सर्वे में भाजपा....... 11 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सर्वे में भाजपा.......  11 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश।

सर्वे में भाजपा.......

11 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

OPS पर ये बोले सीएम
सुलह में 148.68 करोड़ की सौगात
आश्रय का रोजगार यात्रा से किनारा
हाईकोर्ट के जज भी बनेंगे लोकायुक्त
एएसपी राठौर ने दी ये जानकारी
JCB का गिरि नदी पर कहर: चौहान
राजगढ़ भेजे जा रहे बेसहारा गोवंश
नाॅटी ने पाँवटा बाजार में जुटाया समर्थन 
मनीष ठाकुर ने निकाली बाइक रैली
हादसा: पांच दोस्तों की मौत

सिरमौर जिला में आज 02 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- Paonta Sahib- यहां शाम ढलते ही शुरू हो जाता हे पीले पंजों का कहर: चौहान

पाँवटा साहिब के भटरोग क्षेत्र में शाम ढलते ही गिरि नदी पर पीले पंजे का कहर शुरू हो जाता है। शाम के समय यहां पर आधा दर्जन से अधेक जेसीबी मशीनों से बेखौफ नदी का सीना छलनी किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग चुप्पी साधे बैठा है। यह आरोप युवा मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने लगाये है और इसकी एक लिखित शिकायत पुलिस चोकी राजबन को भी

देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। शिकायत में प्रदीप चौहान ने कहा है कि पुलिस चोकी से कुछ ही दूरी पर भटरोग में स्थित एक क्रशर जेसीबी मशीनों से नदी से निकाले अवैध मटेरियल को ले रहा है। जो कि गैर कानूनी है। उन्होंने कहा है कि शाम ढलते ही 5 से सात जेसीबी मशीनें नदी में खुलेआम अवैध खनन कर रही है। ये खनन मैटेरियल ट्रेक्टर के माध्यम से साथ लगते एक क्रशर में जा रहा है। उन्होंने इसकी जानकारी खनन विभाग को भी दी है। साथ ही पुलिस विभाग से मांग उठाई है कि मशीनों से नदी में हो रहे अवैध खनन को रोका जाए। यदि जल्द ही इस पर कार्रवाई नही हुई तो वह उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत देंगे। 

2- नगर परिषद ने शुरू की बेसहारा गोवंश को सहारा देने की मुहिम, 24 गोवंश को पकड़े।

पाँवटा साहिब के भगवान परशुराम चौक के पास सड़क पर गोवंश को आश्रय देने की मांग पर गो प्रेम सचिन ओबरॉय और अन्य संगठन के धरने के बीच नगर परिषद ने शहर से बेसहारा गोवंश को पकड़कर राजगढ़ काऊ सेंक्चूरी भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शनिवार और रविवार कोनगर परिषद के कर्मचारियों ने शहर से करीब 24 बेसहारा गोवंश पकड़कर नगर परिषद मैदान में एकत्रित किये जहां से इन्हे गाडियों के माध्यम से राजगढ़ काऊ सेंक्चूरी में भेजा जा रहा है। रविवार को सफाई सुपरवाइज़र सोनू बिजलवाण की देख-रेख में इन्हे ट्रक में डाला गया जहां से इन्हे

राजगढ़ रवाना चर दिया जाएगा। गोर हो कि धरने के पहले ही दिन नगर परिषद के ईओ अजमेर सिंह ठाकुर सहित चेयरपर्सन निर्मल कौर व ओपी कटारिया धरना स्थल पर पंहुचे थे तथा धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया था कि नगर परिषद ने इस बाबत प्रस्ताव पास कर दिया है और अगले 10 दिन के भीतर बेसहारा गोवंश को राजगढ़ काऊ सेंक्चूरी में भिजवा दिया जाएगा। आश्वासन के

मुताबिक अब नगर में कार्रवाई शुरू हो गई है। हालांकि जानकार बताते हैं कि ज्यादातर गौवंश शहर के कुछ स्थानीय लोगों के हैं जो कार्रवाई के दौरान उन्हे बाहर नही छोड़ते और जब एक्शन बंद हो जाता है तो फिर से उन्हे सड़क पर छोड़ दिया जाता है। बता दें कि भगवान परशुराम चौक पर गो सेवक सचिन ओबरॉय धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से फिर से धरने पर बैठे हैं। आज रविवार को धरने का तीसरा दिन है। उनकी मांग है कि जब सरकार गो आयोग को करोड़ों का बजट जारी करती है तो गोवंश सडकों पर क्यों है। जब तक पूरे जिला से बेसहारा गोवंश को काऊ सेंक्चूरी या गो सदनों में सम्मान के साथ नही भिजवाया जाता उनका धरना जारी रहेगा। 

3- नौहराधार: यह ट्रांसफार्मर कभी भी हादसे को दे सकता है न्यौता।

जिला सिरमौर के ग्राम पंचायत नौहराधार के ठठारना गांव के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से बिजली के ट्रांसफार्मर को लेकर चिंतित है। यहां के स्थानीय निवासी धर्मपाल और रघुवीर सिंह का कहना है कि यह ट्रांसफार्मर पिछले कई वर्षों से खुला पड़ा है।

इसके चारों तरफ बिजली की तारे हैं ट्रांसफार्मर के चारों तरफ ना तो कोई सुरक्षात्मक दीवार है और ना ही इसके चारों तरफ कोई कंटीली तारे लगाई गई है। यह ट्रांसफॉर्मर गांव के लिए जाने वाले रास्ते पर है जिससे दिन भर सैकड़ों लोग और पशु यहां से गुजरते हैं और ट्रांसफार्मर के पास ही आंगनवाड़ी भी है जहां छोटे बच्चे भी आते हैं  यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने इससे

पहले कई बार प्रशासन को सूचित किया परंतु प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसके कारण यहां से गुजरने वाले सैकड़ों ग्रामीणों और बच्चों की जान का खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस ट्रांसफार्मर के चारों तरफ कोई सुरक्षात्मक दीवार या कटीली तारे लगाई जाए जिससे कोई पशु या ग्रामीण इस ट्रांसफार्मर के पास ना जा पाए और आने वाले समय में यहां कोई बड़ा हादसा ना हो।

4- आजादी का अमृत महोत्सव: 10 भूतपूर्व सैनिक किये सम्मानित।

पाँवटा साहिब में आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव पर गीता भवन मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग

150-200 की संख्या रही। जिसमें मुख्य अतिथि सोम प्रकाश एक्स-आर्मी और हरीश शर्मा रहे। कार्यक्रम समिति के संयोजक गर्वित गुप्ता रहे और सह संयोजक निरभ, नवीन शर्मा, वैभव, अजय संसरवाल, मयंक महावर, अजय शर्मा, संदीप बहल रहे। इस कार्यक्रम में 10 सैनिक  सम्मानित किए गए।

5- बातामंडी में वॉलीबॉल-कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्राम बाता मंडी में एक दिवसीय वॉलीबॉल और कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ स्थानीय विधायक और ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस टूर्नामेंट में ग्राम किशनपुरा भाटांवाली, टोकियो, शिलाई, गुर्जर निहालगढ़ के

विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवराम शर्मा, रवि कांत, विजय, रमेश, सुरेश, गुरु चरण, रमन शर्मा, सज्जन सिंह प्रधान, गुरचरण सिंह, दिनेश कुमार, सरवन राठौर, धर्मवीर सिंह राठौर इत्यादि का सहयोग रहा। इस दौरान भोजन की व्यवस्था पंडित शिवराम और रवि ने बहुत अच्छी तरह की। इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम ने नवयुवक मंडल बातामंडी को अपनी एच्छिक निधि से 21000 रूपये देने की घोषणा की। 5100 रुपए सज्जन सिंह प्रधान पातलियों ने प्रदान किए।

राजनैतिक:-

6- अनिंद्र सिंह नाॅटी ने पाँवटा बाजार में मांगा AAP के लिए समर्थन।

आम आदमी पार्टी के किसान विंग प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी ने अपने साथियों के साथ पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में जाकर आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा। नॉटी, जो आठ साल से व्यापार मंडल पांवटा साहिब के अध्यक्ष भी हैं, ने बेहद सादगी के साथ दुकानदार और व्यापारी साथियों और गणमान्य हस्तियों से मुलाकात की। उनके साथ पार्टी के बहुत कर्मठ और वरिष्ठ चेहरे साथ रहे। इस दौरान सभी ने दिल से दिल मिलते देखे। कई व्यापारियों का कहना था कि पहली बार कोई उम्मीदवार नॉटी के रूप में शहर के व्यापारी वर्ग को मिला है जिसकी चाहे पृष्ठभूमि ग्रामीण किसान की हो पर रहता तो शहर में है। नॉटी एक तरह से किसानों और व्यापारियों में बराबर लोकप्रिय हैं। जहां आठ साल और खास तौर पर कोरोना काल में उन्हों ने व्यापारी वर्ग की खूब सेवा की, वहीं किसान आंदोलन में भी पांवटा साहिब के किसानों की आवाज शिमला से दिल्ली तक बुलंद की। पूछे जाने पर

अनिंदर सिंह नॉटी ने बताया कि व्यापारी और किसान का बड़ा गहरा और अटूट रिश्ता होता है। अगर किसान खुशहाल है तो व्यापारी दोगुना खुशहाल होगा और वो भाग्यशाली हैं के दोनो का आशीर्वाद उनको भरपूर मिला रहा है। इस मौके पर कई वरिष्ठ लोगों को हाथों हाथ टोपी मफलर पहना कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी दिलाई गई। बुजुर्गों ने खुल कर दोनो हाथो से नॉटी को आशिर्वाद दिया। इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ संगठन मंत्री गुरजीत नंबरदार, परमजीत बंगा, चरणजीत जैलदार, राजिंदर राणा, प्रीतमोहन सिंह, जसविंदर बिलिंग, हरबंस सिंह, अशोक भट्ट, दलमिर गोल्डी, हरीश भोला, देवेंद्र देव, रामचंद्र, अर्जुन बनवेट, गुरनाम गामा, वचित्र सिंह, अनिल सिंह, शोएब सहित बहुत लोग शामिल रहे। 

7- AAP ने पाँवटा साहिब में निकाली बाइक रैली।

पांवटा साहिब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के कई शहर और कई गांव से गुजरते हुए बाइक रैली का आयोजन किया गया। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ठाकुर की अगुवाई मे निकली इस बाइक रैली में सैंकड़ो की संख्या में बाइक के साथ युवा साथियों ने भाग लिया। रैली की शुरुआत जामनीवाला पंचायत के बाएंकुंआ गांव के मैदान से की गई। ये रैली बद्रीपुर, मुख्य बाजार, बांगरान चौक, शुभखेड़ा, भूंगरनी, हरिपुर, शिवपुर, फूलपुर, बंगरान, पुरुवाला, गोरखुवाला, खोडोवाला, श्यामपुर, मानपुर देवड़ा, सिंघपुरा, तिरगड़ी साहिब, भगानी साहिब,मेहरूवाला, अड़ेन, गोजर, डाक पत्थर, खोदरी माजरी तक इस बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य आयोजन बढ़ती मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी, किसान बागवान विरोधी नीतियों, महिला और छात्र विरोधी नीतियों को लेकर किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर सतविंदर सिंह बिट्टू, इंतजार अली,

रितेश मेहता प्रदेश रक्षक विंग, प्रदेश सचिव कैप्टन शिवराम धरोच, संगठन मंत्री नरेंद्र परमार, संगठन मंत्री जोगिंदर सिंह, संगठन मंत्री मोहित सैनी, सगठन मंत्री मनीष कुमार, इमरान कादरी, राजेंद्र चौहान, वसीम अहमद, मोहसिन खान, रविंद्र जॉनी, राम निवास बिल्ला, मनीष कुमार, अजेश कुमार, अजय ठाकुर, महेंद्र शर्मा, तिलक राज, हरप्रीत सिंह हैप्पी, मनीष कुमार, पवन शर्मा, जगपाल चौहान, बलवंत सिंह, गुरदीप, विकी, परमजीत सिंह, आसिफ अली, नदीम खान, रुस्तम, प्रदीप चौधरी, मनीष चौधरी, कुलविंदर सिंह, नितेश चौधरी, प्रीतम कुमार, अधील अली, जावेद, यासिम अली, मनीष कुमार, अनिल कुमार, विजय कपूर, परमजीत सिंह मीत, नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, मदन सिंह, शाकिर अली, असलम खान, गुफरान अली, साहिल तोमर, हरीश चौहान, अजय तोमर, विकास कुमार, विनोद कुमार, सचिन, सतविंदर सिंह सत्ता आदि सैंकड़ों युवा मौजूद रहे।

(हिमाचल)

1- हिमाचल में अब तक हुए चार सर्वे में भाजपा की सरकार: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में अब तक चार सर्वे हो चुके हैं। चारों सर्वे में भाजपा की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस बार ताज नहीं, रिवाज बदल रहा है। इसकी झलक जनता भाजपा की रैलियों में दे रही है। मुख्यमंत्री रविवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के दैहण मेला ग्राउंड में प्रगतिशील हिमाचल लाभार्थी कार्यक्रम के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनावों के

समय में भी लोग उत्साह व जोश के साथ भाजपा की रैलियों में आ रहे हैं। अन्यथा, लोग चुनाव के समय आना कम कर देते हैं। उन्होंने कहा कि करीब पांच साल के कार्यकाल में दो साल कोरोना में चले गए। तीन साल ही उन्हें काम करने का मौका मिला है। इन तीन सालों में उनकी सरकार में जो काम किए गए हैं, उसके बलबूते पर ही जनता आज भाजपा के साथ है। उन्होंने कहा कि उन्हेें इस बात की खुशी है कि कोविड में हिमाचल दोनों डोज लगाने में पहले नंबर पर रहा।

2- ओपीएस को लेकर गंभीरता से हो रहा विचार: सीएम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हटाई गई। अगर उन्होंने ओपीएस बहाल करनी थी तो सत्ता में रहते वक्त क्यों नहीं की। मौजूदा सरकार ओपीएस को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी बल्क ड्रग पार्क को अपनी योजना बता रहे हैं। यदि ऐसा था तो उस पर काम करते और योजना को आगे बढ़ाते। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने चुनाव से पहले नए स्वास्थ्य व शिक्षण संस्थान खोलने व अपग्रेड करने का ही काम किया है, लेकिन यह विकास मॉडल नहीं हो सकता है। विपक्षी आज भी दिवंगत वीरभद्र सिंह के नाम पर वो

ट मांग रहे हैं, क्योंकि इनके पास ऐसा कोई भी नेता नहीं है, जिसके नाम पर पूरे प्रदेश में वोट मांग सके। हिमाचल के स्थापना के 75 वर्ष के कार्यक्रम पर कांग्रेस के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को व्यावहारिक चीजें सोचनी चाहिए। कांग्रेस बता दें कि कब और कहां बारिश होनी है, उसी प्रकार इंतजाम करवाए जाएंगे। भाजपा में टिकट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद यह प्रक्रिया तेजी से पूरी कर ली जाएगी। चुनाव में विकास का मुद्दा रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को आम आदमी पार्टी की नकल करने की जरूरत नहीं है। उनका मॉडल भाजपा से मेल नहीं खाता है।

3- सुलह में 148.68 करोड़ रुपये के लोकार्पण एवं शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद हिमाचल प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास कर समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित किया है। आज कांगड़ा जिला के सुलह विधानसभा क्षेत्र के दैहण मैदान में आयोजित ‘लाभार्थी संवाद’ कार्यक्रम के दौरान विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच वर्षों के दौरान रिकॉर्ड विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के आधार पर प्रदेश सरकार दोबारा सत्ता में आएगी। जय राम ठाकुर ने ऊना जिला के लिए 1200 करोड़ रुपये के बल्क ड्रग फार्मा पार्क को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और प्रदेश की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के रूप में प्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक पहल की थी। इससे हिमाचल प्रदेश निवेशकों के हब के रूप में विकसित हुआ है। यह ग्लोबल इन्वेस्टर मीट राज्य में अभी तक लगभग 96,721 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने में सफल रही है। पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 13,488 करोड़ रुपए और दूसरी दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 28,197 करोड़ रुपए के निवेश पर हस्ताक्षर हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व और केंद्र सरकार की उदार सहायता के कारण हिमाचल प्रदेश तेजी से प्रगति और समृद्धि के पथ पर अग्रसर हो रहा है। नालागढ़ में 349 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से मेडिकल डिवाइस

पार्क स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पार्क से 10 हजार से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने भट्टू में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, पशु औषधालय सनहूं और ननाओं को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने, राजकीय उच्च पाठशाला  बैरघट्टा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुढ़वा में वाणिज्य की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की। लोगों की विद्युत बोर्ड का वृत कार्यालय और सब जज कोर्ट खोलने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए औपचारिकताओं को पूरा कर व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार की जाएगी और यदि संभव हुआ तो विद्युत बोर्ड का वृत कार्यालय और न्यायालय खोलने पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने भवारना में जल शक्ति विभाग का नया वृत कार्यालय और लोक निर्माण विभाग तथा विद्युत बोर्ड के मंडल कार्यालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से सुलह विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। 
वहीं, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में 55.03 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास किए। इनमें 2.54 करोड़ रुपये का सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कार्यालय भवन तथा आवास, 5.58 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय सुन्दरनगर में यांत्रिक विभाग के भवन और चतरोखड़ी चौक पर 1.10 करोड़ रुपये से निर्मित पैदल पुल का लोकार्पण तथा 10.52 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना

बंथल, 1.79 करोड़ रुपये की बाड़ी खड्ड नाटन के स्रोत का सुदृढ़ीकरण, 1.5 करोड़ रुपये की अलसेड खड्ड के स्रोत सुदृढ़ीकरण तथा 30 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय स्नातक महाविद्यालय डैहर के भवन का शिलान्यास शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सुन्दरनगर के जवाहर पार्क में आयोजित लाभार्थी संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने पौड़ा कोठी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, गांव बजीहन तथा शेगल में पशु औषधालय खोलने, पशु औषधालय आड़ागोई को पशु चिकित्सालय का दर्जा देने, ग्राम पंचायत खिलड़ा के धारंडा में पटवार वृत्त खोलने, निहरी पुलिस चौकी को स्तरोन्नत कर पुलिस थाना बनाने, निहरी महाविद्यालय का नाम स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मलोह का नाम शहीद दीना नाथ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मलोह करने की घोषणा की।

4- आश्रय शर्मा ने युवा रोजगार यात्रा से किया किनारा, विक्रमादित्य पर साधा निशाना।

हिमाचल प्रदेश के मंडी के भाजपा विधायक अनिल शर्मा की कांग्रेस में घर वापसी की अटकलों के बीच उनके बेटे एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा ने युवा रोजगार यात्रा से किनारा कर लिया है। सोमवार को मंडी के करसोग में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह रोजगार यात्रा का आगाज करने वाले थे। लेकिन इससे एक दिन पहले रविवार को आश्रय ने शिमला के नेताओं का मंडी में हस्तक्षेप करने का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। आश्रय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रोजगार यात्रा की कैंपेन कमेटी की सदस्यता से इस्तीफा भेजा है। इसमें उन्होंने विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने लिखा है कि शिमला के नेताओं का हस्तक्षेप मंडी में बढ़ता जा रहा है। करसोग समेत जिले में हो रही युवा रोजगार यात्रा के लिए मुझसे किसी तरह की चर्चा नहीं की गई। अपनी मर्जी से कार्यक्रम रख दिए गए। करसोग में हो रही यात्रा को लेकर निमंत्रण तक नहीं दिया गया। अगर पार्टी सेवाएं नहीं लेना चाहती है तो पिछलग्गू बनकर क्या फायदा।

इसलिए मैंने रोजगार यात्रा की कैंपेन कमेटी से इस्तीफा दिया है। कांग्रेस प्रदेश भर में युवा बेरोजगार यात्रा निकाल रही है। मंडी जिला में यात्रा 17 अगस्त से शुरू होनी थी। आश्रय शर्मा व पार्टी के अन्य नेताओं ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली थी। विक्रमादित्य सिंह ने सिरमौर से आश्रय शर्मा को फोन कर यात्रा स्थगित करने का आग्रह किया था। विक्रमादित्य सिंह ने तर्क दिया था कि वह यात्रा के लिए सिरमौर जिला में व्यस्त हैं। यहां के बाद दोनों मंडी जिले में इकट्ठे यात्रा निकालेंगे। आश्रय शर्मा ने विक्रमादित्य सिंह के इस आग्रह को स्वीकार कर लिया था। अब विक्रमादित्य सिंह ने आश्रय शर्मा को विश्वास में लिए बिना 12 सितंबर से मंडी जिला में यात्रा शुरू करने का एलान कर दिया।  

5- हिमाचल प्रदेश में अब हाईकोर्ट के जज भी बन सकेंगे लोकायुक्त।

हिमाचल प्रदेश में अब हाईकोर्ट के जज भी लोकायुक्त बन सकते हैं। अभी तक लोकायुक्त के लिए केवल हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश या सुप्रीम कोर्ट के जज ही लोकायुक्त बन सकते थे। पिछले कुछ समय से राज्य में लोकायुक्त का पद खाली चल रहा है। राज्य सरकार ने हिमाचल लोकायुक्त विधेयक में संशोधन

करने के बाद प्रस्ताव राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा था। संशोधन विधेयक पर राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद अब हिमाचल में लोकायुक्त के पद पर तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। अब प्रदेश में हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त जज को भी लोकायुक्त नियुक्त किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में लोकायुक्त का पद वर्ष 2017 से रिक्त पड़ा है। लोकायुक्त के रूप में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एलएस पांटा के बाद से इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। राज्य में अभी तक सिर्फ दो लोकायुक्त ही अपनी सेवाएं दे सके हैं।

6- एएसपी नरवीर राठौर ने साइबर सुरक्षा पर दी जानकारी।

सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में वर्धमान कंपनी के ऑरो टेक्सटाइल में साइबर सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमे विशेष वक्ता के रूप में साइबर सेल शिमला के एडिश्नल एसपी नरवीर सिंह राठौर ने शिरकत की। शिविर में 5 हजार से अधिक कर्मचारियों ने भाग लेकर अहम जानकारी हासिल की। शिविर में एएसपी राठौर ने साइबर सुरक्षा क्या है? इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईटी क्षेत्र हमारे दैनिक जीवन का व्यापक अंग बन गया है। हम ज़्यादातर वर्तमान में समस्त डाटा को कम्प्युटर में सेव करके रखते

है। साइबर सुरक्षा एक प्रकार से कम्प्युटर की सुरक्षा है इस लिए हम कह सकते है की साइबर सुरक्षा “कम्प्युटर सुरक्षा” है। साइबर सुरक्षा हमारे कम्प्युटर में हार्डवेयर/ सॉफ्टवेयर, कम्प्युटर में सेव हमारा कामकाज के डाटा आदि को सुरक्षा प्रदान करता है। इसके अलावा उन्होंने विस्तार से साइबर थ्रेट (Cyber Threats), सुरक्षित वैबसाइट की पहचान करना (Identifying secure websites), सिक्योर सील (Secure Seals), सुरक्षित ब्राउज़िंग (Secure Browsing), मेलिंग शिष्टाचार (Mailing Etiquettes) और आईटी के सामाजिक, कानूनी और नैतिक पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सही जानकारी ही हमे साइबर क्रिमिनल से बचा सकती है। 

7- कार दुर्घटना में पांच दोस्तों की दुखद मौत।

हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय ऊना के साथ लगते कुठारकलां के समीप शनिवार रात 11:30 बजे एक कार बिजली के खंभे से टकराकर खेत में जा गिरी, जिससे कार में सवार पांच दोस्तों की मौत हो गई। इनमें दो युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन को स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान राजन जसवाल (30) पुत्र कुलदीप जसवाल और अमन (35) पुत्र नंद लाल दोनों निवासी सलोह तहसील हरोली,

ऊना, विशाल चौधरी (36) पुत्र बलदेव सिंह निवासी मजारा डाकघर सनोली तहसील ऊना, अनूप सिंह (27) पुत्र जनक राज निवासी झलेड़ा, ऊना और सिमरन जीत सिंह (27) पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल जिला रूपनगर पंजाब के रूप में हुई है। राजन और अमन की मौके पर ही मौत हो गई थी। कार अनूप की थी और वही उसे चला रहा था। उधर, डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि कार ऊना से संतोषगढ़ की तरफ जा रही थी। इस बीच तेज रफ्तार में कार बिजली के खंभे से जा टकराई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी सवार कहां जा रहे थे। हालांकि यह सामने आ रहा है कि सभी दोस्तों ने इकट्ठे होकर एक-दूसरे से मिलने की योजना बनाई और पार्टी करने की तैयारी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-