शिलाई: शिलाई कॉलेज में ऑक्शन क्विज, राजनीति शास्त्र विभाग अव्वल... ddnewsportal.com

शिलाई: शिलाई कॉलेज में ऑक्शन क्विज, राजनीति शास्त्र विभाग अव्वल... ddnewsportal.com

शिलाई: शिलाई कॉलेज में ऑक्शन क्विज, राजनीति शास्त्र विभाग अव्वल...

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई मे इतिहास विभाग द्वारा आज ऑक्शन क्विज का आयोजन किया गया। यह अपने आप में एक अनोखा प्रयोग था जिसमें अलग-अलग विभागों ने विद्यार्थियों को बोली लगाकर अपनी टीम के लिए चयनित किया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सबसे पहले लिखित परीक्षा ली गई थी। लिखित परीक्षा में  प्राप्त अंकों के आधार पर विद्यार्थियों का बेस प्राइज निर्धारित किया गया। प्रत्येक विभाग को अपनी टीम के लिए न्यूनतम चार विद्यार्थी और अधिकतम पांच विद्यार्थी चयनित करने थे और उन्हें विद्यार्थियों के इस चयन के लिए अधिकतम एक लाख रुपए (सांकेतिक) खर्च करना था। कोई भी विभाग किसी विद्यार्थी पर अधिकतम 70 हजार की बोली लगा सकता था। इस बोली के आधार पर 11 विभाग की 11 टीमें चयनित की गई। महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा विभागाध्यक्षों ने बड़ी उत्सुकता से बोलियां लगाई। अखिल और निकिता पर अधिकतम 70-70 हजार की बोली लगाई गई इन्हें क्रमशः गणित विभाग और इतिहास विभाग ने खरीदा। इन ग्यारह टीमों में से अंतिम चरण अर्थात टेबल क्विज के लिए चार टीमों का चयन किया गया।

द्वितीय चरण में सभी 11 टीमों से 15-15 प्रश्न पूछे गए। इस द्वितीय चरण में विभाग द्वारा चयनित सभी चार या पांच विद्यार्थी एक साथ भाग ले सकते थे जबकि अंतिम चरण में टेबल पर तीन विद्यार्थी बैठ सकते थे जिन्हें बीच में बदला भी जा सकता था। द्वितीय चरण में अधिक अंक प्राप्त करने वाली चार टीमों को अंतिम चरण के लिए चयनित किया गया। राजनीति शास्त्र विभाग, इतिहास विभाग, गणित विभाग और अंग्रेजी विभाग ने अंतिम चार में जगह बनाई जिसे टेबल क्विज का नाम दिया गया था। टेबल क्विज में कुल 12 राउंड थे जिसमें संगीत, साहित्य, सामान्य ज्ञान, ऑडियो-वीडियो इत्यादि से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक चरण के बाद दर्शकों के लिए भी प्रश्न थे और उत्तर देने वाले को पुरस्कार के तौर पर चॉकलेट दिया जा रहा था। सभी विभाग, प्राध्यापक और विद्यार्थी बहुत उत्सुकता के साथ इस आयोजन का लुत्फ उठा रहे थे। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजनीति शास्त्र विभाग ने प्रथम, अंग्रेजी विभाग ने द्वितीय और गणित विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में किया गया। मंच और इस प्रतियोगिता का संचालन प्रो. यशपाल शर्मा ने किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. आर. कश्यप ने इस अनोखे, रोमांचक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इतिहास विभाग को, प्रतियोगिता के विजेताओं और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण पैदा करने में योगदान देते हैं बल्कि विद्यार्थियों को इनमें सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी करते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और सभी विद्यार्थी इस प्रकार अंत तक डटे रहे जैसे की इस मनोरंजक और आकर्षक कार्यक्रम ने उन्हें बांध लिया हो।