Paonta Sahib: वरिष्ठ नागरिक परिषद पहली अक्तूबर को मनाएगी वार्षिक दिवस, इनको मिला जन्मदिन पर उपहार... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: वरिष्ठ नागरिक परिषद पहली अक्तूबर को मनाएगी वार्षिक दिवस, इनको मिला जन्मदिन पर उपहार... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: वरिष्ठ नागरिक परिषद पहली अक्तूबर को मनाएगी वार्षिक दिवस, इनको मिला जन्मदिन पर उपहार... 

वरिष्ठ नागरिक परिषद पाँवटा साहिब की मासिक बैठक राजेंद्र शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सबसे पहले सोमनाथ शर्मा के स्वर्गवास होने पर उन्हें 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद महासचिव ने पिछले महीने की करवाई सभा में पढ़कर सुनाई जिसका सभा ने अनुमोदन किया।

इस माह में कुलवंत सिंह चौधरी, एन डी सरीन, राजेश कुमार सिंघल तथा संदीप शर्मा को उनके जन्मदिन का उपहार देकर सम्मानित किया गया। आज की सभा के जल पान का आयोजन चौधरी कुलवंत सिंह द्वारा किया गया।

पिछले 3 वर्षों की ऑडिटिंग बैलेंस शीट सभा के पटल पर रखी गई जिसका सदस्यों ने अनुमोदन किया। इस माह में अप्रैल 2024 से अब तक जो नए सदस्य बने उनके नाम भी पढ़ कर सुना गए। सभा में यह भी निर्णय लिया गया की अगले महा की मासिक सभा 7 सितंबर 2025 को दोपहर में 11:00 बजे आरंभ की जाए जिसमें पहली अक्तूबर को होने वाली वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने की रूपरेखा तैयार की जाए।

सभा में चौधरी कुलवंत सिंह ने सुझाव दिया कि शहर में बंदरों का आतंक बहुत अधिक बढ़ गया है। इस संबंध में प्रशासन तथा वन विभाग से समस्या के समाधान के लिए निवेदन किया जाए। सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 31 अगस्त से पहले वन महोत्सव मनाया जाए जिसके लिए वन विभाग से संपर्क स्थापित किया जाए। अंत में अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।