Paonta Sahib: रोटरी क्लब आयोजित करेगा RYLA टैलेंट हंट प्रोग्राम, 16 स्कूल के 120 विद्यार्थी लेंगे भाग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब आयोजित करेगा RYLA टैलेंट हंट प्रोग्राम, 16 स्कूल के 120 विद्यार्थी लेंगे भाग
रोटरी क्लब पाँवटा साहिब की बैठक फ़ीनिक्स होटल में हुई जिसकी अध्यक्षता अंशुल गोयल रोटरी अध्यक्ष ने की। बैठक में पिछले माह की कार्रवाई शांति स्वरूप गुप्ता महासचिव द्वारा पढ़कर सुनाई गई, जिस पर सभी ने सहमति प्रकट की। मीटिंग में
विभिन्न विषयों के बारे में चर्चा हुई। निर्णय हुआ कि रोटरी क्लब RYLA (Rotary Youth Leadership Award) यानी रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड टैलेंट हंट प्रोग्राम 24 अगस्त को स्कॉलर होम स्कूल में आयोजित करेगा, जिसमें 16 स्कूल के 120 विद्यार्थी भाग लेंगे। यह प्रोग्राम सवेरे 10:00 बजे से शुरू होगा और 4:00 बजे खत्म होगा। इसमें सांग और डांस कंपटीशन आदि होंगे। इसके मुख्य अतिथि टीना विर्क जिला रायला अध्यक्ष रहेंगे।
इसके अतिरिक्त सितंबर महीने में रोटरी द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप व स्कूलों में मेधावी विद्यार्थियों को 150 बैग्स वितरित किए जाएंगे। यह परियोजना रोटरी जिला 3080 के नन्हे दीपक पहल के अंतर्गत चलाई जा रही है, साथ ही स्कूलों में नशे को दूर करने के बारे में विद्यार्थियों बताया जाएगा। इस दौरान सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।