कार्रवाई नही हुई तो गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे शिकायत: चौहान ddnewsportal.com

कार्रवाई नही हुई तो गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे शिकायत: चौहान ddnewsportal.com

सतौन: भटरोग क्षेत्र में JCB से हो रहा नदी का सीना छलनी

मजदूर नेता प्रदीप चौहान का आरोप; यहां शाम ढलते ही शुरू हो जाता हे पीले पंजों का कहर, कार्रवाई नही हुई तो गृह मंत्री से करेंगे शिकायत

पाँवटा साहिब के भटरोग क्षेत्र में जेसीबी मशीनों से सरेआम गिरि नदी का सीना छलनी किया जा रहा है लेकिन संबंधित सभी विभाग आँखे मूंदे बैठे हुए है। यह आरोप युवा मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने लगाये है और इसकी एक लिखित शिकायत माइनिंग

चोकी राजबन को भी देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। युवा नेता ने कहा कि शाम ढलते ही भटरोग क्षेत्र में गिरि नदी पर पीले पंजे का कहर शुरू हो जाता है। शाम के समय यहां पर आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों से बेखौफ नदी का सीना छलनी किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग चुप्पी साधे बैठा है। शिकायत में प्रदीप चौहान ने कहा है कि पुलिस और माइनिंग चोकी से कुछ ही दूरी पर भटरोग में स्थित एक क्रशर जेसीबी

मशीनों से नदी से निकाले अवैध मटेरियल को ले रहा है। जो कि गैर कानूनी है। उन्होंने कहा है कि शाम ढलते ही 5 से सात जेसीबी मशीनें नदी में खुलेआम अवैध खनन कर रही है। यह खनन मैटेरियल ट्रेक्टर के माध्यम से साथ लगते एक क्रशर में जा रहा है। उन्होंने इसकी जानकारी खनन विभाग को भी दी है। साथ ही पुलिस विभाग से मांग उठाई है कि मशीनों से नदी में हो रहे अवैध खनन को रोका जाए। यदि जल्द ही इस पर कार्रवाई नही हुई तो वह सतौन में आ रहे देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी इसकी शिकायत देंगे। 

प्रदीप चौहान ने बताया कि इससे पहले उन्होंने भटरोग में रोजाना हो रहे खनन को लेकर राजबन चौकी इंचार्ज और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी कि रोजाना टिप्पर चालकों  की मनमानी से लोग परेशान हैं वही अवैध खनन होने से राजस्व विभाग को भी करोड़ों रुपए की चपत लग रही है। बीच में नदी में पानी अधिक होने से कुछ दिन यह खनन बंद रहा लेकिन अब पानी उतरने के बाद फिर से बेखौफ अवैध तरीके से खनन शुरू हो गया है। इस तरह से कार्रवाई न होने पर भाजपा सरकार और उनके नेता भी शक के दायरे में आ रहे हैं कि कहीं ये अवैध खनन उनके इशारों पर तो नही हो रहा है।