हिमाचल: टिकट को सर्वे....... 28 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल: टिकट को सर्वे.......  28 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

हिमाचल: टिकट को सर्वे.......

28 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

हिमाचल में ट्रेड यूनियनों का हल्ला...
गोवा के सीएम को जयराम की बधाई...
CS की कार पर बवाल... 
हिमाचल में सिर्फ पहाड़ी टोपी... 
स्कूलों मे छुट्टियों पर संशय...
AAP के अढ़ाई लाख मैबर... 
प्रियंका पंहुची शिमला... 
सपनों के घर को मंहगाई का ग्रहण...
डबल इंजन फेल: हर्षवर्धन...
आवासहीन को 723 मकान: सुखराम... 
कांग्रेस को खोखला करने वाले...
पांवटा साहिब: एक दानी ऐसा भी...

सिरमौर में आज भी 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 


आज की तस्वीर 

स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा के भंगानी मे जागरूक किये किसान।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के गिरिपार के भगाणी ग्राम पंचायत में निकटतम पांच पंचायतों के किसानो के लिए कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को आने वाली रबी फसल खरीद व ई -नाम के बारे में जानकारी सचिव कृषि उपज मण्डी समिति ने दी। इस शिविर में डा० सौरभ शर्मा विशेषयज्ञ कृषि विज्ञानं केंद्र धौलाकुआं ने किसानो को अपनी गेंहू फसल उपज बेचने में व इससे सम्बंधित

समस्त क्रियाओ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो। इस जागरूकता शिविर में स्थानीय पंचायतों क्रमश: भंगणी, गोजर, सिंघपुरा, डोबरी सालवाला व मानपुर देवड़ा आदि के 112 किसान ने भाग लिया। इस शिविर के कृषि विभाग के मनजीत सिंह कृषि प्रसार अधिकारी ने भी कृषि विभाग की  योजनाओं की जानकारी दी। कृषि उपज मण्डी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि ऐसे शिविर को आयोजित करने का उद्देश्य किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी मुहैया करवाना है ताकि वह अपनी फसल से अच्छे दाम हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों मे इस तरह के किसान जागरूकता शिविर जिला के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे। 

2- शिलाई के मयंक सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के प्रधान।

चंडीगढ़: शिलाई के मयंक शर्मा को सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ का नया प्रधान बनाया गया है। रविवार को एसोसिएशन की मासिक बैठक हुई। इस बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं वर्ष 2021- 22 की टीम को उनके सफल कार्यकाल को सभी कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी गई। बैठक के बाद सर्व सम्मति से अगले एक वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रधान मयंक शर्मा (शिलाई) तथा महामंत्री राजेश शर्मा (पच्छाद) को बनाया गया। महिला विंग इंचार्ज अधिवक्ता नेहा तोमर (पांवटा साहिब) को चुना गया। यूथ विंग की कमान जतिन ठाकुर (शिलाई) को दी गई। इसी तरह सलाहकार राजेंद्र शर्मा (शिलाई) और इकबाल सहोता (नाहन) को बनाया गया। संरक्षक फकीर चंद चौहान (शिलाई) और अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान (शिलाई) को बनाया गया। केडी चौहान (रेणुका जी), रमेश देसाई (शिलाई) और अनिल चौहान (पावटा साहिब) को उप प्रधान तथा दलीप शर्मा (शिलाई), महेंद्र चौहान (शिलाई) और आयुष चौहान (नाहन) को सचिव की कमान दी गई। कोषाध्यक्ष सतपाल चौहान (नाहन) को बनाया। इसी प्रकार मीडिया इंचार्ज अनिल शर्मा (पांवटा साहिब), वीरेंद्र तोमर (रेणुका जी) और पत्रकार दलीप

सिंगटा (शिलाई) को बनाया गया। लीगल एडवाइजर - नीतीश कपूर (शिलाई), स्पोर्ट्स इंचार्ज केशव ठाकुर (शिलाई), पीजीआई सेवा प्रमुख जयप्रकाश (शिलाई) को चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों में रविंद्र चौहान, सोमबीर चौहान और विजय ठाकुर को शामिल किया गया। 
सभी कार्यकर्ताओं ने नवगठित 24 सदस्यों की टीम को शुभकामनाएं दी एवं सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को भरोसा दिलाया कि वह सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के मूल उद्देश्य पर हमेशा ही काम करेंगे और ट्राइसिटी में रहने वाले सिरमौर के लोगों के मध्य में रहकर उनके बीच संवाद एवं संपर्क रखेंगे एवं एक दूसरे के सुख दुख में हमेशा काम आएंगे और एक दूसरे को आगे बढ़ाएंगे और साथ ही साथ अपने सिरमौर को विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाई पर ले जाने में अपना योगदान देंगे। 

3- कांग्रेस को खोखला करने वाले निकल लिये अच्छा है: प्रदीप

पांवटा साहिब युकां की कार्यकारिणी के आम आदमी के पार्टी में शामिल होने के दावे पर पांवटा साहिब युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का बयान आया है। युकां पांवटा साहिब के उपाध्यक्ष मोहब्बत अली और भंगानी जोन प्रभारी प्रदीप चौहान ने कहा कि युवा कांग्रेस पांवटा साहिब मे सशक्त है और पार्टी के लिए काम कर रही है। ये जो आप मे गये हैं ये वो लोग है जिन्होंने पार्टी मे रहते हुए भी कभी भी पार्टी हित के काम नही किये। अच्छा हुआ कि कांग्रेस को खोखला करने वाले खुद ही निकल लिए। इन्होंने कहा कि कुछ लोग बाहर से आकर यहां का माहौल खराब कर रहे हैं। ये वो लोग है जिन्होंने कांग्रेस के समय मे खूब मजे लिये और पांवटा के युवाओं को बहकाया। ऐसे समय मे जो अपने निजी स्वार्थ के लिए मां समान पार्टी को छोड़ सकते है वो आप के

कितने होंगे ये खुद ही पता चल जाता है।  प्रदीप चौहान ने कहा कि पांवटा साहिब का युवा समझदार है और वो इस प्रकार से पार्टी छोड़कर नही जाएगा। पूरी कार्यकारिणी मिलने की ये लोग मीडिया को भी झूठी खबरें देकर गुमराह कर रहे हैं। भंगानी जोन अध्य्क्ष प्रदीप चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा कि ये जो अति महत्वकांक्षी लोग पार्टी छोड़ कर जा रहे है ये वही लोग है जिन्होंने न तो कभी ब्लॉक मीटिंग्स में हिस्सा लिया और हमेशा से सिर्फ व्यक्ति विशेष के लिये काम किया व पार्टी को गुमराह व कमजोर करने का काम किया। इससे साफ जाहिर होता है ये लोग संगठन से नहीं जुड़े बल्कि व्यक्ति विशेष से जुड़े है। अपना पर्सनल मोटिव आगे रखकर पार्टी को कमजोर करते थे। ये वही लोग है जो कहते थे कांग्रेस पार्टी हमारी मां है। ये लोग कांग्रेस पार्टी के नही हुए तो किसी ओर के क्या होंगे।

4- महंगाई काबू करने में पूरी तरह फेल डबल इंजन की सरकार: हर्ष वर्धन 

विधानसभा चुनावी साल में राजनैतिक दलों की सक्रियता बढ़ने लगी है। आम आदमी पार्टी में ज़्यादातर कांग्रेस के लोगों के जाने के बाद से कांग्रेस पार्टी और अधिक सक्रिय हो गई है। पार्टी ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी मे जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार सतौन में शिलाई के विधायक व कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन चौहान ने जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखे शब्दों के बाण चलाते हुए कहा कि जुमलेबाजी के सिवाए केंद्र सरकार ने कुछ नही दिया। हिमाचल सरकार कर्जे के नीचे डूब चुकी है। समय से न वेतन न भत्ते, सिर्फ  सरकारी कर्मचारियों को  प्रताड़ना मिली है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ बेरोजगारों को सालाना रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन चार सालों में दो लाख नौकरी भी केंद्र सरकार नही दे पाई है। उल्टा लोगों की नोकरी छीनी गई। महंगाई चरम सीमा पर है, पेट्रोल डीजल दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है। जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी तो मोदी सरकार के मंत्री सड़क पर उतरकर धरना देते थे। जबकि कांग्रेस सरकार में सब चीजों के दाम सही थे। कच्चा तेल की कीमत

140 प्रति बैरल था तो पेट्रोल 70 रुपये बिक रहा था जबकि अभी कच्चे तेल की कीमत 90 से 100 रुपये प्रति बैरल आ रहा है फिर भी तेल की कीमत 90 रुपये से ऊपर है। मोदी सरकार सीधा फायदा अम्बानी, अडानी जैसे उद्योगपतियों को पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस के समय जो बीजेपी के नेता सड़को पर उतरते थे, आज कहाँ सो रहे है। उन्हें क्या सांप सूंघ गया है। उन्होंने राज्य की जयराम सरकार पर भी निशाना साधा कहा कि जय राम सरकार को बने 5 साल होने वाले है परन्तु घोषणा के अलावा जमीन पर कुछ नही हुआ। शिमला प्रदेश की राजधानी है ट्राफिक व्यवस्था व अन्य काम तो छोड़ो  शिमला में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। जनता  पानी के बिना बेहाल है। नोट बंदी के समय जिस तरह लाइनों में लोग खड़े हुए थे उसी प्रकार शिमला में लोग पानी के लिए लाइनों में खड़े है। हमारे मुख्यमंत्री या दिल्ली चले जाते है या किसी स्वागत समारोह में व्यस्त रहते है। इनको जनता की क्या पड़ी है। सरकार में बढ़ती मंहगाई के कारण आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।

5- सिरमौर में स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत 723 मकान स्वीकृत: सुख राम

सिरमौर जिला में स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के आवासहीन लोगों के लिए 723 मकान स्वीकृत किये गये हैं तथा इसके पश्चात जिला में अनुसूचित जाति वर्ग के किसी भी व्यक्ति का आवेदन शेष नहीं है। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री एवं अध्यक्ष जिला कल्याण समिति सिरमौर सुखराम चौधरी ने आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब व्यक्ति के कल्याण के लिए कार्य कर रही है और इसी दिशा में पेंशन के लिए आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष किया गया है तथा आय सीमा को 35000 रुपए से बढ़ाकर 50000 रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी गरीबों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए उनकी मदद करें। उन्होंने बताया कि चालू वित वर्ष के दौरान अनुवर्ती कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिला में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 10 लाख 42 हजार रुपये व्यय कर 578 लाभार्थियों व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 56 हजार व्यय कर 31 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में चालू वित वर्ष के दौरान अब तक 6683 नवीन प्रार्थीयों के प़क्ष में सामाजिक सुरक्षा पैंशन स्वीकृत की गई

है जिसमें वृद्वावस्था पैंशन योजना में 4991, विधवा पैंशन योजना में 953, दिव्यांग राहत भत्ता योजना में 326, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पैंशन योजना में 326, राष्ट्रीय विधवा पैंशन योजना में 82 तथा राष्ट्रीय दिव्यांग राहत भत्ता योजना में 5 नये लाभार्थियो के हित में पैंशन की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे जिला में कुल पैंशन धारको की संख्या बढकर 43 हजार 728 हो गई है। इसके अतिरिक्त अंतरजातीय विवाह योजना के अंतर्गत 31 दंपतियों को  15 लाख 50 हजार रुपये की राशि व्यय की गई। उन्होंने बताया कि दिव्यांग विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत 3 लाख रुपये राशि की जारी कर 11 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। कंप्यूटर एप्लीकेशन योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, विधवा/एकल नारी वर्ग के 551 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैठक में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया तथा जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के मद क्रमवार प्रस्तुत किए।

6- जियोन लाईफ़ साईंसिज के एमडी सुरेश गर्ग ने काॅलेज को दिये पौने दो लाख रूपये।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय को जियोन लाईफ़ साईंसिज के एमडी सुरेश गर्ग ने पौने दो लाख रूपये का अनुदान दिया है। इन पैसों से काॅलेज के जिम फ्लोरिंग का काम होगा। काॅलेज प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने महाविद्यालय परिवार की ओर से जियोन लाइफ साइंसेज द्वारा  3,32,500 रूपये की छात्रवृत्ति एवं जिम फ्लोर्रिंग के लिए 1,75,000 रूपये की अनुदान राशि के लिए आभार व्यक्त किया है। गौरतलब हो कि महाविद्यालय में 26 मार्च को जियोन लाईफ़ साईंसिज द्वारा 197 मेधावी विद्यार्थियों 3,32,500/- की छात्रवृत्ति आबंटित की गई। इसी दौरान एमडी ने महाविद्यालय के जिम के लिए रब्बर टाईल्स की फ्लोर्रिंग को भी 1,75,000 रूपये की अनुदान राशि प्रदान की थी। कंपनी के एमडी सुरेश गर्ग ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। छात्रवृत्ति के लिए दिसम्बर माह में विद्यार्थियों की एक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके

आधार पर छात्रों को अग्रिम शिक्षार्थी, मध्यम शिक्षार्थी और मंद शिक्षार्थी की श्रेणियों में बांटा गया था। एम० डी० सुरेश गर्ग ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन में सकारात्मक सो़च और आत्मविश्वास के साथ जीवन व्यतीत करने का आह्वान किया तथा अपने गुरु जनों तथा माता पिता का आदर करने के लिए प्रेरित किया जिससे जीवन की किसी भी बाधा पर विजय प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर उनके कर कमलों द्वारा जिम का उदघाटन भी किया गया जिसकी रब्बर टाईल्स की फ्लोर्रिंग के लिए कंपनी द्वारा उक्त राशि प्रदान की गयी थी। प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने कहा कि इसके अतिरिक्त सुरेश गर्ग ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार के पुनर्निर्माण के लिए सहयोग राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि इनके इस सहयोग से महाविद्यालय के विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और उनकी बहुआयामी प्रतिभा के विकास में सहायक होगा। महाविद्यालय व औद्योगिक सहभागिता से विद्यार्थी सामाजिक एवं उद्योगिक स्तर पर  लाभान्वित होंगे। 

7- शिलाई में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल। 

सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे मे दो युवकों की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया है। हादसा बीती देर शाम को पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर जामली-मीनस के नजदीक जलऊ मंदिर के समीप हुआ है। यहां एक ट्रैक्टर देर रात दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम एक ट्रैक्टर (RJ28RC3445) जामली से मीनस की तरफ जा रहा था कि अचानक जलऊ महाराज मंदिर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में लुढ़क गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य चलाया गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 2 युवकों को घायलावस्था में शिलाई

अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां उपचार के दौरान दूसरे युवक की भी मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद आगामी इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर किया गया। मृतकों की पहचान (26) मोनु गोरखपुर उत्तर-प्रदेश और (25) गौरव कुमार सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान (30) रमेश पुत्र रामवृक्ष गांव चित्तविश्राम रेतिकला (सोनभद्र) उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जो वर्तमान में देहरादून अस्पताल में उपचाराधीन बताया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में पैकेज चार का कार्य कर रही निजी कंपनी का था तथा दोनों मृतक युवक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर, जबकि घायल युवक बतौर चालक कार्यरत था। एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार सिंघा ने हादसे पर दुख जताते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को 10-10 हज़ार रुपए और घायल को पांच हज़ार रुपए की फौरी राहत जारी की जा रही है।
उधर, डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मृतक युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएगें। पुलिस मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। 


(हिमाचल)

1- गोवा पंहुचे मुख्यमंत्री ने डॉ. प्रमोद सावंत को पुनः मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज गोवा की राजधानी पणजी के नजदीक बम्बोलिम में आयोजित समारोह में डॉ. प्रमोद सावंत को दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री

नरेन्द्र मोदी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य प्रमुख नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। जय राम ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि डॉ. प्रमोद सावंत के सक्षम और दूरदर्शी नेतृत्व में गोवा प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। डॉ. प्रमोद सांवत के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व्यक्तिगत रूप से शामिल हुए।

2- हिमाचल: केंद्र की नीतियों के खिलाफ गरजी ट्रेड यूनियन।

हिमाचल प्रदेश में भी ट्रेड यूनियनो ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और राष्ट्रीय फेडरेशनों के आह्वान पर सीटू, इंटक, एटक, केंद्रीय कर्मचारियों की संयुक्त समन्वय समिति, बीमा, बैंक, बीएसएनएल, डाक कर्मियों, एजी ऑफिस सहित विभिन्न कार्य क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों व केंद्रीय कर्मचारियों ने सोमवार को हड़ताल की। हड़ताल को हिमाचल किसान सभा, जनवादी महिला समिति, दलित शोषण मुक्ति मंच, डीवाईएफआई व एसएफआई ने भी समर्थन दिया। सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील व्यवस्था प्रभावित रही। बैंकों में भी कामकाज प्रभावित हुआ। मंगलवार को भी ट्रेड यूनियनों की हड़ताल जारी रहेगी। शिमला, चंबा, तीसा, चुवाड़ी, धर्मशाला, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, मंडी, सरकाघाट, जोगिंद्रनगर, बालीचौकी, कुल्लू, आनी, सैंज, सोलन, दाड़लाघाट, नालागढ़, बद्दी, बरोटीवाला, परवाणू, नाहन, शिलाई, ठियोग, रामपुर, रोहड़ू, कुमारसैन, निरमंड व टापरी में मजदूरों ने प्रदर्शन किया। सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, महासचिव प्रेम गौतम, इंटक

प्रदेशाध्यक्ष हरदीप सिंह बावा, महासचिव सीताराम सैनी, एटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज, महासचिव देवकी नंदन, एनजेडआईईए प्रदेशाध्यक्ष सुभाष भट्ट, महासचिव प्रदीप मिन्हास, एचपीएमआरए प्रदेशाध्यक्ष हुक्म चंद शर्मा व महासचिव सेठ चंद शर्मा की अगुवाई में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन किए गए। मजदूर यूनियनों के नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों व औद्योगिक घरानों के हित में कार्य कर रही है। पिछले सौ सालों में बने 44 श्रम कानूनों को खत्म करके मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताएं अथवा लेबर कोड बनाना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। कोरोना काल का फायदा उठाते हुए केंद्र सरकार के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश जैसी कई राज्य सरकारों ने आम जनता, मजदूरों और किसानों के लिए आपदाकाल को पूंजीपतियों और कारपोरेट्स के लिए अवसर में तबदील कर दिया।

3- राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक: 2900 प्रस्तावों को स्वीकृति प्राप्त।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति(एसएलबीसी) की 163वीं बैठक सोमवार को संयोजक यूको बैंक की ओर से शिमला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निदेशक और सीईओ यूको बैंक सोमा शंकर प्रसाद और मुख्य सचिव हिमाचल सरकार राम सुभग सिंह ने की। सोमा शंकर प्रसाद ने बैंकों द्वारा प्रदेश के वित्तीय उत्थान में दिए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में वर्ष 2021-22 के लिए रखे गए 3000 ऋण प्रस्तावों के लक्ष्य के विपरीत 2900 प्रस्तावों को स्वीकृत करने

की उपलब्धि प्राप्त कर ली है। बैंकों ने आश्वासन दिया कि वे 31 मार्च से पहले इस अंतराल को पूरा कर लेंगे। इस उपलब्धि के लिए मुख्य सचिव एवं निदेशक उद्योग विभाग ने बैंकों के योगदान की सराहना की। वार्षिक ऋण योजना के तहत अभी तक बैंकों ने दिसंबर 2021 तक प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्यों का 94 फीसदी प्राप्त कर लिया है। बैंकों ने आश्वासन दिया कि मार्च 2022 के लिए निर्धारित लक्ष्य पूरे कर लिए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, डीजीएम एवं संयोजक यूको बैंक एसएस नेगी, उपमुख्य प्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक शिमला आतिश आनंत और महाप्रबंधक नाबार्ड बीआर प्रेमी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

4- हिमाचल में चली है सिर्फ पहाड़ी टोपी: अग्निहोत्री 

हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी टोपी ही चली है, इसका न कोई विकल्प था और न ही भविष्य में होगा। मुकेश अग्निहोत्री ने पंजाब में बड़ी जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी की प्रदेश में बढ़ी सक्रियता पर तंज कसा, प्रदेश की जनता परंपरागत तरीके से मतदान करेगी और पंजाब में जीती पार्टी की सरसराहट चंद दिनों में शांत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर आप में वे लोग जा रहे हैं, जो टिकट के लिए लाइन में लंबे समय से लगे थे, लेकिन उनकी बात नहीं बन पाई। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अब रिलेक्स करना चाहिए। आने वाला समय ऐसा ही है। जिस प्रकार चार साल सरकार चलाई गई, उसका नतीजा

होगा कि भाजपा को शासन से हटना होगा। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि भाजपा चार राज्यों में चुनाव जीती है। उन्हें यह भी याद रखना होगा कि वे प्रदेश में चार उपचुनाव हारे भी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में प्रदेश में शराब ठेके नीलाम तक नहीं हुए। इससे प्रदेश के खजाने को एक हजार करोड़ की चपत लगेगी। अगर तय समय में नीलामी होती तो प्रदेश को तीन हजार करोड़ की आय होती। नीलामी न होने से दो हजार करोड़ ही मिल पाए। हरोली विस क्षेत्र में ड्रग पार्क के निर्माण की अभी शुरुआत भी नहीं हुई और भाजपा सरकार 20 हजार नौकरियां देने का वादा कर रही है। गगरेट में बिना अनुमति कई किलोमीटर तक पेड़ काट दिए गए। प्रदेश में शराब सस्ती और सरसों का तेल महंगा हो चुका है। 

5- AAP विस चुनाव के टिकट को करवायेगी सर्वे: केसरी

आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा कि प्रदेश में इस साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी (आप) सर्वे कराने के बाद ही उम्मीदवारों को टिकट देगी। पार्टी का दावा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद सदस्यता अभियान ने तेजी पकड़ी है। अब तक ढाई लाख सदस्य जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी टिकट का आश्वासन देकर पार्टी से नहीं जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि छह अप्रैल को मंडी जिला में प्रस्तावित आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की रैली में प्रदेश के बड़े चेहरों को पार्टी

में शामिल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस-भाजपा से नाराज और टिकट की उम्मीद छोड़ चुके दोनों ही दलों के नेता आप का दामन थाम रहे हैं। कुछ और नेता आप में शामिल होने की तैयारी में हैं। अनूप केसरी के अनुसार जिला मंडी, कुल्लू, ऊना, शिमला में ज्यादातर युवाओं को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप यह कह चुके हैं कि आप का हिमाचल में जनाधार नहीं है। भाजपा के सदस्य आप में शामिल नहीं हो रहे हैं। पार्टी का सीधा मुकाबला कांग्रेस से होना है। कांग्रेस भी यही दावा कर रही है। 

6- आर्थिक बदहाली के बीच आई मुख्य सचिव की कार पर बवाल।

हिमाचल प्रदेश की आर्थिक बदहाली और खरबों की कर्जदारी के बावजूद मुख्य सचिव के लिए लगभग 45 लाख रुपये की कैमरी हाइब्रिड गाड़ी खरीदे जाने की खबर से बवाल मच गया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस मामले को पूर्व एचएएस अधिकारी बीआर कौंडल ने उठाया है। कौंडल ने आरोप लगाया है कि बजट पेश करने से कुछ दिन पहले ही इस गाड़ी को खरीदा गया। कौंडल पूर्व में मंडी जिला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक रह चुके हैं। उनकी कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी सत्येंद्र जैन से भी भेंट हुई है। यह हाइब्रिड गाड़ी कहने के लिए तो पेट्रोल और बैटरी दोनों से ही चलती है। इसे ईंधन की बचत के नाम पर लिया गया है, लेकिन असल बात यह है कि यह खूब पेट्रोल पी रही है। यानी यह कहने भर को ही इलेक्ट्रिक है। यह मैदानों में ही ईंधन की बचत कर सकती है, जहां एक्सीलेरेटर नाममात्र दबाया जाता है। पहाड़ी क्षेत्र में यह ईंधन की खूब खपत करती है। जयराम सरकार आमदनी कम और खर्चे ज्यादा करने पर पहले ही घिर चुकी है। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को बीआर कौंडल ने सरकार पर असंतुलित बजट पेश करने और अनावश्यक खर्च बढ़ाने के आरोप लगाते हुए उठाया है। वर्तमान मुख्य सचिव रामसुभग सिंह से पहले रहे मुख्य सचिव अनिल खाची के पास एक पुरानी कैमरी गाड़ी थी, जिसे पहले एक मंत्री ने लंबे समय तक इस्तेमाल किया था। मंत्री को नई गाड़ी दी गई। 
वहीं, मामले पर मुख्यमंत्री का कहना है कि मुख्य सचिव के पास जीएडी की गाड़ी रहती है। कैमरी गाड़ी है, लेकिन इसकी लागत कितनी है, इसका पता करके ही बता पाएंगे।

7- ग्रीष्मकालीन स्कूलों मे चार दिन की छुट्टियों पर संशय। 

हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में एक से चार अप्रैल तक छुट्टियां देने को लेकर संशय बना हुआ है। हर वर्ष नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले स्कूलों में एक से चार अप्रैल तक छुट्टियां दी जाती रही हैं। इस बार एक अप्रैल को प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इसका प्रसारण सभी स्कूलों में किया जाना है। इसके अलावा बोर्ड कक्षाओं की अभी परीक्षाएं जारी हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने इस वर्ष एक से चार अप्रैल तक छुट्टियां नहीं देने की योजना बनाई है। एक-दो दिन के भीतर सरकार से चर्चा करने के बाद इसको लेकर स्थिति स्पष्ट होगी।

8- चुनावी थकान मिटाने प्रियंका गांधी पंहुची शिमला।

प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी थकान मिटाने के लिए अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ शिमला के छराबड़ा पहुंची हैं। प्रियंका वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार में खूब पसीना बहाया था। अब वह शिमला के पास छराबड़ा में ठंडी वादियों में अपने निजी आवास में

चुनावी थकान मिटाने के लिए पहुंची हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रियंका दो-तीन दिन बाद दिल्ली लौट जाएंगी। सोमवार को उन्होंने पार्टी के किसी भी नेता से कोई मुलाकात नहीं की। इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार के बाद भी प्रियंका थकान मिटाने के लिए छराबड़ा पहुंची थीं। फिर संजौली हेलीपैड से हेलिकॉप्टर के जरिये दिल्ली रवाना हो गई थीं। 

9- अब आशियाना बनाने के सपनों को लगा महंगाई का ग्रहण।

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना एक सुन्दर आशियाना हो। गरीब और सामान्य वर्ग का इंसान उम्र भर कड़ी मेहनत कर पाई पाई जोडता है ताकि बुढापा अपने घर मे सुकून से काट सके। लेकिन जब उन सपनों पर मंहगाई का ग्रहण लगे तो सपने पूरे होने मुश्किल हो जाते हैं। ऐसा ही हिमाचल प्रदेश में भी हो रहा है। हिमाचल प्रदेश में मकान बनाना बहुत महंगा हो गया है। यहां सरिया, सीमेंट, रेत-बजरी आदि के रेट एकाएक बढ़ गए हैं। दो महीने के भीतर सरिया के रेट प्रति क्विंटल 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं। राजधानी शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में सरिया के दाम जीएसटी जोड़कर 8,600 से लेकर 8,800 रुपये तक पहुंच गए हैं। सीमेंट के रेट भी बढ़कर 465 रुपये प्रति बैग तक हो गए हैं। यही हाल प्रदेश के अन्य हिस्सों के हैं। दुर्गम क्षेत्रों तक तो सरिया बहुत ही महंगा पहुंच रहा है। स्क्वेयर पाइप का दाम 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक पिछले दो महीने में सरिया के रेट ने करीब 2,000 रुपये की वृद्धि के साथ अपना रिकॉर्ड बनाया है। पिछले एक साल में करीब 2,400 से 2,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। दो साल में सरिया करीब 3,500 से 3,800 रुपये बढ़ चुका है। सीमेंट के रेट की भी यही स्थिति है। दो साल पहले जहां सीमेंट 410 रुपये प्रति बैग के हिसाब से मिल रहा था, वह अब करीब 465 रुपये पहुंच

चुका है। यानी यह 55 रुपये तक बढ़ चुका है। ये शिमला के रेट हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में यातायात की लागत के हिसाब से इसमें फर्क पड़ता है। बजरी का भी यही हाल है। शिमला में जो बजरी 28 रुपये प्रति वर्ग फुट तक मिलती थी, अब वह 35 रुपये तक पहुंच गई है। रेत भी महंगी हुई है। ऐसे में गरीब कैसे आशियाना बना पाएगा ये सोंचने वाली बात है। 
वहीं, हिमाचल सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान ने बताते हैं कि सरिया के रेट राष्ट्रीय स्तर पर बढ़े हैं। इसमें राज्य का नियंत्रण नहीं है। जहां तक सीमेंट की बात है तो तुलनात्मक प्रदेश में यह फिर भी कम बढ़ा है। इस संबंध में समय-समय पर हिमाचल प्रदेश की सीमेंट कंपनियों से बात की जाती है। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-