मौसम अपडेट- अभी राहत नही देगा अंबर ddnewsportal.com

मौसम अपडेट- अभी राहत नही देगा अंबर ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

मौसम अपडेट- अभी राहत नही देगा अंबर 

अगले इतने दिन तक फिर खराब बना रहेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी की संभावना 

हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी भी राहत देने के मूड़ में नही है। प्रदेश को शीतलहर से निजात नहीं मिलने वाली। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। 3 मार्च तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 28 फरवरी यानि आज सोमवार और 1 मार्च मंगलवार को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा जबकि शेष भागों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। वहीं 2 व 3 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम

खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी व मध्यम में बारिश तथा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होगी। उधर, बीते दिन बारिश और बर्फबारी के कारण अवरुद्ध सड़कें मौसम खुलने के बावजूद बहाल नहीं हो पाई हैं। रविवार को प्रदेश में 257 सड़कें और 160 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद रहे। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 145 सड़कें अवरुद्ध रहीं। वहीं कुल्लू में 40, चम्बा व शिमला 26-26, मंडी 17 और किन्नौर में 2 सड़कें बंद हैं। शिमला जिले में 130 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप्प रहे। इसी तरह कुल्लू जिले में 26, चम्बा में 2 और किन्नौर व लाहौल-स्पीति में 1-1 ट्रांसफार्मर बंद हैं। और अब फिर अंबर कड़े तेवर दिखाने को तैयार है।