Paonta Shillai NH-707: एनएच पर सफर करना जानलेवा, हैवणा के पास लैंडस्लाइड से रोड़ बंद, तीन गाड़ियों पर गिरे पत्थर ddnewsportal.com
Paonta Shillai NH-707: एनएच पर सफर करना जानलेवा, हैवणा के पास लैंडस्लाइड से रोड़ बंद, तीन गाड़ियों पर गिरे पत्थर
पिछले तीन वर्ष से विशेषकर बरसात के मौसम में गिरिपार क्षेत्र की जनता के लिए जी का जंजाल बनता एनएच-707 इस बरसात भी जनता के लिए जोखिम भरा हो रहा है। आए दिन कहीं न कहीं लैंडस्लाइड होने से जहां घंटो एनएच बंद रहता है वहीं पहाड़ियों से अचानक पत्थर गिरने से वाहनों को नुकसान पंहुच रहा है। ऐसा ही गुरुवार को हैवणा के पास देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि हैवणा के पास लैंडस्लाइड होने से जहां यातायात अवरुद्ध हो गया, वहीं अचानक उपर की तरफ से पत्थर गिरने से तीन वा।नों को नुकसान हुआ। गनीमत रही कि वाहनों में बैठे लोगों को कोई चोट नही आई। ऐसी घटनाएं इस क्षेत्र में आजकल आम हो रही है, क्योंकि एनएच पर पहाड़ की कटिंग 90 डिग्री एंगल में की गई है। इसलिए उपर की तरफ से कभी भी पत्थर गिर रहे है। लोगों का कहना है कि यह जनता के लिए जोखिमपूर्ण है लेकिन स्थानीय नेता व
मंत्री इस दिशा में न तो कंपनी पर कोई एक्शन ले रहे और न ही प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई कर रहा है लोगों का कहना है कि आजकल बरसात के मौसम में शिलाई क्षेत्र और शिमला से आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ठोस प्रबंध किये जाएं, जगह जगह मशीनरी लगाई जाएं ताकि यदि रोड़ बंद हो तो उसे तुरंत खुलवाया जा सके।
उधर, इस बारे एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा ने बताया कि उन्हे सूचना मिली तो उन्होने कंपनी को यातायात बहाल करने के आदेश दिए। कंपनी की मशीनरी मौके पर रोड खोलने के काम में लग गई है। जल्द यातायात बहाल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान तीन वाहनों पर पत्थर गिरने की भी सूचना मिली जिससे वाहनों को आंशिक नुकसान हुआ है। हालांकि किसी सवार को कोई चोट नही आई है।