Paonta Sahib: इस स्कूल के सालाना समारोह में नाटी सिरमौर वालिए फेम अजय चौहान मचायेंगे धमाल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: इस स्कूल के सालाना समारोह में नाटी सिरमौर वालिए फेम अजय चौहान मचायेंगे धमाल  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: इस स्कूल के सालाना समारोह में नाटी सिरमौर वालिए फेम अजय चौहान मचायेंगे धमाल, पढ़ें, अगले तीन दिन तक किन-किन विद्यालयों में हैं एनुअल फंक्शन ...

हिमाचल प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में आजकल वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का दौर चला हुआ है। जिले के पाँवटा साहिब में भी आजकल रोजाना दो से तीन स्कूलों में यह सालाना समारोह आयोजित हो रहे हैं। इस दौरान जहां मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है, वहीं विद्यार्थी भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लेते हैं। ऐसे ही एक स्कूल में बच्चों की मांग पर स्कूल प्रबंधन ने एनुअल फंक्शन में सिरमौर जिले के प्रख्यात युवा लोक गायक अजय चौहान को बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट आमंत्रित किया है। हम क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास की बात कर रहे हैं। यहां पर 10 जनवरी को एनुअल फंक्शन "नवरंग" आयोजित हो रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष भी गायक अजय चौहान स्कूल पंहुचे थे और बच्चों ने उनकी परफार्मेंस का खूब आनंद लिया था। इस बार भी बच्चों ने मांग की है कि अजय चौहान को फिर से बुलाया जाए, इसलिए हमने उन्हें आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम में पाँवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। साथ ही गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर उद्योगपति और समाजसेवी एनपीएस सहोता और एक निजी स्कूल के निदेशक नरेंद्र पाल नारंग मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में माएस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा और हिमालया इंटरनेशनल के जीएम कैप्टन पी सी भंडारी अपनी उपस्थिति देंगे। सेलिब्रिटी गेस्ट नाटी सिरमौर वालिए फेम अजय चौहान भी बच्चों का मनोरंजन करेंगे। 


इसके साथ ही अगले तीन दिन तक अन्य स्कूलों में सालाना समारोह की बात करें तो 8 जनवरी यानि आज सोमवार को राजकीय उच्च विद्यालय कलाथा में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत प्रधान देवराज नेगी चीफ गेस्ट के रूप में पंहुचेंगे। 9 जनवरी मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहालगढ़ में सालाना समारोह होगा जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम की निदेशक नसीमा बेगम विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाएगी। यह जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल अंजू सूरी कपूर ने दी। इसके साथ ही 10 जनवरी को राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में भी सालाना समारोह आयोजित होगा। स्कूल के मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक बालाजी बैटरीज बहराल रामलाल मौजूद रहेंगे। उनके साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन, भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून डाॅ रूचि बडोला, विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्यमी एवं समाजसेवी नीरज गोयल तथा पंचायत प्रधान अंजना देवी मौजूद रहेंगे।
उधर, रविवार को सर्वोदय पब्लिक स्कूल अजोली का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन हरीश चौधरी ने बताया कि इस मौके पर स्वामी श्री सत्यानन्द बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे और बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। बच्चों ने इस दौरान एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अभिभावकों का दिल जीता।