Paonta Sahib: काॅलेज में NSS का एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम, रौपे विभिन्न किस्म के 70 पौधे ddnewsportal.com

Paonta Sahib: काॅलेज में NSS का एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम, रौपे विभिन्न किस्म के 70 पौधे
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में एन.एस.एस. इकाई द्वारा पौधारोपण अभियान - "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया। महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई ने नगरपालिका परिषद पाँवटा साहिब के सहयोग से एक दिवसीय पौधारोपण अभियान का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम" विषय पर आधारित था, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और विद्यार्थियों व समाज को अपनी माताओं के सम्मान में पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने कॉलेज परिसर में पहला पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का उपहार देना चाहिए। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि प्रत्येक छात्र कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करे। इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारियों, डॉ. अरुण दफ्रैक और प्रो. प्रतिभा चौधरी ने महाविद्यालय के अध्यापकों, स्वयंसेवकों तथा नगरपालिका परिषद के सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान के दौरान महाविद्यालय परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में लगभग 70 पौधे लगाए गए। एन. एस. एस. अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि पौधारोपण केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे जीवन का हिस्सा बनाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की पहल न केवल जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में सहायक है, बल्कि यह धरती को हरा-भरा बनाने और जैव विविधता को सुरक्षित रखने में भी योगदान देती है।
कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों द्वारा यह संकल्प लेकर किया गया कि लगाए गए पौधों की देखभाल वे स्वयं करेंगे और आने वाले समय में भी पर्यावरण संरक्षण से जुड़े ऐसे प्रयासों में सक्रिय भाग लेंगे। यह अभियान सचमुच माँ को समर्पित एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के 72 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।