OPS बहाली पर सीएम का बयान....... 28 दिसंबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

OPS बहाली पर सीएम का बयान.......  28 दिसंबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

OPS बहाली पर सीएम का बयान.......

28 दिसंबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

फ्लू लक्षण वालों की कोविड जांच भी
कोरोना को लेकर सरकार के ये निर्देश 
कांग्रेस जनता के लिए समर्पित: सुक्खू 
सीएम के प्रधान निजी सचिव भाटिया
किरन भडाना IPR निदेशक
सबसे युवा असिस्टैंट सुपरिंटैंडैंट ऑफ जेल
सात समंदर पार से आई मदद
भाजपा अध्यक्ष बरसे सरकार पर
सिरमौर में 666 बैड है तैयार: डीसी
जानिए कैसे बनेंगे हैल्थ एकांउट 
Paonta: नैक से है बड़ी उम्मीद 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन 

(आज की तस्वीर) हिमाचल प्रदेश सरकार का वर्ष 2023 का वार्षिक कैलेंडर जारी।


स्थानीय (सिरमौर)

1- Paonta Sahib: गरीब जरूरतमंद परिवार को सात समंदर पार से आई मदद... 

कहते हैं कि समाजसेवा की न तो कोई सरहद होती है और न ही कोई सीमा। तभी तो विश्व के किसी भी कोने में आप क्यों न हो, यदि आपके भीतर गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा व मदद करने का जज्बा हो तो दूरियां भी उसे नही रोक सकती। ऐसा देखने को मिला जब सात समंदर पार से पाँवटा साहिब के एक गरीब जरूरतमंद परिवार को मदद आई। दरअसल, पाँवटा साहिब के रहने वाले और इंग्लैंड में सेटल एक समाजसेवी दर्शन नरूला द्वारा बेसहारा परिवार के लिए इंग्लैंड से इंडिया जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश पाँवटा साहिब मदद पंहुचाई गई। पाँवटा साहिब में रहने वाले इनके परिवार के अन्य सदस्यों के माध्यम से इन्हे पता

चला कि एक महिला लोगों के घरों पर काम करके अपने परिवार का गुजारा करती है। उसकी चार लड़कियां है लेकिन कड़ाके की ठंड के इस मौसम में भी सुविधा न होने के कारण वह ठंडे फर्श पर सोने को मजबूर है। उन्होंने उक्त गरीब परिवार को इंग्लैंड से पैसे भिजवा कर बेड और गद्दे दान के रूप में दिए।
सहायता संकल्प सोसायटी ने इस मदद के लिए दर्शन नरूला का तहे दिल से धन्यवाद किया है। सोसायटी के संचालक पवन वोहरा ने कहा कि जिस परिवार की मदद की गई है वह बहुत ही गरीब परिवार है। महिला की 4 लड़कियां हैं जो इस कड़ाके की ठंड में नीचे धरती पर सोते थे। दर्शन नारूला ने सहायता संकल्प सोसायटी को भी कई बार इंग्लैंड से मदद की है। आज के समय में इस तरह के लोग बहुत कम मिलते हैं।

2- Sirmour: कांग्रेस की सरकार पर बरसे भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप।

हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप कांग्रेस की सरकार पर बरसे। बुधवार को नाहन में पत्रकार वार्ता में कश्यप ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों कार्यालय बंद किए इससे जनता को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की प्रदेश के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भी कांग्रेस की तरह बड़ा जनमत प्राप्त हुआ है, अभी भी जनता को भाजपा की नीतियों में विश्वास है। अगर हम सिरमौर जिले की बात करें तो भाजपा को 45% मत प्राप्त हुआ है जहां की कांग्रेस को केवल 42% मत प्राप्त हुआ। यह बात सही है कि अगर हम विधानसभा सीटों की बात करें तो कांग्रेस ज्यादा सीटें जीती है पर अगर हम जनमत की बात करें तो वह बराबर का है। सिरमौर जिला में तो अगर हम कुल सीटों का जोड़ लगाए तो भाजपा को 6500 अधिक मत प्राप्त हुए हैं। कश्यप ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बने केवल 20 दिन हुए हैं पर उन्होंने केवल एक ही काम किया है कार्यालय बंद बंद और बंद, दूसरा काम जो कांग्रेस सरकार ने किया है वह है भाजपा के किए गए कार्यों को कोसने का। उन्होंने कहा कि शिलाई के विधायक तो कार्यालय बंद होने का स्वागत कर रहे हैं पर जो कार्य वह शिलाई विधानसभा क्षेत्र में पिछले 60 साल में नहीं कर पाए वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 5 साल के कार्यकाल में किया। आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र में एक डीएसपी कार्यालय बंद हुआ जिसमें डीएसपी बैठ चुका था, इलेक्ट्रिकल डिविजन बंद हुई जिसके अंदर एक्सईएन बैठा था। एसडीएम कार्यालय ,सब तहसील और अनेकों कार्यालय बंद हुए क्या यहां के विधायक को यह विकास दिखा नहीं। इसी प्रकार से नाहन विधानसभा क्षेत्र में कला अंब के कार्यालय बंद, 12 पटवार सर्कल बंद और 100 बेड वाला हॉस्पिटल भी बंद हुआ, आज कोरोना बढ़ रहा है क्या इस

अस्पताल से जनता को लाभ नहीं होना था। पांवटा विधानसभा क्षेत्र में भी इलेक्ट्रिकल सब डिविजन और अनेकों सेक्शन बंद किए गए वेटनरी हॉस्पिटल बंद किया गया, अनेकों पीएचसी और पटवार सरकर बंद किए गए इससे जनता को काफी असुविधा हुई है। कांग्रेस सरकार का मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया पर वह बिना कैबिनेट के पिछली सरकार की कैबिनेट के निर्णय को पलट रहे हैं यह संवैधानिक है। इस अवसर पर पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और भाजपा नेता बलदेव तोमर भी मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि काग्रेस ने बड़े-बड़े वायदे किए पर पूरे कब होंगे गोबर खरीदने का वायदा भी किया था पर जनता इंतजार कर रही है। 300 मिनट फ्री देने का वादा कांग्रेस ने किया था पर बिजली उपभोक्ता तो अभी भी इंतजार में ही है।

3- कोरोना की संभावित चौथी लहर के दृष्टिगत उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक।

उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम ने बताया कि कोविड की संभावित चौथी लहर के दृष्टिगत सिरमौर जिला में स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं को सदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए संपूर्ण तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तथा प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर प्राप्त होने वाले सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। उपायुक्त नाहन में कोविड की संभावित चौथी लहर के दृष्टिगत कोरोना से निपटने के लिए जिला में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में कोरोना उपचार के लिए कुल 666 बैड तैयार किए जा रहें हैं जिसमें से 466 बैड सरकारी अस्पतालों तथा 200 बैड निजी संस्थानों में उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि 36 बैडों में वेंटिलेटर सुविधा उपलब्ध है जिसमें 21 आईसीयू बैड शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिला में पांच आक्सीजन प्लांट कार्यरत हैं जो कि कोविड मरीजों के उपचार के लिए कारगर सिंद्ध होंगे। इसी प्रकार जिला में डी, बी और ए टाईप के 977 आक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध हैं। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कोविड की संभावित चौथी लहर को देखते हुए जिला के सभी अस्पतालों में चिकित्सकों, मैडिकल और पैरा मैडिकल स्टाफ को चौकन्ना रहने के निर्देश जारी करें। उन्होंने कहा कि यद्यपि अभी जिला में

कोरोना की चौथी लहर कहीं दिखाई नहीं पड़ रही है किन्तु इसके बावजूद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर मुस्तैदी बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने आम जन से आग्रह किया कि सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें, बिना वजह भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं, सेनिटाईजर का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का प्राथमिक उपचार सावधानी है और सभी लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग ठंड से बचें और आवश्यकतानुसार काढ़े का सेवन भी किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक, डा. यशवंत सिंह परमार मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रधानाचार्य डा. श्याम कौशिक, स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद सांगल, मैडिकल सुप्रीडेंट ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की चौथी लहर के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

4- SDM विवेक महाजन ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण।

एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित बांगरण पुल के मुरम्मत कार्य तथा वैकल्पिक मार्ग का सामूहिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को वांछित दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला दण्डाधिकारी

आर.के. गौतम ने पांवटा के बांगरण पुल से आगामी 26 जनवरी तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। वाहनों की आवाजाही के लिये मानपुर देवड़ा से रामपुर घाट नवादा सड़क में गिरी नदी पर लगभग 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित नवादा गांव के पुल को वैकल्पिक तौर पर प्रयोग करने की व्यवस्था की गई है। आदेशानुसार लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रथम चरण में 29 दिसम्बर 2022 से 26 जनवरी 2023 तक बांगरण पुल की मुरम्मत का कार्य करेंगे।

5- नैक की टीम ने किया पाँवटा गवर्नमेंट कॉलेज का मूल्यांकन।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवम प्रत्यायन परिषद (नैक) के दूसरे चक्र के लिए महाविद्यालय में 27 एवं 28 दिसंबर 2022 को  राष्ट्रीय मूल्यांकन एवम प्रत्यायन परिषद (नैक) संस्थान की टीम पहुंची। नैक द्वारा सृजित इस टीम में डॉ पोडिले अप्पा राव, अध्यक्ष, पूर्व वाईस चांसलर हैदरबाद विश्वविद्यालय, डॉ मुफीद अहमद सदस्य समन्वयक, डीन प्रबंधन अध्ययन विभाग, कश्मीर विश्वविद्यालय  व डॉ वसंत सनाप सदस्य, प्राचार्य बलभीम कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस & कॉमर्स, बीड, महाराष्ट्र सम्मिलित थे।डायरेक्टर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से डॉ वीना राठौर , प्राचार्या राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन मौजूद रही।  टीम  ने दिनांक 27 एवम 28 दिसंबर 2022 को 30 प्रतिशत मूल्यांकन हेतु आधारभूत संरचना एवम सुविधाओं का निरीक्षण किया। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवम प्रत्यायन परिषद (नैक) के दूसरे चक्र हेतु सभी मात्रात्मक एवम गुणात्मक मानको पर सेल्फ स्टडी रिपोर्ट जमा कर चुकी है जिसके फलस्वरूप 70 प्रतिशत मूल्यांकन हो चुका है। दौरे के आरंभ में प्राचार्य डॉ प्रमोद पटियाल ने अपनी प्रस्तुति से महाविद्यालय के विभिन्न पहलूओं एवम पिछली पांच सालों की गतिविधियों से अवगत करवाया। तत्पश्चात आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ विवेक नेगी द्वारा आई० क्यू०ए०सी० द्वारा किये गए प्रयासों पर प्रस्तुति दी।  वाईस चांसलर डॉ पोडिले अप्पा राव ने विज्ञान संकाय के सभी विभागों, प्रयोगशालाओं व प्रदर्शनी का मुआयना किया।  डॉ मुफीद अहमद व डॉ वसंत सनाप ने कला एवम वाणिज्य संकाय के सभी विभागों, एन०एस०एस० यूनिट, रोवर &रेंजर, इको क्लब, एन सी सी, जिमखाना, स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक गतिविधियों व सभी बागीचों का जायज़ा लिया। भोजनपरांत टीम ने स्टाफ, विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों, अभिभावकों हितधारकों से वार्तालाप करके महाविद्यालय के प्रति उनके नज़रिये को अनुमानित किया।

सांस्कृतिक संध्या में विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य, गिद्दा, नाटी की  प्रस्तुतियों के माध्यम से टीम ने  विद्यार्थियों के हूनर को परखा। एग्जिट मीटिंग में नैक पीअर टीम ने प्राचार्य व कोऑर्डिनेटर को इस दौरे की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। डॉ पुष्पा यादव ने मच संचालन किया। प्राचार्य डॉ प्रमोद पटियाल ने टीम का स्वागत किया। अध्यक्ष डॉ पोडिले अप्पा राव ने कॉलेज की कमियों व खूबियों को सांझा किया। उन्होंने स्टाफ व विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा और साथ ही नई चुनौतियों व सम्भावनाओ के विकल्पों को डायरेक्टर प्रतिनिधि डॉ वीना राठौर के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग तक पहुंचने का सुझाव दिया। प्रो० रीना चौहान ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान के साथ इस दौरे का विधिवत समापन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद पटियाल ने बताया कि महाविद्यालय के मूल्यांकन के लिए महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ डॉ नलिन रमौल, कोऑर्डिनेटर, डॉ०विवेक नेगी, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर, सदस्य धनमंती कंदासी, रीना चौहान, डॉ पुष्पा यादव, कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्रा, गुरप्रीत सिंह सैनी, रवीना कुमारी व अंकित कुमार पिछले दो वर्षों से पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। इस दौरे में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन के बाहरी सदस्य प्रो० देवेंद्र गुप्ता, चेतन गुप्ता, पी०टी०ए० प्रधान राजेश शर्मा, नियुक्ता प्रतिनिधि बृजेश शर्मा का भरपूर योगदान मिला। वार्तालाप सत्र के लिए आये सभी अभिभावकों, पूर्व विद्यार्थियों का महाविद्यालय प्रशासन ने विशेष रूप से आभार किया है। प्राचार्य ने पूरे स्टाफ सदस्यों को उनके सहयोग के लिए सराहा। निरीक्षण के पश्चात अब सभी हितकारक इस मूल्यांकन के सकारात्मक नतीजे की उम्मीद लगाए हैं। 

6- आयुष्मान भारत के डिजिटल मिशन के तहत बनेंगे हैल्थ एकांउट : सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक ने बताया कि आयुष्मान भारत के डिजिटल मिशन के अन्तर्गत ‘‘आयुष्मान भारत हैल्थ एकाउंट’’ बनाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया  कि सिरमौर जिला में आयुष्मान भारत हैल्थ एकाउंट बनने प्रारम्भ हो गए हैं और लाभार्थी आधार कार्ड के माध्यम से अपना हैल्थ एकाउंट बनवा सकते हैं। इस हैल्थ एकाउंट में सभी लाभार्थियों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी हर समय उपलब्ध रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीक के हैल्थ वैलनेस सेंटर में जाकर हैल्थ एकाउंट बनवा सकता है और यहां कार्यरत सी.एच.ओ. या डाटा एंट्री ऑपरेटर एकाउंट बनवाने में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि लाभार्थी स्वयं गूगल प्ले स्टोर में ‘‘आभा ऐप’’ डाउनलोड करके भी अपना हैल्थ एकाउंट बनवा

सकते हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि पुराने मेडिकल रिपोर्ट या हैल्थ डाक्यूमेंट खो जाते हैं परन्तु इस हैल्थ एकाउंट के बनने से यह समस्या खत्म हो जाएगी। सरकार ने लोगों को इस प्रकार की समस्या से निजात दिलाने के लिए डिजिटल हैल्थ एकाउंट की शुरूआत की है, इस एकाउंट में सभी मेडिकल डाक्यूमेंट और रिपोर्ट सेवा उपलब्ध रहेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आग्रह किया है कि सभी लोग जल्द से जल्द अपना और अपने परिवार का हैल्थ एकाउंट बनवा लें ताकि भविष्य में उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े। हैल्थ एकाउंट के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला समन्यव अधिकारी रमन शर्मा से मोबाईल पर 94590-01304 पर संपर्क कर सकते हैं।

(हिमाचल)

1- हिमाचल: CM सुक्खू ने कोरोना को लेकर दिये ये कड़े निर्देश...

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य में कोरोना के मामलों पर कड़ी निगरानी रखने और इनमें किसी भी तरह की संभावित वृद्धि की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कार्यबल और मशीनरी को तैयार रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आज यहां राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव केस सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग को भी मजबूत करना सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने कहा कि राज्य में आंगतुकों को कोविड-19 उचित व्यवहार के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ इससे संबंधित उचित निगरानी भी रखी जानी चाहिए। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों की कोविड-19 की जांच भी अवश्य करवाई जाए ताकि उनका शीघ्र इलाज शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए। प्रधान सचिव स्वास्थ्य

सुभासीष पन्डा ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि प्रदेश में 2526 ऑक्सीजन युक्त समर्पित बिस्तर तथा 2046 कोविड समर्पित बिस्तर हैं। उन्होंने कहा कि कोविड टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर मिशन निदेशक एनएचएम हेमराज बैरवा ने एक विस्तृत प्रस्तुति दी और कहा कि राज्य में कोविड के केवल 28 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से केवल तीन अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इसौके पर विधायक इन्द्र दत लखनपाल, संजय अवस्थी, केवल सिंह पठानिया और अजय सोलंकी, मुख्य सचिव आर.डी.धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ. गोपाल बेरी और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।

2- राज्य सरकार कर्मचारियों को ओपीएस देने के लिए प्रतिबद्धः सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार मंत्रिमण्डल की पहली बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में सम्पन्न आम विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में राज्य के लोगों को 10 गारंटियां दी हैं। राज्य सरकार प्रदेश में इन सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी। मुख्यमंत्री आज यहां एनपीएस कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने अनावश्यक व्यय किया और अपने कार्यकाल के अंत में 900 से अधिक संस्थान खोले। इससे वार्षिक 5000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यकाल के दौरान अनावश्यक व्यय किया। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पेंशनधारको को नियमित और सम्मानजनक पेंशन मिले, इसके लिए रूपरेखा तैयार करनी होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखकर एनपीएस अंशदान के तहत संग्रह की गई राशि का भुगतान करने को कहा है। एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य में ओपीएस लागू करने के प्रदेश सरकार के निर्णय के लिए कर्मचारी कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) को प्रतिवर्ष 1632 करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं जोकि एक बहुत बड़ी राशि है। इस अवसर पर कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मनकोटिया ने भी अपने सुझाव दिये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, विधायक संजय अवस्थी, अनिरुद्ध सिंह एवं अजय सोलंकी, मुख्य सचिव आर.डी धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना तथा एनपीएस कर्मचारियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

3- कांग्रेस लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए समर्पण भाव से करेगी काम: सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां राजीव भवन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी प्रदेश के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए बेहतर समन्वय और समर्पण भाव के साथ काम करेगी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी से पिछले 40 वर्षों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें काम करने का अवसर प्रदान करना वास्तव में कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए सम्मान का विषय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी और सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार, राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान प्रदान करगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लगभग सभी कांग्रेस विधायकों की कांग्रेस पार्टी से मजबूत पृष्ठभूमि है और लगभग सभी विधायकों ने कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप  में जमीनी

स्तर पर कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कुछ विषयों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उनकी विचारधारा अलग नहीं है। सुक्खू ने कहा कि वर्तमान प्रदेश कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य  में  लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन मिले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सत्ता का आनंद लेने के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था  में  परिवर्तन लाने के लिए है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर (एचपीएसएससी) में पेपर लीक घोटाले का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए एचपीएसएससी हमीरपुर के कामकाज को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं में भर्ती एजेंसियों के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए यह निर्णय लिया गया जबकि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भर्ती प्रक्रियाओं पर लोगों का विश्वास उठ चुका था।

4- विवेक भाटिया सीएम के प्रधान निजी सचिव, किरन भडाना आईपीआर निदेशक।

वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक भाटिया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान निजी सचिव व विशेष सचिव

होंगे। उनके पास इस समय निदेशक इम्पावरमैंट ऑफ एससी, ओबीसी, माइनोरिटी एंड स्पैशली एबल्ड का दायित्व था। 
इसके अलावा वर्ष 2017 बैच की आईएएस अधिकारी एवं विशेष सचिव एमपीपी एंड पावर, एनसीईएस एंड इंडस्ट्री किरण भडाना

को निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी एवं निदेशक टीसीपी कमल कांत सरोच को अतिरिक्त दायित्व से भारमुक्त करेंगी।

5- Sirmour: शिलाई के कपिल सबसे युवा असिस्टैंट सुपरिंटैंडैंट ऑफ जेल, पढ़ें संघर्ष...

सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के युवा हर फील्ड में नित नये आयाम स्थापित कर रहे है। युवाओं की उपलब्धि में एक और नाम जुड़ गया है। क्षेत्र के शिलाई गांव में किसान परिवार में जन्मे कपिल कुमार का चयन बतौर असिस्टैंट सुपरिंटैंडैंट ऑफ जेल के रूप में हुआ है। कपिल कुमार इस पद पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के युवा अधिकारी हैं। कपिल कुमार के पिता कल्याण सिंह व माता रुकमी देवी खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं। कपिल कुमार की 2 बहनें कौशल्या व सुनीता वर्तमान में भाषा अध्यापक पद पर शिक्षा विभाग में सेवारत हैं तथा छोटा भाई अमित कुमार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है। कपिल की स्कूली शिक्षा सरकारी स्कूल शिलाई से हुई। उन्होंने साइंस स्ट्रीम में 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तत्पश्चात स्नातक की डिग्री सैंटर ऑफ एक्सीलैंस गवर्नमैंट कॉलेज संजाैली से प्रथम श्रेणी में प्राप्त की। कॉलेज से पासआऊट के तुरंत बाद उन्होंने कड़ी लगन के साथ जून, 2016 में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी। बिना कोचिंग लिए स्वयं अध्ययन से कड़ी मेहनत व संघर्ष कर 2 बार राज्य सहकारी बैंक के लिपिक पद भर्ती के साक्षात्कार तक पहुंचे परन्तु अंतिम चयन नहीं हुआ। वर्ष 2017 में पुलिस विभाग में बतौर सिपाही भर्ती हुए। सिपाही पद पर कार्य करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखी और वर्ष 2018 में कर्मचारी चयन आयोग के लिपिक पोस्ट कोड-484 में चयन हुआ

परंतु ज्वाइन नहीं किया। वह 2 बार एलाइड सर्विसिज की प्रारंभिक परीक्षा पास की परंतु मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने से चूक गए। यही नहीं, सब इंस्पैक्टर पद की प्रारंभिक परीक्षा भी पास की। वर्ष 2019 में भाषा एवं संस्कृति विभाग में बतौर संरक्षण सहायक पद पर अंतिम चयन से बाहर हुए। वर्ष 2020 में मैट्रोलॉजी इंस्पैक्टर पद के अंतिम चयन तक पहुंचे किंतु सफलता से चूक गए। लंबे संघर्ष व मेहनत उपरांत वर्ष 2022 में बतौर असिस्टैंट सुपरिंटैंडैंट ऑफ जेल/वैल्फेयर ऑफिसर पद पर अंतिम चयन हुआ तथा अब जिला कारागार ऊना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कपिल कुमार द्वारा प्राप्त इस उपलब्धि से जहां माता-पिता व परिवार गर्व महसूस कर रहे हैं तो वहीं सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी की लहर है।

6- पुनर्मूल्यांकन की फोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए मांगे आवेदन।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने पुनर्मूल्यांकन, पुन: जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन मांगे हैं। मई 2022 की परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी इसके लिए 9 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि पुन:

जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करने वालों को ऑफलाइन फॉर्म भरकर उपरोक्त तिथि तक ही तकनीकी विवि भेजना होगा। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक अनुपम कुमार ने कहा कि जो अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन, पुन: जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करना चाहता है, वह तय तिथि तक आवेदन कर सकता है।
पुनर्मूल्यांकन, पुन: जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करने से संबंधित पूरी डिटेल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन।