Paonta Sahib: GNMPS में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: GNMPS में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: GNMPS में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

छात्रों की रचनात्मक सृजनात्मक तथा मानसिक क्षमता को उजागर करने के लिए हुई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं 

पाँवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल में छात्रों की रचनात्मक सृजनात्मक तथा मानसिक क्षमता को उजागर करने के लिए लगातार प्रयास रहता है। इसी प्रयास के तहत स्कूल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में डोजिंग टेबल प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, ईवीएस क्विज प्रतियोगिता, हिंदी पंजाबी अनुवाद

प्रतियोगिता, कहानी प्रतियोगिता तथा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले छात्रों को पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। विद्यालय की प्रार्थना सभा में इन छात्रों को पुरस्कार दिए गए तो सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने का आश्वासन दिया ताकि छात्रों की मानसिक तथा सृजनात्मक शक्ति का विकास हो सके।