Paonta Sahib: भरली में शिक्षा-विभाग को 54 वर्ष बाद मिली जमीन, ठेकेदार ओमप्रकाश ने दान की 10 बिस्वा भूमि ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली में शिक्षा-विभाग को 54 वर्ष बाद मिली जमीन, ठेकेदार ओमप्रकाश ने दान की 10 बिस्वा भूमि ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली में शिक्षा-विभाग को 54 वर्ष बाद मिली जमीन, ठेकेदार ओमप्रकाश ने दान की 10 बिस्वा भूमि

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरली शिक्षा खण्ड खोडोवाला को आखिरकार जमीन मिल गई। लगभग 54 वर्ष बाद स्कूल को यह जमीन नसीब हुई है। जिसके लिए स्कूल प्रशासन और ग्रामीणों ने भूमि दान करने वाले स्थानीय निवासी व ठेकेदार ओम प्रकाश चौहान का आभार प्रकट किया है।


दरअसल भरली स्कूल की स्थापना 29 मई 1970 को हुई थी। लेकिन अभी तक पाठशाला/ विभाग के नाम कोई भी जमीन नहीं थी। जबकि यहां 5 कमरों का भवन बना है।
पाठशाला प्रबन्धन समिति पाठशाला प्रभारी नेतर सिंह चौहान, सह-प्रभारी श्याम सिंह चौहान तथा पंचायत प्रधान व समाजसेवी
सुदेश चौहान के प्रयासों से शिक्षा विभाग के नाम लगभग 54 वर्षो के उपरांत 10 बिस्वा भूमि हो गई है। जिसे समाजसेवी एवं ठेकेदार ओम प्रकाश चौहान पुत्र मधी राम ग्राम भरली के द्वारा दान किया गया। समस्त भरली ग्रामवासी व पाठशाला परिवार सदा उनका धन्यवादी रहेगा। भूमि की स्कूल के नाम रजिस्ट्री तहसीलदार ऋषभ शर्मा की मौजूदगी में हुई।