परीक्षा की डेट जारी....... 18 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
परीक्षा की डेट जारी.......
18 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
माजरा में हालात सामान्य
उन्मादियों पर होगी कार्रवाई
प्रदेश में ऐतिहासिक विकास: सीएम
रेशम बढ़ाएगा आर्थिकी
हिमाचल को गौरव का क्षण: शांता
पूंजीपतियों से यारी जनता पर भारी: राणा
पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड
हिन्दुजा समूह को सीएम का निमंत्रण
मकान देने से पहले सोंच ले
मुस्लिम समाज ने की टिप्पणी की निंदा
नाहन- 220 युवाओं को मिलेगी नौकरी
ऊर्जा मंत्री का रेणुका जी दौरा
कल फिर बारिश की संभावना
सिरमौर में आज भी 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- अन्य राज्यों से आए कामगारों को मकान देने से पहले जान लें ये आदेश।
सिरमौर जिला में बाहरी राज्यो से आने वाले कामगार यदि आपके पास कमरा किराये पर लेने आते हैं तो कमरा या मकान देने से पहले जिला प्रशासन के ये आदेश जरूर पढें। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज यहां आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (1)(2) व (3) के तहत आदेश जारी करते हुए जिला के सभी मकान मालिकों, सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व उद्योगों के मालिकों तथा जिला में स्थित अन्य संस्थानों व व्यक्तियों को हिमाचल प्रदेश में अन्य राज्यों से आए कामगारों, रेहड़ी वालों, फेरीवालों का स्थानीय पुलिस थाने में पंजीकरण करवाए बिना मकान या रहने की सुविधा न देने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में बडी संख्या में मजदूर अन्य राज्यों से आते हैं और बिना पुलिस की जानकारी के विभिन्न उद्योगों व अन्य स्थानों पर कार्य करने लग
जाते है। कई बार कुछ कामगार अपराधों में संलिप्त होते हैं और अपराध करने के बाद मौके से फरार हो जाते हैं। ऐसे मामलों में स्थानीय पुलिस थानों में कामगारों की जानकारी दर्ज न होने की स्थिति में पुलिस के लिए इन अपराधियों को पकड़ना मुश्किल हो जाता है। इसलिए पुलिस अधीक्षक सिरमौर की अनुशंसा पर जिला में सुरक्षा बढ़ाने और अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे तथा आगामी दो माह तक प्रभावी रहेंगे। इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डित किया जाएगा।
2- धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर हो उचित कानूनी कार्रवाई: शमशेर
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में कुछ शरारती तत्वों द्वारा हिंदू देवी देवताओं के प्रति फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने तथा माहौल खराब करने की मुस्लिम समाज के लोगों ने कड़ी निंदा की है। साथ ही इन शरारती तत्वों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है। पूर्व बीडीसी सदस्य और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शमशेर अली ने पांवटा साहिब के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में मोर्चा के अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता
की। जिसमे उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब क्षेत्र में हिंदू और मुस्लमान भाई दोनों ही ईद और दीवाली साथ साथ मना कर दूसरों को बड़ी एकता व सद्भावना की सीख देते हैं। हमेशा एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते है। लेकिन बीते कल कुछ शरारती तत्वों द्वारा फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके माहौल को खराब करने का काम किया है। जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते है। उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, किसी भी धर्म के प्रति गलत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
उधर, आईजी दक्षिण रेंज हिमांशु मिश्रा भी बुधवार को सिरमौर जिला के दौरे पर रहे। उन्होंने माजरा पुलिस थाने का भी दौरा किया और उच्चाधिकारियों से माजरा में हुए तनाव मामले की रिपोर्ट ली। उन्होंने
बताया कि किसी भी तरह के धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए हैं जो भी इस तरह की धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास करेंगे उन पर पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। इस दौरान उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल, एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन और डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर भी साथ रहे।
वहीं, बुधवार को पुलिस और प्रशासन ने दोनों समुदायों के लोगों के साथ अलग अलग बैठकें कर तनाव कम करने के प्रयास किये जो काफी हद तक सफल भी हुए है। अब क्षेत्र में हालात सामान्य है। हालांकि एहतियातन पुलिस बल क्षेत्र में तैनात है।
3- स्टेट लेवल चैंपियनशिप में जामनीवाला स्कूल को 7 पदक।
पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामनीवाला की छात्राओं ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। 14 और 15 मई को हमीरपुर में सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित की गई स्टेट लेवल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्कूल की सात छात्राओं ने सात पदक जीते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सातों छात्राओं ने मैडल जीत कर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया है जिसमे 3 स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक
शामिल है। प्रधानाचार्य ने सिरमौर एथलेटिक्स एसोसिएशन के कोच विजय कुमार यादव, इकबाल कौर, प्रधान शिवराज और उप प्रधान अर्जुन नागरा आदि का खिलाडियों के साथ कोच भेजने और किराये व खाने पीने की व्यवस्था करने के लिए आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि कि छात्राओं की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इनमे जिन छात्राओं ने मैडल जीते हैं उनमे प्रीति ने शाॅटपुट, नेहा ने लांग जंप और साक्षी ने शाॅटपुट में गोल्ड मैडल, गगनदीप कौर ने 10 हजार मीटर दौड़ में और तनीषा ने लांग जंप में सिल्वर मैडल तथा ईरम और स्नेहा ने लांग जंप में कांस्य पदक जीता है।
4- करनाल में हुआ राष्ट्रीय किसान अधिवेशन का आयोजन, हिमाचल के अध्यक्ष नाॅटी भी पंहुचे।
करनाल में राष्ट्रीय किसान अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमे उत्तर भारत से सभी बड़े किसान चेहरे शामिल हुए। इस मौके पर हिमाचल की तरफ से आमंत्रित अनिंदर सिंह नॉटी ने चौधरी राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह सहरावत, राजवीर सिंह जादौन और रत्न मान जैसी हस्तियों के साथ इसमें
भाग लेकर हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। आंदोलन सिर्फ दिल्ली मोर्चे से स्थगित हुआ था और अब हर गांव गली कस्बे कस्बे में नित नए मोर्चे लग रहे हैं। नॉटी ने हिमाचल की कठिन भाैगलिक स्थिति और किसानों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और हिमाचल में किसान आंदोलन खड़ा करने में राकेश टिकैत के दौरों के लिए उनका धन्यवाद भी किया। हिमाचल प्रदेश से इस मौके मेहबूब अली, जसविंदर बिलिंग, हरबंस सिंह और भूपिंदर सिंह आदि भी पहुंचे।
5- आईटीआई नाहन में 23 मई को होगा 220 अभ्यर्थियों के लिए कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन।
जिला सिरमौर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन में आगामी 23 मई को प्रातः 10 बजे कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कंपनियों को लगभग 220 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि मैसर्ज वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी को 8वीं से 12वीं तक की शैक्षणिक योग्यता के युवाओं की ट्रेनी अप्रेंटिस के लिए आवश्यकता है तथा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी नाहन को स्नातक या स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता के
युवाओं व युवतियों की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त, पशुपति स्पिनिंग मिल्स कालाअंब को 6 ट्रेनी ऑपरेटर की आवश्यकता है जिनकी योग्यता आईटीआई फिटर, टर्नर व मैकेनिकल होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, न्यूनतम वेतन 9000 और अधिकतम वेतन अनुभव के आधार पर दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए तथा कैम्पस इंटरव्यू के लिए वह अपने साथ दो (2) पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ ले कर आए।
6- रेणुका जी- वर्तमान सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र का एक समान विकास करने के लिए वचनबद्ध: सुखराम
हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के धारटीधार में ग्राम पंचायत भरोग बनेड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र का एक समान विकास करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि हाल ही में इस क्षेत्र के बाथल से कोलर की सड़क के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल गई है और शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र की तीन सड़कों की पासिंग अधिकारियों द्वारा की गई है जिसके बाद इस क्षेत्र के लोगों को यातायात के लिए बस की सुविधा मिलेगी जिसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि धारटीधार क्षेत्र से विधायक
रहते हुए उन्होंने इस क्षेत्र की किसी भी पंचायत को सड़क सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया। ऊर्जा मंत्री ने आज जमटा राजबन से कन्नौन, राजबन से नबरा, जमटा से पुरली सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में पशु औषधालय का उन्नयन किया गया है। इसके अतिरिक्त, जल्द ही इस क्षेत्र के लिए आईटीआई खोली जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने चियां ममियाना में हाल ही में उन्नयन किए गए प्राथमिक से मिडिल स्कूल का शिलान्यास कर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्कूल के लिए 2 महीनों के भीतर दो कमरों का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आने वाले विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से भाजपा का विधायक चुना जाता है तो क्षेत्र की सभी पंचायतों के लिए गिरी नदी से एक बड़ी सिंचाई स्कीम बनाई जाएगी ताकि क्षेत्र के सभी किसान व बागवान लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुडली के प्राथमिक स्कूल को मिडिल स्कूल बनवाया जाएगा। उन्होंने इस पंचायत में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 3 लाख रुपए तथा धारटीधार क्षेत्र के सभी महिला मंडलों को 11-11 हजार
रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर लगभग 30 लाख की लागत से बन रही लिंक रोड डबरोग से नाबरा व 4 करोड़ 58 लाख की लागत से बनी बिरला गातु नवी से पुरली सड़को का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद सीमा कन्याल, पूर्व विधायक रूप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास निगम बलबीर चौहान, अध्यक्ष बी.डी.सी नाहन अनीता शर्मा, अध्यक्ष एपीएमसी सिरमौर रामेश्वर शर्मा, मंडलाध्यक्ष सुनील शर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी नाहन रजनेश कुमार, तहसीलदार ददाहू चेतन चौहान सहित भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
7- पांवटा काॅलेज के 120 विद्यार्थी करेंगे सिविल सर्विसेज की तैयारी।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा विद्यार्थियों के बेहतरीन भविष्य के लिए प्रशासनिक सेवाओं (सिविल सर्विसेज) की तैयारी के लिए नि: शुल्क कोचिंग की परिचय गोष्ठी का आयोजन प्राचार्या डॉ वीना राठौर की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर चेतन गुप्ता, पूर्व छात्र एवम क्षेत्र के मशहूर उद्यमी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहें। उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश की उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के अंतर्गत इस कोचिंग में कुल 120 विद्यार्थी भाग ले रहें हैं। प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें पूरी निष्ठा से इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि कोचिंग के दौरान विद्यार्थियों को तय किये गए नियमों व अनुशासन का सख्ती से पालन करना होगा व इस कार्यक्रम के निरंतर मूल्यांकन के लिए भाग लेने वाले विद्यार्थियों से आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा नियमित फीडबैक भी लिया जाएगा। चेतन जिन्होंने तीन बार यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पास कर इंटरव्यू अनुभव किया है, ने विद्यार्थियों को कोचिंग के दौरान छोटी -छोटी मगर महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखने के
लिए कहा। जिससे उन्हें परीक्षाओं की सहजतापूर्ण तैयारी करने में मदद मिलेगी। निंबस अकादमी चंडीगढ़ से अरकज शर्मा ने महाविद्यालय के अपने विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग के इस कदम को अनूठा एवम सराहनीय कदम बनाया। उन्होंने कई सिविल अधिकारियो का उदाहरण दिया, जिन्होंने उनकी अकादमी में कोचिंग ली और सिविल परीक्षाएं उत्तीर्ण कर आजकल हिमाचल प्रदेश में ही कार्यरत हैं। गौरतलब हो कि इस कोचिंग प्रोग्राम के लिए महाविद्यालय ने गवर्नमेंट ईमार्केटप्लेस (जेम) वेब पोर्टल के माध्यम से बिडिंग प्रोसेस द्वारा चंडीगढ़ के बेहतरीन कोचिंग सेंटर निम्बस अकैडमी को चुना है। कोचिंग दो महीने की होगी तथा 60-60 विद्यार्थियों के दो बैच एक साथ चलाये जाएंगे। इस प्रकार कुल 120 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। कोचिंग में प्रशासनिक सेवाओं (सिविल सर्विसेज) की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के सभी अनिवार्य प्रश्नपत्र शामिल होंगे। इस अवसर पर महविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीना राठौर, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर डॉ नलिन रमौल, कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्तरा, सदस्य प्रो रीना चौहान एवम डॉ पुष्पा यादव, प्रो० संदीप शर्मा निंबस अकादमी के हेड फैकल्टी अरकज शर्मा एवम नमन ठाकुर मौजूद रहे।
(हिमाचल)
1- प्रदेश की पांच हजार औंस रेशम की जरूरत को पूरा करेगा थुनाग रेशम बीज उत्पादन केन्द्रः सीएम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में प्रदेश के दूसरे रेशम बीज उत्पादन केन्द्र का शुभारम्भ किया। यह केन्द्र हिमाचल प्रदेश में रेशम बीज उत्पादन की जरूरत को पूरा करने तथा रेशम कीट पालकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। उन्होंने सराज युवा खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव-2022 के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता भी की। इस अवसर पर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में लगभग 12 हजार किसान रेशम उत्पादन से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 7500 औंस रेशम की जरूरत को पूरा करने के लिए राज्य के पहले रेशम बीज उत्पादन केन्द्र पालमपुर में 2500 औंस रेशम का उत्पादन किया जा रहा है। शेष 5000 औंस रेशम की जरूरत अब थुनाग रेशम बीज उत्पादन केन्द्र पूरा करेगा, जो इससे पूर्व आयात की जाती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालीचौकी में 4.94 करोड़ रुपये की लागत से रेशम उद्यमिता विकास एवं नवोन्मेष केन्द्र का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है और यह उत्तरी भारत में अपनी तरह का पहला केन्द्र होगा। उन्होंने कहा कि सराज घाटी में रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 2.5 करोड़ रुपये व्यय कर बागाचनौगी, सरोआ, धरोट, मुराह, ढीमकटारू में राजकीय रेशम केन्द्र का
निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि घाटी मंे अनुसूचित जाति के 200 किसानों को रेशम कीट पालन गृह निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये प्रति किसान की दर से तीन करोड़ रुपये तथा 200 किसानों को रेशम कीट पालन उपकरण के लिए 80 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। इसके अतिरिक्त इस वर्ग के 200 किसानों को शहतूत पौधारोपण के लिए 28 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त सामान्य वर्ग के 700 किसानों को शहतूत पौधरोपण तथा रेशम कीट पालन सामग्री खरीदने के लिए 50 लाख रुपये उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से प्रदेश में रेशम उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
2- प्रदेश का साढ़े चार साल का कार्यकाल रहा है ऐतिहासिक: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार के गत साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस दौरान प्रदेश में प्रत्येक वर्ग का सामाजिक-आर्थिक उत्थान सुनिश्चिित हुआ है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जनमंच, हिमकेयर, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, शगुन योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेशवासी लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी सफलतापूर्वक कार्यान्वयन कर राज्य के लोगों को लाभ पहुंचाया है। वर्तमान सरकार के अभूतपूर्व प्रयासों से गांव-गांव तक सड़क सुविधा पहुंची है और पुलों तथा सड़कों के निर्माण से विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति मिली है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा राज्य हिमाचल प्रदेश के लोगों को प्रदेश सरकार ने 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि युवाओं को खेलों एवं सांस्कृतिक
गतिविधियों से जोड़ने के लिए सराज युवा खेल व सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन एक अच्छी पहल है। इस उत्सव में सराज घाटी की 1390 टीमों के माध्यम से 14000 ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच उपलब्ध हुआ है। इससे खेल भावना को बढ़ावा मिला है और पारम्परिक खेलों तथा समृद्ध संस्कृति का प्रचार-प्रसार और सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण भी सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से आपसी भाईचारे, सहयोग और समन्वय की भावना को भी बढ़ावा मिला है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सराज उत्सव के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने थुनाग में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड उप-कार्यालय तथा भाजपा सराज मण्डल के कार्यालय मातृ आंचल का भी शुभारम्भ किया।
3- केंद्र के आठ वर्ष के कार्यकाल का जश्न हिमाचल में मनाना गौरवमयी: शांता
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल के लिए गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आठ साल की उपलब्धियों का उत्सव मनाने हिमाचल आ रहे हैं। मोदी सरकार के शानदार आठ साल कांग्रेस के 60 पर भारी हैं। गांव और गरीब के लिए पहली बार इतनी अधिक योजनाएं बनाई गई हैं। अनुच्छेद 370 को हटाकर कश्मीर को पूरी तरह भारत का अंग बनाया। तीन तलाक समाप्त किया। विश्व में
भारत को नई पहचान दिलाई। कहा कि पिछले आठ सालों में केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री पर कोई अंगुली तक नहीं उठा सका। मोदी दिन-रात केवल देश के लिए काम करते हैं। इतने व्यस्त रहते हैं कि पता नहीं लगता आराम कब करते हैं। केंद्र में अपने कार्यकाल के शानदार आठ साल पूरे करने पर शिमला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर हिमाचल को नया सम्मान मिला है। शिमला से ही प्रधानमंत्री पूरे भारत के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से वार्तालाप करेंगे। यह कार्यक्रम शिमला के इतिहास में ऐतिहासिक होगा। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे 31 मई को सफल बनाने में पूरा सहयोग दें।
4- सरकार की पूंजीपतियों से यारी आखिर आम जनता पर पड़ेगी भारी: राणा
हिमाचल प्रदेश की 2 बड़ी सीमैंट कंपनियां एसीसी और अंबुजा अब अडानी ग्रुप के हवाले कर दी गई हैं। राष्ट्रवाद के नाम पर पूंजीवाद को स्थापित करने का बीजेपी का खेल अगर यूं ही जारी रहा तो आने वाले समय में हिमाचली धरती अडानी और अंबानी की निजी जागीर बनेगी। यह बात कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने यहां पत्रकार वार्ता में कही। राणा ने कहा कि आसमान पर महंगाई को पहुंचा चुकी बीजेपी अब आम नागरिक की जेब निचोड़ने के साथ उसकी खाल भी उतारने से गुरेज नहीं कर रही है। आने वाले वक्त में अगर प्रदेश की जनता को सीमैंट की बोरी हजार रुपए से ज्यादा मिले तो कोई हैरानी नहीं होगी क्योंकि सरकार की पूंजीपतियों से यारी आखिर आम जनता पर ही भारी पड़ती आई है। राणा ने कहा कि जैसे पैट्रो पदार्थों को लेकर सरकार लगातार अपना पल्ला झाड़ती हुई यह कह देती है कि इनकी कीमतों पर सरकार का कोई वश नहीं है। वैसे ही आने वाले वक्त में बीजेपी सरकार यह भी कह सकती है कि सीमैंट की कीमतों पर सरकार का कोई वश नहीं है। सीमैंट की कीमतें पूरी तरह बाजार पर निर्भर करती हैं। राणा ने कहा कि चाय से लेकर खाने-पीने की हर चीज महंगी हो चुकी है। आम गृहिणी को राहत देने के नाम पर एलपीजी की सबसिडी खत्म, रेलवे में
छूट खत्म, कर्मचारियों की पैंशन खत्म, टैक्स 150 से 200 गुना, महंगाई तीन गुना और आम नागरिक की कमाई आधी, क्या यही है बीजेपी का सबका साथ, सबका विकास? राणा ने कहा कि महंगाई पिछले 2 वर्षों से आम नागरिक की जेब पर सरेआम डाका डाल रही है। ईंधन की कीमतों ने आम नागरिक का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। जनता बच्चों की फीस तक नहीं दे पा रही है। सरकार की इस तानाशाही को लेकर खुद को बेबस व लाचार मान रही है लेकिन सरकार लगातार महंगाई बढ़ाते हुए हर ओर से जनता को लूटने का इंतजाम कर रही है, ऐसे में अब हिमाचल में लगे बड़े सीमैंट के उद्योग सरकार ने पूंजीपतियों के हवाले किए हैं। आने वाले समय में अब आम नागरिक के लिए घर बनाना भी सपना ही बनकर रह जाएगा क्योंकि सरकार फिर यह जुमला बोलेगी कि सीमैंट कंपनियों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है और सीमैंट की कीमतें अब बाजार पर निर्भर करेंगी। राणा ने कहा कि सरकार की अति से तंग आ चुकी जनता अब बस चुनाव का इंतजार कर रही है ताकि बीजेपी को चलता करके राहत की सांस ले सके।
5- पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला- मास्टरमाइंड तक पहुंची पुलिस की एसआईटी।
हिमाचल प्रदेश में पुलिस की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले के तार उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली से जुड़ गए हैं। सीबीआई को मामला सुपुर्द करने से पहले हिमाचल प्रदेश पुलिस की एसआईटी इस गड़बड़झाले के मास्टरमाइंड तक पहुंच गई है। अभी तक की पुलिस की तहकीकात में यह खुलासा हुआ है कि पुलिस भर्ती का पेपर लीक करने की साजिश दिल्ली में रची गई थी। इससे पुलिस को यह शक भी है कि संभवतया इस मामले में संलिप्त आरोपी पूर्व में किए गए इस तरह के अन्य अपराधों में भी शामिल रहे हों। यूपी में भी पहले कई भर्तियों के पेपर लीक होते रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में भी ऐसा होता रहा है। ऐसे में इस गैंग के कई भर्ती मामलों से तार जुड़े हो सकते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये दोनों ही आरोपी दिल्ली से ही पेपर लीक के ऑपरेशन को करने की भूमिका रच रहे थे। अब इन दोनों ही आरोपियों को पुलिस की दो टीमेें उत्तर प्रदेश और बिहार से हिमाचल प्रदेश ला रही है। पुलिस अब इन्हें रिमांड पर लेकर गहरी पूछताछ करेगी। सीएम जय राम ठाकुर स्पष्ट कर चुके हैं कि जब तक इस मामले की जांच सीबीआई शुरू नहीं कर लेती, तब तक पुलिस की एसआईटी की जांच जारी रहेगी। अब एसआईटी इस लिंक की भी तलाश कर रही है कि मामले का प्रमुख आरोपी शिव बहादुर सिंह ही है या कोई और है। अब तक पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले मेें 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कई को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इनके बयान दर्ज किए जाने और डिजिटल साक्ष्य के साथ एसआईटी इन दोनों आरोपियों तक पहुंची है। यह हस्तलिखित प्रश्न पत्र सबसे पहले जिला कांगड़ा में बंटा है। एसआईटी के प्रमुख आईजी मधु सूदन ने कहा कि शिव बहादुर को उत्तर प्रदेश, जबकि अमन सिंह को बिहार से पकड़ा है।
6- प्रदेश के 15 शहरों के 48 परीक्षा केंद्रों पर होगी बीएड की परीक्षा।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा शाखा ने बीएड की 27 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परीक्षा निर्धारित की गई तिथि को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। विवि ने परीक्षा के लिए प्रदेश के 15 शहरों में बनाए गए 48 परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी है। कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 10 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जबकि जिला शिमला में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जारी की गई परीक्षा केंद्रों की सूची के अनुसार अंब में सबसे कम एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है, बिलासपुर में दो, चंबा में तीन, धर्मशाला में पांच, हमीरपुर में छह, कांगड़ा में दो, कुल्लू में दो, मंडी में छह, सुंदरनगर में दो, नाहन में तीन,
पालमपुर में तीन, शिमला में विवि परिसर के केंद्रों को मिलाकर आठ और एक केंद्र रामपुर में भी बनाया गया है। ऊना में दो जबकि अंब में एक परीक्षा केंद्र रहेगा। प्रवेश परीक्षा के लिए 21,330 आवेदनकर्ताओें को केंद्र आवंटित किए जाएंगे। विवि जल्द ऑनलाइन परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर देगा। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों की सूची विवि की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। बीएड की इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही वर्तमान में एचपीयू से संबद्ध और नए सत्र में एचपीयू और सरदार पटेल विवि मंडी से संबद्ध होने जा रहे 75 सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों की 7800 सीटों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
7- हिन्दुजा समूह के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुख्यमंत्री से भेंट।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से गत सायं हिन्दुजा समूह के एक प्रतिनिधिमण्डल ने समूह के पारिवारिक सहयोगी और वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एस.के. चड्डा के नेतृत्व में भेंट की। मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिन्दुजा समूह भारत के अध्यक्ष अशोक हिन्दुजा से बातचीत की। उन्होंने अशोक हिन्दुजा को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। अशोक
हिन्दुजा ने मुख्यमंत्री को विभिन्न औद्योगिक घरानों के साथ बातचीत करने के लिए लंदन आने का निमंत्रण दिया। डॉ. चड्डा ने हिन्दुजा समूह की कम्पनी इंडसइंड बैंक के माध्यम से नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में सहयोग करने के लिए राज्य को 90 लाख रुपये के योगदान का एक पत्र भी प्रस्तुत किया। प्रतिनिधिमण्डल में हिन्दुजा समूह की सहयोगी कम्पनियों अशोक लीलैंड, इंडसइंड बैक, गल्फ ऑयल तथा नेक्सट डिजिटल के उच्च अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल रहे।
8- मौसम अपडेट- मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में गुरुवार को भी बारिश के आसार।
हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में गुरुवार को भी बारिश के आसार हैं। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहेगा। शुक्रवार से पूरे प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 22 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। उधर, मंगलवार रात को कुल्लू, मनाली और लाहौल की चंद्राघाटी में गर्जना के साथ बारिश हुई। कुल्लू और लाहौल की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात हुआ। 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा दर्रा, कुंजुम दर्रा, घेपन पीक, लेडी ऑफ केलांग, मुलकिला, नीलकंठ, मकवरे, शिकवरे की चोटियां सफेद हो गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 20 से 22 मई तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों के लिए बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई गई है। 19 मई को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-