Himachal Weather Update: अब दस जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट  ddnewsportal.com

Himachal Weather Update: अब दस जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट  ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

Himachal Weather Update: अब दस जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट 

15 से 17 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, ये जिले होंगे प्रभावित...

हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का नया अलर्ट जारी किया गया है। मानसून की सक्रियता के चलते हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 21 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की

संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कुछ भागों में तीन दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केंद्र के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों के कई भागों के लिए 15 से 17 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 18 जुलाई को कुछ भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज अलर्ट के बीच प्रदेश की राजधानी शिमला व अन्य भागों में झमाझम बारिश हो रही है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट- 

मौसम विभाग ने शिमला, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।