Paonta Sahib: मेहंदी कंपीटीशन में नजिस अंसारी तो पोस्टर मेकिंग में महक ने मारी बाजी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मेहंदी कंपीटीशन में नजिस अंसारी तो पोस्टर मेकिंग में महक ने मारी बाजी  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गवर्नमेंट कॉलेज में विश्व युवा कौशल दिवस पर हुई प्रतियोगिताएं

मेहंदी कंपीटीशन में नजिस अंसारी तो पोस्टर मेकिंग में महक ने मारी बाजी, रैंप वॉक में ये रहे अव्वल...

पाँवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम व ट्रेनिंग पार्टनर टेक्नोपेक के सहयोग से किया गया। इस

मौके पर मुख्य अतिथी प्राचार्या डॉ रितु पंत ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं युवाओं के कौशल को बढ़ावा देने, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और उन्हें उनकी प्रतिभा का परिचय देने का उद्देश्य रखती हैं। वर्तमान मे महाविद्यालय मे उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा HPKVN के माध्यम से तीन ग्रेजुएट एड़ ऑन कोर्सेस चल रहे हैं। नोडल ऑफिसर डॉ॰ ज़ाहिद अली मलिक ने बताया की इस साल के विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर तीन  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमे

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता: यह प्रतियोगिता विशेष रूप से छात्रों की रचनात्मकता और कला को प्रमोट करने के लिए आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में छात्रों को अपने विचारों और

दृष्टिकोण को पोस्टर के माध्यम से प्रकट करने का अवसर मिला। इस प्रतियोगिता मे महक पहले सिमरन कौर दूसरे एवं हर्षल तीसरे स्थान पर रहे।

मेहंदी प्रतियोगिता: इस प्रतियोगिता से छात्रों की मेहंदी लगाने की कला को प्रोत्साहित किया गया। इस प्रतियोगिता मे नजिस अंसारी पहले, इशिता दूसरे एवम तनिषा तीसरे स्थान पे रहे।

रैंप वॉक प्रतियोगिता: यह प्रतियोगिता हमारे युवाओं को फैशन और स्टाइल में नये कोण को खोजने का मौका देती है। यहां छात्रों को रैंप चलने के द्वारा खुद को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।


मिस्टर रैंप वॉक (Mr. Ramp walk)  : आर्यन चौधरी
मिस्स रैंप वॉक (Miss Ramp Walk)  : सोनिका
मिस्टर पर्सनलिटी (Mr. Personality) : अंशुल
मिस्स पर्सनलिटी (Miss. Personality) : तान्या
बेस्ट ड्रेस (Best Dress)   : अंशुल
कार्यक्रम के सफल आयोजन मे विभिन्न समितियाँ के सदस्यों प्रो॰ सुलक्षणा शर्मा, प्रो॰ विम्मी रानी, प्रो॰ धनमंती कंडासी, प्रो॰ तनु चंदेल, प्रो॰ चीनु बंसल, प्रो॰ दीपा चौहान, प्रो॰ पूजा भाटी, प्रो॰ नंदिनी कंवर, प्रो॰ शीतल शर्मा, डॉ खत्री तोमर, प्रो॰ संदीप शर्मा, अशरफ अली, नरेश बत्रा, ट्रेनर शिल्पा मेहता, अंकुश गुलेरिया व सभी प्रतिभागियों का विशेष योगदान रहा।