Paonta Sahib: वरिष्ठ नागरिक बोले- कहाँ चले पैदल, फ़ुटपाथ बना है रखी है वाहनों की पार्किंग और सामान रखने की जगह, नही होती कोई कार्रवाई... ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: वरिष्ठ नागरिक बोले- कहाँ चले पैदल, फ़ुटपाथ बना है रखी है वाहनों की पार्किंग और सामान रखने की जगह, नही होती कोई कार्रवाई...
वरिष्ठ नागरिक परिषद पाँवटा साहिब की मासिक सभा एडवोकेट राजिंदर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई सभा में सबसे पहले वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राकेश बेदी की पत्नी के स्वर्गवास पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज नानक सिंह, जो की लगभग 92 वर्ष के हैं उन्होंने परिषद की सदस्यता ग्रहण की जिस पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की। सभा में राजिंदर शर्मा, बलजिंदर पाल सिंह चावला, अरविंद बंसल, डी आर भारद्वाज, एम एस कैथ, गुरमीत सिंह तथा लक्ष्मी चंद अत्री को उनके जन्मदिन पर उपहार देकर सम्मानित किया गया।

सभा में सदस्यों ने शहर के विभिन्न मुद्दों को उठाया जैसे के विश्वकर्मा चौक, बंगरण चौक तथा बद्री नगर चौक में शौचायलयों के निर्माण तथा विश्वकर्मा चौक तथा बांगरण चौक में ट्रैफिक लाइट्स लगवाने के विषय में भी कहा। इसके अतिरिक्त सदस्यों ने यह भी मांग की है कि बद्रीनगर चौक से पाँवटा बाजार तथा यमुना पुल तक पैदल चलने वाले स्थान के ऊपर लोगों ने रेहड़ियों को खड़ी करके तथा गाड़ियां खड़ी करके तथा कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान उसके ऊपर रख देते हैं, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो जाता तथा पैदल चलने वालों को बहुत परेशानी होती

है। इन सब के संबंध में अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वह उपयुक्त अधिकारियों के साथ इस संबंध में विचार विश्वास करेंगे। सभा के सम्मानित सदस्य संदीप शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी के सेवानिवृत होने के अवसर पर सदस्यों को शीतल पेय तथा मिठाई वितरित की। सभा में एम एस कैंथ, कैप्टन पीसी भंडारी, विजय गोयल, टीसी गुप्ता, हरीश जसल, सी बी गुप्ता, गुरदयाल सिंह सैनी, डॉ जेपी शर्मा, पवन शर्मा, अर्जुन खुराना आदि ने सभा में भाग लिया।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    