कार्यशाला का उद्देश्य युवा मस्तिष्कों को टिकाऊ भविष्य के लिए हमारी पृथ्वी और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के महत्व के बारे में शिक्षित और प्रेरित करना है। बच्चों द्वारा इस अवसर पर प्रतियोताओं में भाग लेने पर बच्चों को पुरस्कार दिया गया तथा साथ ही प्रयास सोसायटी/एनजीओ की ओर से एक प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमित्रा चौहान, सुरेन्द्र सामटा, वेदप्रकाश, ममता रानी, मोहन शर्मा व अन्य अध्यापक और प्रयास सोसाइटी के सचिव धीरज रमौल, नरेश कुमार, लक्ष्मी दत, अक्षयदीप आदि मौजूद रहे।